Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1698432950
  • 20Stories
  • 21Followers
  • 149Love
    529Views

ठाकुर राजन सिंह

शायर तो नहीं कह सकता खुद को पर हाँ मैं लिखता बहुत अच्छा हूँ 😁😁😁

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह





कभी चिराग़ को परवाना इश्क़ कहता है
मेरी आंखों में भी आना  इश्क़ कहता है

वाइज़ नहीं समझता प्याले समझते हैं
मेरी प्यास को मयखाना इश्क़ कहता है

हंसना नहीं लिखा है तक़दीर ए दिल में
अश्क ही अश्क बहाना इश्क़ कहता है

वो जिसमे जीतने की कोई उम्मीद न हो
एक ऐसी हार को ज़माना इश्क़ कहता है

मुझ ही को देख के कहते हैं ज़माने वाले
कोई पागल कोई दीवाना इश्क़ कहता है

मैं इश्क़ को ही लिखता हूं ज़िंदगी राजन 
 मेरी ज़िंदगी को वैश्या खाना इश्क़ कहता है

: राजन सिंह ☺️☺️




...

©ठाकुर राजन सिंह 
  कभी चिराग़ को परवाना इश्क़ कहता है
मेरी आंखों में भी आना  इश्क़ कहता है

वाइज नहीं समझता प्याले समझते हैं
मेरी प्यास को मयखाना इश्क़ कहता है

हंसना नहीं लिखा है तक़दीर ए दिल में
अश्क ही अश्क बहाना इश्क़ कहता है

कभी चिराग़ को परवाना इश्क़ कहता है मेरी आंखों में भी आना इश्क़ कहता है वाइज नहीं समझता प्याले समझते हैं मेरी प्यास को मयखाना इश्क़ कहता है हंसना नहीं लिखा है तक़दीर ए दिल में अश्क ही अश्क बहाना इश्क़ कहता है #शायरी

0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

मौत के घाट ही तो उतारे जाएंगे
इश्क करने वाले तो सारे जाएंगे

मुझे छोड़ देगा वो दिल की तरह
और हम धड़कते हुए मारे जाएंगे

 : राजन सिंह ☺️☺️









....

©ठाकुर राजन सिंह 
  मौत के घाट ही तो उतारे जाएंगे
इश्क करने वाले तो सारे जाएंगे

मुझे छोड़ देगा वो दिल की तरह
और हम धड़कते हुए मारे जाएंगे

 : राजन सिंह ☺️☺️

मौत के घाट ही तो उतारे जाएंगे इश्क करने वाले तो सारे जाएंगे मुझे छोड़ देगा वो दिल की तरह और हम धड़कते हुए मारे जाएंगे : राजन सिंह ☺️☺️ #शायरी

0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

जिस रोज़ बादशाहो से   फ़कीर आशिक़ रूठेगा
पत्थर हाथों में होंगे और ये ताजमहल भी टूटेगा

जब कोई अपने इश्क में ही खुद को मरता पाएगा
चीख चीख कर रोएगा और रो रो कर पछताएगा
जब जब ये दीवाना पन अपनी हद से गुजरेगा
तब तब कोई दीवाना पागल इश्क़ में धोखा खाएगा

आंखो से निकलेगा लहू  बन  के  अंगारा  फूटेगा
पत्थर हाथों में होंगे और ये ताजमहल भी टूटेगा

जब  मोहब्बत अपना कोई पैगाम छोड़ के जाएगी
कोई बेवफ़ा किसी वफ़ा का कफ़न ओढ के जाएगी
कोई मुसाफ़िर जब राहें तुमसे बेहतर पा लेगा तो 
गाड़ी इश्क मोहब्बत कि दिल तोड़ फोड़ के जाएगी

ना चाहते हुए इश्क में जब साथ इश्क़ का छूटेगा
पत्थर हाथों में होंगे और ये ताजमहल भी टूटेगा

: राजन सिंह ☺️☺️

©ठाकुर राजन सिंह ताजमहल भी टूटेगा : राजन सिंह

ताजमहल भी टूटेगा : राजन सिंह #कविता

0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

सियासत इस तरह मुल्क को शमशान बनाती है
कभी हिन्दू बनाती है कभी मुस्लमान बनाती है

हुकूमत जब दिखाती है अपना असली रंग तो
ये गांव की भी बस्तियों को बयांबान बनाती है

वो लोग जो सावरकर को बाप मान के बैठ गए
उनकी बुद्जीली इस मिट्टी को बेजान बनाती है

अब तुम्हे ये कौन समझाए देश के अनपढ़ लोगों
मां तो अपने हर एक  बच्चे को इंसान बनाती है

तुम नफ़रत की तलवारों को धर के भी देखो ज़रा
मोहब्बत कैसे फ़िर  अपना  हिंदुस्तान बनाती है

: राजन सिंह 🥺🥺



....

©ठाकुर राजन सिंह
0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

जो चांद सितारे   मारे मारे रहते है
छू कर वो इन  को जुगनू करती है

जिन राहों में क़दम पड़ते है उसके
वो सारी गलियां भी खुशबू करती है

उन आंखों में मत देखो राजन सिंह
उसकी आंखे  काला जादू करती है

: राजन सिंह 😂🤣



..

©ठाकुर राजन सिंह
0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

आखरी सांस जब लेती है चिंगारी कोई
दिए  बुझने  के वक्त यूं फड़कते क्यूं है
खुद इश्क़ को नहीं मालूम ये सबब भी
कि  इश्क  करने वाले यूं तड़पते क्यूं हैं

कौन  देखता  है आंखो से निकला लहू
कौन  पूछता  है  यहां  हाल  दिल  का
तेरी  यादों  की चौखट  पे मेरी धकड़न
क्यूं  नहीं  रखती  है  ख्याल  दिल  का

मेरे  सीने में दहकती  है एक आग कोई
तेरी  सूरत  मेरी आंखो से जाती ही नहीं
चांद तारे मिल के सुनाते है कहानी मेरी
रात भी सो जाती है नींद आती ही नहीं

अपने  जिंदगी  अपने  ख़्वाब तबाह कर 
के जाने कितनी बार तुम्हे हसाया हैं मैंने
मुझे  अब तक मालूम नहीं ऐसा क्यों है
हर एक ज़ख्म  मोहब्बत से खाया है मैने

: राजन सिंह ❤️❤️

©ठाकुर राजन सिंह #Rose
0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

बनाकर देश को भंगी अख़बार गिराएंगे
ये लोग मोहब्ब्त की दीवार गिराएंगे

सबकी पेशानी पर लिख के मुसलमान
सीने में ये वतन के तलवार गिराएंगे

रोते हुए मंदिर और मस्जिद को देखिए
ये अश्क ए लहू तो सरकार गिराएंगे

अपने बच्चो को तुम इंसान बनाना
वरना ये एक दूसरे को मार गिराएंगे

फ़ैला रहा है बैठ के नफ़रत दिलों में वो
श्री राम जिसे तख्त से उतार गिराएंगे

अपने आप से मैं खूब वाक़िफ हूं राजन
हम अपने पे आएंगे तो दरबार गिराएंगे

- राजन सिंह ☺️☺️

©ठाकुर राजन सिंह
0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

❤️❤️❤️

❤️❤️❤️ #कविता

0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

❤️❤️❤️

#Smoothguitar

❤️❤️❤️ #Smoothguitar #कविता

0e2e8842810c20cd10ee7868da5ead0a

ठाकुर राजन सिंह

#HeartfeltMessage
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile