Nojoto: Largest Storytelling Platform
anishakhanmalik7481
  • 12Stories
  • 12Followers
  • 99Love
    479Views

Anisha Khan Malik

student

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

White ।।मेरी डायरी के पन्नों में अब,
तेरा नाम घटता जा रहा हैं 
तेरी यादों का साया अब 
मेरे ज़हन से हटता जा रहा हैं
तेरे मेरे बीच आई दूरी वो,
दूरी नही मजबूरी थी
अब तेरा हाथ मेरे हाथ से फिसलता
जा रहा है।।

©Anisha Khan Malik sad
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

दुनिया को जीना सिखाती थी,जो लड़की
आज वो खुद ही जीना भूल गई
दर्द छिपा के हंसने वाली,वो लड़की अब
मुस्कुराना भूल गई।।

©Anisha Khan Malik
  #mohabbat
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

।। तेरे साथ खुश रहने लगी हूं
जो किसी से ना कह पाऊं वो बात
तुझे कहने लगी हूं
आँख बंद कर के चल दू तेरे साथ 
भरोसा इतना करने लगीं हूं ।।

©Anisha Khan Malik
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

तेरी हर एक बात को सर झुका के 
माना था हमने 
तेरी हर एक इच्छा को
स्वीकारा था हमने 
और जो मेरे घरवाले भी ना बदल पाये
जिन आदतो को 
तेरी खुशी के लिये उनको भी 
दफनाया था हमने 
और तुम क्या ही समझ पाओगे 
मेरी मोहब्बत को
तेरे हर एक गुनाह को भूल समझ के
सीने से लगाया था हमने
और जाना तुम बात करते हो वफा की
तुम्हे गैरो के साथ देखकर भी 
अपनी ही आ़ंखो को झुठा बताया था हमने
अनिशा खान मलिक 😊😊

©Anisha Khan Malik
  #Tanhai
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

।। जुदाई का आलम मत पुछो साहब 
आँखों में नमी,होठों पे हंसी सायद
एक दूसरे को दिलसा दे रहे थे
वादे किए थे जो एक दूसरे को 
सायद उन्हे भूला रहे थे
आँखों में अश्क लिए दोनों
अपनी ‌अपनी राहो पे जा रहे थे
लगता है  सायद अपनी विरह 
की पीड़ छुपा रहे थे।।

©Anisha Khan Malik #Connection
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

।।जो भूल गए थे हमे,
उन्हें एक बार फिर हम याद आए हैं
लगता हैं ज़ख्म वो नया,
एक बार फिर लाए हैं
लगता हैं नया खिलौना नहीं मिला बाजार मे,
एक बार फिर
वो हमारे दिल से खेलने आए हैं।।

©Anisha Khan Malik पहला प्रेम 😊

पहला प्रेम 😊 #कविता

0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

#loveNote
0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

0d79496c7f1248ca45dbd951b74d029d

Anisha Khan Malik

।। काफी दिनों से हूं ख़ामोश
आज बोल जाऊ क्या
बहुत समझा लिया मुझे लोगों ने
आज अपने हालात भी 
समझाऊं क्या
बहुत सताती है तुम्हारी यादें
तुम कहो तो तुम्हें भूल जाऊं क्या
और तुमने कहा था मुमकिन नहीं
हैं तेरा मेरा सफ़र 
तुम कहो तों तुम्हे छोड़ जाऊ क्या ।।

©Anisha Khan Malik पहला प्रेम 

#morningcoffee

पहला प्रेम #morningcoffee #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile