Nojoto: Largest Storytelling Platform
tusharrebari6280
  • 10Stories
  • 152Followers
  • 140Love
    5.2KViews

tushar rebari

jay hind 🇮🇳

  • Popular
  • Latest
  • Video
10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

साहब सपने समंदर  की लहरों की तरह होते हैं
कभी ऊंचे उठ साकार होते दिखते हैं 
तो कभी नीचे गिर टुटते दिखाई देते हैं
इस उठा पटक में जरूरत है तो सिर्फ
एक मजबूत हौसला रूपी तट की 
जिससे टकरा तमाम उफनती मुश्किलें
बिखर जाये और हम निखर जाये

©tushar rebari सपने 🥰
#sagarkinare

सपने 🥰 #sagarkinare

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

खोजू तुझे मैं, हाथों की लकीरों में
बन बैठा साथी मैं, लकीर का फकीर!!
थाम कर ये हाथ मेरा 
जोड़ देना उन लकीरों को 
जिनमे नाम हो तेरा–मेरा!!

©tushar rebari #soulmate  Manak desai Hiyan Kiran Chopda kavita ranjan indu singh Sudha Tripathi

#soulmate Manak desai Hiyan Kiran Chopda kavita ranjan indu singh Sudha Tripathi

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

😍❤️😍

😍❤️😍

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

भाई के लिए😍

भाई के लिए😍

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

वक़्त वह घोड़ा है साहब 
जो दौड़ता भी है और पटकता है!
इसलिए साथ चलना और 
कसकर पकड़ना सीख लो!!

©tushar rebari वक़्त वह घोड़ा है साहब..... 🙏😊

वक़्त वह घोड़ा है साहब..... 🙏😊 #Shayari

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

खुद को किये एक कमरे में बंद...🙏

इन तानो के शोर में भी में धीरज बांधे हुए बैठा हूं
        खुद को किये एक कमरे में बंद
   मै धरती के उन दो तारो को भूल बैठा हूं
           क्योंकि दो मे से एक तारा 
    खुद को जला दूसरे को रोशन करता है
         रोशन अपनों का नाम के करने

खुद को किये एक कमरे में बंद...🙏 इन तानो के शोर में भी में धीरज बांधे हुए बैठा हूं खुद को किये एक कमरे में बंद मै धरती के उन दो तारो को भूल बैठा हूं क्योंकि दो मे से एक तारा खुद को जला दूसरे को रोशन करता है रोशन अपनों का नाम के करने #poetryunplugged

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

गलती एक आईना है साहब
जो शक्ल तो नहीं दिखाती है
लेकिन अक्ल पर चोट मार 
कहती है कि तू वहां चूका है
इसलिए अभी तक रुका है

©tushar rebari गलती एक आईना है साहब 🙏😊

गलती एक आईना है साहब 🙏😊 #Shayari

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

साहब धैर्य और संयम पानी से सिखो ।
हमे तो जूते में पड़ा कंकर भी 
चलने से रोकता है ।।
लेकिन पानी को वर्षों लगते हैं ।
चट्टान काट राह बनाने में ।।

©tushar rebari साहब............🙏😊

साहब............🙏😊 #Shayari

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

रफ्ता रफ्ता ही चला कर ! 
मंजिल में थोड़ी देर ही सही !!
मत बन दुनिया की आंखो में !
बिन महल का बादशाह!!
तू मां 🤱 की आंखों का वो !
ठहरा हुआ तारा ही सही !!

©tushar rebari रफ्ता रफ्ता....🙏

#KEEPSMEGOING

रफ्ता रफ्ता....🙏 #KEEPSMEGOING #thought

10bf846e0e618e719876e4549278119f

tushar rebari

जब बेटी ब्याही जाती है आंगन तो क्या
फला ( घर के सामने की सड़क) भी रोता है ।
क्योंकि लाडो के सिवा उसको कौन पूछता है।।

नालायक तो यूहीं सरताज कहा जाता है ।                                          जब बापू भूल कम्बल खेत को चला
  तब लाडो ने ही तो सर ढका है।।
   (📢 बापू तेरी कम्बल रहगी)

नालायक तो यूहीं आंखों का तारा कहा जाता है।
होली और दीवाली पर सितारा बन 
   लाडो ही तो घर चमकाती है।।

वाकई में है पापा की परी ।
नाम में पहले ही परी जोड़ लिया
न जाने कब उड़ चली जाये।।
      🤵👰
सब कुछ यही छोड़ घर की 
चमक और रोनक ले जाती है ।
जब बेटी ब्याही जाती है.....।।

©tushar rebari जब बेटी ब्याही जाती है....🤵👰....।।

जब बेटी ब्याही जाती है....🤵👰....।। #poem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile