Nojoto: Largest Storytelling Platform
jannatpr6814
  • 31Stories
  • 271Followers
  • 371Love
    0Views

ankahe_alphaaj

My name is Piyush Ranjan. native Siwan ,Bihar. Being a Doctor I was always interested in shayaris & Poems. ,जो सोचता हूँ वो कागजो पर उतार देता हूँ। दिल की बात दिल मे ही रख लेता हूँ। अपने ही ख्वाबों में अकेला रहता हूँ। गलत न बोलता हूँ और न ही सुनता हूँ। बस अकेले ही चलता रहता हूँ।।।।।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

तेरे बातों में अक्सर मुझे प्यार दिखता है,
और तुम कहती हो मैं किसी और की हूँ।



©️@ankahe_alphaaj #love #oneside #ankahe_alphaaj #ankhe_alfaaj Sher-o-shayari मुसाफिर....  Ram G Ram G Ajay Tiwari Jyotirmay Sarma

#Love #oneside #ankahe_alphaaj #ankhe_alfaaj Sher-o-shayari मुसाफिर.... Ram G Ram G Ajay Tiwari Jyotirmay Sarma

0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

ऐसी आजादी और कहाँ
जो इन परिंदों में है। #शाम #ख्याल #परिंदा #आजाद #दिल 
#ankahe_alphaaj #ankhe_alfaaj
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

एक स्त्री की सोच

मैं अकेले ही अच्छी थी।
ना कोई बंदिश था ,
ना समाज का कोई बंदिश था।
मैं अकेले ही अच्छी थी।
वो घरों में चहचहाना,
मस्त आजाद पँछी बने रहना।
ना पैरों में बेड़िया थी,
ना सर पर शर्म की घूंघट थी।
मैं अकेले ही अच्छी थी। एक स्त्री की सोच

मैं अकेले ही अच्छी थी।
ना कोई बंदिश था ,
ना समाज का कोई बंदिश था।
मैं अकेले ही अच्छी थी।
वो घरों में चहचहाना,
मस्त आजाद पँछी बने रहना।

एक स्त्री की सोच मैं अकेले ही अच्छी थी। ना कोई बंदिश था , ना समाज का कोई बंदिश था। मैं अकेले ही अच्छी थी। वो घरों में चहचहाना, मस्त आजाद पँछी बने रहना। #विचार #सशक्तिकरण #स्त्रीशक्ति #स्त्रीएकवरदान

0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

कभी वक़्त मीले तो मेरा भी खबर ले लिया करो । 




@ankahe_alphaaj #instalove #loveit #lovely  #mylove #loveher #lovehim #loveyou #iloveyou #naturelove
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

सोचता हूँ कुछ कहूं पर बस सोच कर ही रह जाता हूँ।




@ankahe_alphaaj #soch #oneside #love #ishq #nojoto #ankahe_alphaaj
#ankhe_alfaaj
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

follow me on my instagram page

👉  @ankahe_alphaaj

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #nojoto #instagram #followme
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

Eid Mubarak ईद मुबारक

0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

#Lockdown 

ये कैसी हुक्म है जो जीने के लिए तो जरूरी है , 
पर जिये तो जिये कैसे इस भूखे पेट के साथ।

जब से ये बंदी का सिलसिला चालू हुआ है तब से ,
मानो कितनो कि ज़िन्दगी मे मातम सा छा गया है।
कितने तो ऐसे है जिनके पास खाने को नही  है ,
और तो और न रहने को छत तक नही है।

उन्हें कैसे रखोगे घरो में जिनको खोने को कुछ न है,
उन्हें कोरोना से क्या डर और बंदी का क्या ख़ौफ़ है।

घरो में बर्तन तो है पर राशन नही है, राशन है भी तो थोड़े बहुत ही है।
एक वक़्त खा कर तो एक वक़्त पानी ही पी कर जीवन काटने पर विवश है लोग।
करे तो क्या करे घर में रहे तो भूख मार देगी ,बाहर गए तो कोरोना  वायरस मार देगी।

कुछ तो पैदल ही चल दिए मिलो दुरु तय कर अपने घर को 
मजदूर करे भी तो क्या करे घर से दूर रहे तो कैसे रहे,
ना काम है अभी करने को और ना ही कोई सहारा।

कुछ तो बच्चों को अपने कंधो पर बैठा कर ही चल दिए ,
तो कुछ गाड़ियों के पीछे दौड़ते -दौड़ते ही चल दिए।
सोचा जाए तो सोच कर ही आंखों से आँसू आ जाये।

और कुछ तरसती निघाओं से ऐसे देखते है 
मानो पत्थर भी पिघल जाए इनको देख कर।
और जब कुछ इन्हें खाने को मिल जाता है ,
तो वही चेहरा नम आंखों से मुस्कुरा जाता है।

कैसे  रोज कमा कर पेट पालने वाला मजदूर काम करे ,
बाहर जाये तो  मौत का डर , घर में रहे तो भी मौत ।
जो भी मजदूर घर से दूर है उनको,
बस एक ही चिंता घर को कैसे जाये। #Lockdown_2 #lockdowndiary 
#covid19 #stayhome
0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

इन दिनों ......

खामोश सी हो गई है ज़िन्दगी इन  दिनों।
ना वो है और न उसकी बातें है इन  दिनों।
ना काम है करने को ना चैन है इन  दिनों।
ना दिखती है और ना मिलती है इन दिनों।
एक गजब सा बेकरारी है छाई इन  दिनों।
उनसे नाराजगी भी हुई तो हुई है इन दिनों।
एक  तरफ  दर्द का आलम है इन  दिनों।
तो इधर खामोशी का आलम है इन दिनों।
चारो तरफ मौत का आलम है इन दिनों।। in dino ...
#lockdown
#stay home

in dino ... #lockdown #Stay home

0f5108fb1e8da9327fefe2773268a6e0

ankahe_alphaaj

My Heart Cries after our Fight.
 I know that or my Heart.
 He himself Suffers Pain but he does not Say anything to Me, what will He Say to You.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile