Nojoto: Largest Storytelling Platform
princekaushal6013
  • 12Stories
  • 240Followers
  • 1.0KLove
    9.8KViews

Prince Kaushal

lekhakk

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White एक दिन पिया जाम तो खोने लगा मैं
अपने पुराने किए पापों को धोने लगा मैं
फिर याद आई मसलसल तुम्हारी
और बैठे ही बैठे जो रोने लगा मैं
तो रोते ही रोते दिखा इक असर सा
कि आखों से झरने सा पानी जो बरसा
तो वर्षों पुराना वो चेहरा दिखा फिर
निगाहों पे तारों का पहरा दिखा फिर
वो दूधिया सा बचपन और गाल गुलाबी
आंखों में डर था न खौफ जरा भी
तुम्हें देखा तो शक्कर भी तीखी लगी फिर
सितारों की रोशनी भी फीकी लगी फिर
छलकती हुई चाय सी चलती रही तुम 
मेरे ख्वाबों के चूल्हे पर उबलती रही तुम
अब उबलते उबलते जो भाप उठी फिर 
मेरे रूह की नस-नस तो कांप उठी फिर
तुझे देखा न परखा न समझा न जाना
मेरी आंखें तो यूं ही बदनाम हुई फिर
इस बदनामी के घूंट को पी लेते हैं फिर
अब उधेड़ के मन को जो सी लेते हैं फिर
तुम्हारी यादों के सहारे ही जी लेते हैं फिर

©Prince Kaushal #good_night
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White इक पुराने मर्ज की दवा सी लगती हो 
सांसे कम बची हैं तुम हवा सी लगती हो 
इस कदर लिपटो खींच कि धड़कन बन जाओ 
मेरे और मौत के बीच की अड़चन बन जाओ

©Prince Kaushal #Sad_Status
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White गाँव के किसी कोने में एक बूढ़े को अकेले खाँसते देखा है
हमने सपनों  को अक्सर टूटी खिड़कियों से ही झाँकते देखा है

©Prince Kaushal #City
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

अच्छा आज मेरे पैर उनके पैरों से टकरा गए थे 
मेरे घुटने तो कुछ देर के लिए शरमा गए थे 
फिर बैठे वो ठीक मेरे सामने आकर 
मेरी तो जैसे साँस ही अटक रही थीं 
बहुत हिम्मत करके नजरें घुमाईं उनकी तरफ
नागिन से लहराते बाल दो बालियाँ लटक गई थीँ 
वो अैरो गैरों को मुँह नहीं लगातीं तो उम्मीद तो कम ही है 
मगर आपको तो पता है कि हम तो हम ही हैं 
बढ़ेगी आगे कहानी तो सुनाएंगे आप सब को 
कभी मिलेंगी वो हमसे तो मिलवाएंगे आप सब को

©Prince Kaushal
  #girl kahani

#girl kahani #लव

0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White सदियों से हैं बंजर तुम आबाद करोगी सोचा था 
सुंदर आंखें सुंदर चेहरा सब नजरों का धोखा था

©Prince Kaushal
  #car
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White बुझा दे आग ऐसा पानी फेंक दे कोई 
मेरे सीने से निकाल कर जवानी फेंक दे कोई

©Prince Kaushal
  #love_shayari
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White हैं वो खूबसूरत इतनी चांद में भी आग लग जाए 
जो है उनके गालों पर काश मेरे चेहरे पर वो दाग लग जाए

©Prince Kaushal
  #Moon
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

चमके बिजली बरसे बादल कोई खिड़की पर इंतजार करे
भीगे बदन को गले से लगाकर कोई तीखी सी तकरार करे
दिखते हैं चेहरे हजारों कोई एक तो ये स्वीकार करे
नहीं चाहिए हमें जिस्म वाला कोई आँखों से ही प्यार करे

©Prince Kaushal
  #window
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

लिफाफों में बंद पुराने खत सा दिखता हूंँ
मेरे घर की टूटी हुई छत सा दिखता हूंँ
तुम हो नहीं मेरी फिर ना जाने ये गुरुर कैसा है 
मुझे नहीं पता मैं तुम्हें किस हक से लिखता हूंँ

©Prince Kaushal
  #boatclub
0fadf6535c1bb0ecb56e6004eb55a062

Prince Kaushal

White देखो प्रिय अब ज्यादा कुछ कहने की बात नहीं है 
तुम कैसे दोगी साथ हम तो खुद के ही साथ नहीं है
जब पूछेंगे दुनिया वाले कि तुमने इसे बिगाड़ा क्या
तुम हाथ उठाकर कह देना मेरा कोई हाथ नहीं है

©Prince Kaushal
  #Hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile