Nojoto: Largest Storytelling Platform
gyaneshvaryojhag9615
  • 39Stories
  • 57Followers
  • 373Love
    0Views

Gyanu ojha

  • Popular
  • Latest
  • Video
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

मुझे यकीन है मेरी कल्पना पर 
तुम - सा खूूबसूरत कोई हो ही नहीं सकता है
तुम उस सख्स में से होगे जो
संस्कारों, संकल्पों और अपनों का खयाल रखता है
रो देते होगे जब दर्द होता होगा 
दकियानूसी मर्द नहीं
मासूम बच्चे होगे
हां,मन के सच्चे होगे......

©Gyanu ojha
  तुम बहुत अच्छे होगे
मन के सच्चे होगे
छल और कपट तुम्हें भी कहां भाता होगा
जो मुझे दुख देता है वो मंज़र तुम्हें भी सताता होगा 
हां मगर करते होगे गलतियां समझने की सबको सही तुम भी
मुझे पता है भरोसे के थोड़े कच्चे होगे
मन के सच्चे होगे 
मुझे यकीन है मेरी कल्पना पर

तुम बहुत अच्छे होगे मन के सच्चे होगे छल और कपट तुम्हें भी कहां भाता होगा जो मुझे दुख देता है वो मंज़र तुम्हें भी सताता होगा हां मगर करते होगे गलतियां समझने की सबको सही तुम भी मुझे पता है भरोसे के थोड़े कच्चे होगे मन के सच्चे होगे मुझे यकीन है मेरी कल्पना पर #Poetry #Marriage #दिल #tum #विवाह #इश्क #पवित्र #sanatandharm #andazebayanofgyanu

10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

तुम, या तुम या फिर तुम,
हां तुम में से कोई हमेशा के लिए एक मेरे हिस्से में आएगा
मेरी हर छोटी बड़ी शेर ओ शायरी, ग़ज़ल, 
नोवेल के दिल के क़रीब वाले किसी में आयेगा 
हमेशा के लिए एक मेरे हिस्से में आएगा....

©Gyanu ojha
  #agni  #andazebayanofgyanu
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

वो खुदा होकर भी देखता रहता है
कोई जुदा होकर भी खयालों में रहता है
यूं तो आते जाते रहते हैं तमाम मौसम हर बरस
एक उसकी यादों का मौसम है जो हर वक्त रहता है
खयालों में रहता है....

©Gyanu ojha
  #रहता_है #खयाल #ज़िंदगी #Wo #khayal #Love #Hijra
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

ना कोई ख्वाहिश है न कोई उम्मीद बाकी है,
ना कोई हबीब है न कोई साकी है
चल रकीब के ही हो जाते हैं हार कर सब कुछ
लोग कहते हैं ,
कोई हमसफर तो चाहिए ही,काटने के लिए जो सफर बाकी है

©Gyanu ojha
  #कहानी #इश्क #जिंदगी
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

उसके लिए नज़रें बिछा कर बैठे हैं आज भी,
उसकी बेवफाई के बाद भी
वो सोचता है वो जीत गया है हमें दर्द देकर 
हम हार कर भी फिर हार जाना चाहते हैं आज भी
उसकी बेवफाई के बाद भी.....!!!

©Gyanu ojha
  ये शिद्दत वाला इश्क़ हर किसी को नहीं मिलता, अक्सर जो जानता है इसकी कीमत उसी को नहीं मिलता।।
#samay #इश्क #ishq

ये शिद्दत वाला इश्क़ हर किसी को नहीं मिलता, अक्सर जो जानता है इसकी कीमत उसी को नहीं मिलता।। #samay #इश्क #ishq

10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

ये लोग कहा करते हैं कि पुरुषों पे कविताएं नहीं लिखी जाती हैं,
तुम मिलो तो सही हम काव्य ग्रंथ न लिख दें तो कहना ।

©Gyanu ojha
  #Dhund #kavya #काव्य #tum #तुम #andazebayanofgyanu
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

पूजा के लिए मन पावन रखना आवश्यक है,
मगर उससे पहले आवश्यक है हृदय में स्त्रियों के लिए सम्मान होना।

©Gyanu ojha
  #navratri #andazebayanofgyanu #अंदाज
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

अक्सर खयालों में सोचा करते थे जिसे ,
बरसों के तप के बाद जब सिर्फ मेरा हुआ
उसके साथ होने के एहसास ने दिल को छुआ
पीछे छूटा दर्द ओ गम का आलम , अश्कों में भीगा जमाना न रहा 
मेरी खुशी का ठिकाना न रहा ।

©Gyanu ojha
  #andazebayanofgyanu
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

रात भर इक चांद का साया रहा,
एक अक्स इन नज़रों में समाया रहा
उसकी निगाहों में इश्क़ था, सम्मान से जीने की ख्वाहिश थी 
मेरी दिल में उसके साथ जिंदगी बिताने का खयाल छाया रहा 
रात भर इक चांद का साया रहा ।।

©Gyanu ojha
  #andazebayanofgyanu
10f833674a28b5b416f1416a853c0596

Gyanu ojha

#kavi #andazebayanofgyanu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile