Nojoto: Largest Storytelling Platform
ammitsharms4671
  • 29Stories
  • 164Followers
  • 534Love
    47Views

Ammit ShArMa

Love to write My opinion my thoughts

  • Popular
  • Latest
  • Video
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

मेहनत चिंटी चल री है
पथर घिस रहे है
रास्ते बन रहे है
मंजिल आ रही है
आप भी आ जाओ कुए का मिठा पानी पीने के लिए
क्योंकि रस्सी ने मेहनत सच्ची की है

©Ammit ShArMa #मेहनत
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

सूखे पतो जैसा मैं

सूखे पत्तों सा मैं
रोज बिखरता हु
रोज उखरता हु
सूखे पत्तों सा मैं
रोज दबता हु
रोज उठता हु
सूखे पत्तों सा मैं
पहचान छोरता हु
 काम जोरता हु
सूखे पत्तों सा मैं
पतझड देखता हु
नया समय देखता हु

©Ammit ShArMa #autumn
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

बेरोजगारी की माया में
ढूँढ रहा छाया में
पैसों के झंझाल में
घूम रहा संसार में
आँखों के सपनो में
ढूंढ रहा अपनो में
किताबों की दुनिया मैं
ढूँढ रहा कमियाँ मैं
ख्वाबो के झंझाल में
घूम रहा कंगाल मैं
हाथो की लकीरों में
घूम रहा फकीरों में
।। 
क्या ऐसा दिन आयेगा
ख्वाब भी सच हो जायेगा
समय बीत जायेगा
क्या ख्वाब अदुरा रह जायेगा?

©Ammit ShArMa #poor

9 Love

0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

बचपन की दौड़ में। 
मैं कान्हा बनना चाहता हु।। 
जवानी के शोर में। 
मैं कन्हिया बनना चाहता हु।। 
कर्म की होड़ में। 
मैं श्री कृष्ण बनना चाहता हु।। 
ज़िंदगी के अंतिम छोर में। 
मैं गीता सुनना चाहता हु।। 
मृत्यु के घनघोर में। 
मैं महाभारत लड़ना चाहता हु।। 
युद्ध के जोर में। 
मैं सुधर्सन्  चलाना चाहता हु।। 
कहानियों के अमर कोष में। 
मैं तुम्हे अपनाना चाहता हु।।

©Ammit ShArMa #DearKanha
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

bharat quotes   कथा भारत की सुनानी है
जिसमे अनेक कहानी है
हम उस भारत के वासी है
जिसमे लाखों सन्यासी है
बुध ने सिखाई शांति है
भगत ने बताई क्रांति है
सुभाष का गौरव है
पांडव और कौरव हैं
मदर की ममता है
हम में अभी समता है
अशोक जहां का सम्राट है
योध्दा सारे विराट है
महाभारत की लडी लडाई है
कथा रामायण की सुनाई है
भगवान यहाँ पे विष्णु है
भारत सही मैं सहिष्णु है
रविंद्र का राष्टृ गान है
प्यार से रह रहे मुसलमान है
पथर् बने भगवान है
सुन रहे है शैतान है
गांधी की बताई डोर है
यहाँ माखन चोर है
यही सबकी जुबान है
भारत मेरा महान है

©Ammit ShArMa

12 Love

0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

पंछी  हे पंछी ।   क्यों खोता है होसला
तेरा भी बनेगा घोसला
तुझे भी मिलेगा तिनका
देखेगा सूरज दिन का
तु भी खायेगा दाना
मत बना  बहाना
लग जा पूरी जोर से
बना घोसला भोर से 
आयेगी तूफानी बरसाते
जब तुम घोसला बनाते
यूँ ही नही बनेगा आशियाना
बदलना पड़ेगा नजराना
बैठ बड़े से डाल पे
अच्छी तरह सम्भाल के
लग जा पूरी इमान से
बनेगा तेरा घर भी सम्मान से

©Ammit ShArMa #पंछी
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

Sorry हम है अपनी गलतियों के गुलाम
हम है इंसान ना कोई भगवान
क्यों लोग रूठ जाते है
क्यों दुसरो को बतियाते है
खुद की गलती खुद ही मानु
मैं अपना कल और आज भी जानू
माना नही आता हम्हे समझाना
फिर भी लोगो को क्यों बताना
माना हो गयी गलती हमसे
नही करुगा दुबारा कसम से
अब मान भी जाओ यारा
देखो हु आज भी मैं प्यारा

©Ammit ShArMa #Sorry
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

ज़िंदगी हिसाब मांगती है
हर पल और हर कल  माँगती है
पर उमीदों के परो से आगे बढ़ना हैं
हर मुसीबत के उपर चढ़ना है
आयेगी आफत की राते
बीत जायेगी पुरानी बाते
सुन ज़िंदगी एक जमाना हमारा भी आयेगा
हिम्मत से भरा पुरा शेलाब आयेगा
देखती रह जायेगी मुश्किल तु
एक सुनहरा कल हमारा भी आयेगा

©Ammit ShArMa #chains
0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

सुनो उस भगत की कहानी
जिसे नसीब हुआ जल ना पानी
कायरता जिससे डरती थी
भारत की वो धरती थी
लडाई का वो जमाना था
वीर उसे कहलवाना था
पता तो उसे था मौत तो आनी है
पर लिखनी अमर कहानी है
गोरो को जिसने डरआया था
शहीद भगत सिंह वो कहलाया था

©Ammit ShArMa

13 Love

0d6733a1ed260f696f49cf4c0f6ad51b

Ammit ShArMa

क्यूँ डरे की ज़िंदगी में क्या होगा
कुछ नही होगा तो तजुरबा जरूर होगा

©Ammit ShArMa

27 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile