Nojoto: Largest Storytelling Platform
krisha4226673719660
  • 92Stories
  • 488Followers
  • 2.8KLove
    0Views

krisha

Don't think too much ,just do what makes you happy😍😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

मौत तो एक दिन आनी ही है
दो दिन की ज़िंदगी पर हम नाज क्या करें... सफर की हद वहां तक रहे,
खुला आसमां जहाँ तक मिले

सफर की हद वहां तक रहे, खुला आसमां जहाँ तक मिले

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

ख़ूबसूरत यु तो लफ्ज़ कई बय़ा करते है तालुकात तेरे मेरे 

खूबसूरती ,तब नजर आये जब तू उसके बारे में कुछ कहे कुछ यु निभाई थी उसने अपनी  यारी
कि खुबसूरत लगने लगी दुनिया सारी
#खुबसूरत

कुछ यु निभाई थी उसने अपनी यारी कि खुबसूरत लगने लगी दुनिया सारी #खुबसूरत

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

छोड़ दो तुम ख्वाब आना
रातों को युहीं तबाह कर करके जाना यु हि यादों मै ना आया करो तुम
मेरे होठों पर मुस्कान और आँखों मे नमी देखकर लोग सवाल किया करते  है...🙂

यु हि यादों मै ना आया करो तुम मेरे होठों पर मुस्कान और आँखों मे नमी देखकर लोग सवाल किया करते है...🙂

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

मुसलसल इंतजामात नही करते
युहि आगाज नही करते
खो जाने का डर नहीं होता 
तो खुदा से भी फरियाद नही करते

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

ऐसी तलब सी लगी हैं ,ख़्वाहिशो की हर कहीं
 कुछ लम्हे युहि गुजार लु , ये अब गुनजाइस ही नहीं हैरान हु मै ऐ ज़िंदगी
तू मेरी होकर भी मेरी क्यों नहीं🤔

हैरान हु मै ऐ ज़िंदगी तू मेरी होकर भी मेरी क्यों नहीं🤔 #शायरी

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

सुनी  सुनाई बातो  पर यकीन क्या करे
तहजीबी- आबरू का गुणगान क्या करे
भर देती है रूह ,इबादत जब भी उसकी की
मतलबी इरादों से अब फरीयाद क्या करें
0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

घंमड न करना ज़िन्दगी मे
तकदीर बदलती रहती हैं
शीशा वही रहता हैं
तश्वीर बदलती रहती है

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

एक अरसे बाद नूर लोट आया था चेहरे पर उनके
पूछने पर पता चला, हाल ही कुछ ख़्हिशो से आजाद हुए हैं..☺

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

वो नजरिया ही था तेरा
जो तेरी नजाकत को बया करता था क्या फर्क पड़ता है कि हम कैसे है
जिसने जैसी सोच बना ली, उसके लिए वैसे है

क्या फर्क पड़ता है कि हम कैसे है जिसने जैसी सोच बना ली, उसके लिए वैसे है

0cb00ce8e8adff6e0aa0addb811932b6

krisha

सारी उम्र के सपने याद करते है
हर वक्त बीते हुए लम्हे याद करते हैं
युहि लिखकर चँद पंक्तियाँ उनके बारे मे
हम अपनी महफिल को गुलजार करते है #महफिल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile