Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveenkumar3224
  • 59Stories
  • 322Followers
  • 645Love
    121Views

praveen kumar

बेरोजगार

  • Popular
  • Latest
  • Video
10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

कम्पनी से जुड़ने के लिए कमेन्ट करें, और लाखों कमाने का मौका पाएं

कम्पनी से जुड़ने के लिए कमेन्ट करें, और लाखों कमाने का मौका पाएं #विचार

10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

में भी खुद को समन्दर समझने लगूं तुम जो मिल जाओ मुझमें नदी की तरह 
चांद चहरे को सब शायरों ने कहा में भी केसे कहूं चांद में दाग है
दूध में थोड़ा सिंदूर मिल जाय तब तेरा चहरा उसी तरह बे दाग है 
धूप से रूप तेरा बचाऊंगा में सर पे रख लो मुझे ओढ़नी की तरह
मेरी आंखो का प्रस्ताव ठुकरा के तुम मुझसे यूं न मि लो अजनबी की तरह 
लड़खड़ाई हुई जिंदगी है मेरी थामलो मुझको मेरा सहारा बनो 
तुम जो परो बनो देव बन जयुं में वीर बन जायुं में तुम जो जारा बनो
गर इसारों से दे दो इजाजत मुझे गुनगुना लूं तुम्हे शायरी की तरह #Night
10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

थोड़ी सी ख्वाइश है, दिल मे 
मुझे कोई ,माध्यम मिल जाये
लिखे हुए शव्दों को मेरी 
थोड़ी सी ,पहचान मिल जाये
कवि तो नहीं हूँ मैं, लेकिन
शौक लिखने का रखता हूँ
हाँ अपनी कलम से, मैं
कुछ न कुछ लिखते रहता हूँ
बड़ी ही मेहनत से शव्दों को 
सजाने की कोशिश करता हूँ
पढ़े हर कोई गहराई से, उसे
बस यही आशा में करता हूँ
शुक्रगुजार हूँ  उन सभी का 
जो मेरी लिखी पंक्तियां पढ़ते हैं
चलो इसी बहाने मुझे
कुछ काबिल तो समझते हैं
✍️✍️✍️✍️ #Love
10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

तू रही दिल मे तेरा निशाँ बाकी है 
बुझ गई आग मुहोब्बत की धुँआ बाकी है 
जिस जगह हमने कैलेंडर में जुदाई लिखी
उस जगह मुलाकात की एक तारीख़ बाकी है 

और मेरा विश्वास मुहोब्बत से जब तलक नहीं उठ सकता 
जब तलक शहर में फूलों की दुकान बाकी है 
तू रही दिल में तेरा निशाँ बाकी है 
बुझ गई आग मुहोब्बत की धुआँ बाकी है #sunlight
10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

आज फिर आईना रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया 
दिल मे दर्द था 
और चेहरा हँसता हुआ दिखा रहा था #Praveen  # बेरोजगार भारत

#Praveen # बेरोजगार भारत #शायरी

10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

मुझे टिकटोक पर फॉलो करें
https://vm.tiktok.com/cPn1e9/

मुझे टिकटोक पर फॉलो करें https://vm.tiktok.com/cPn1e9/ #nojotovideo #विचार

10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

कहते हैं घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है 
गरीब की गरीबी का मजाक बनाया जा रहा है
लोग बिलख रहे हैं भूख के मारे
सब अच्छा है ये बताया जा रहा है
   अब भी नहीं सुधरा ये दलाल मीडिया हमारा 
हकीकत कुछ है और कुछ दिखाया जा रहा है
कुछ लोगों की फितरत अभी भी न बदली
इस आफत से भी फायदा उठाया जा रहा है 
अवाम के नाम का पैसा अवाम पे लगाकर
बड़ा एहसान जताया जा रहा है
किसी को कानोंकान खबर न होगी 
यानी सब मिलबांट के खाया जा रहा है मुझे टिकटोक पर फॉलो करें 👇


https://vm.tiktok.com/cfb72k/

मुझे टिकटोक पर फॉलो करें 👇 https://vm.tiktok.com/cfb72k/ #कविता

10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

दो ही गवा थे मेरी मुहोब्बत के 
एक वक्त और दूसरा वो
एक गुजर गया 
और दूसरा मुकर गया
10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

10c49f43b4d611581905b8ad6d03900e

praveen kumar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile