Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankityadav4340
  • 8Stories
  • 11Followers
  • 95Love
    0Views

Ankit yadav

  • Popular
  • Latest
  • Video
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

न जाने कितनी इच्छाएं अधूरी रह गई,
ख़त्म हो गया सब लेकिन तेरी यादें रह गई।

ख्वाहिश थी कि जीवन भर देता मैं  तेरा साथ ,
अफ़सोस है कि वो भी अधूरी रह गई ।।

©Ankit yadav #findingyourself
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

हर कोई कहता है लड़के रोते नहीं है 
पर वो तो दिल टूटने के बाद रात भर सोते नहीं है
जिम्मेदारियों के जंजीर में फंस जाती है उनकी जिंदगी 
घर पर बैठे तो महसूस करते है शर्मिंदगी
उनकी जिंदगी में कोई दर्द नहीं होता ये भी तो सुना है 
12th ख़त्म होने के बाद उन्होंने मां बाप से ताना भी तो कई सुना है
कच्ची उम्र में अपने को खो देता है
उससे बड़ा दर्द और क्या होता है
 मर्द को दर्द नहीं होता कहना कितना आसान है 
दुःख और ग़म का असर नहीं होता अरे वो भी तो इंसान है
रह जाते है उसके सारे सपने -ख्वाहिश अधूरे
अगर घर की जिम्मेदारी नहीं होती तो करता वो भी उनको पूरे
घर की जिम्मेदारी उठाने के वजह से खुद के सपने भूल जाते है
पता नहीं चलता खेलते खेलते कब इतने बड़े हो जाते है । 
अंदर से भले ही कितने दुख में क्यों न हो कोई पूछे तो ठीक हूं मै
कहना उसको पड़ता है 
पर एक लड़का ही जानता है कि वो अपनी जिंदगी में कितनी कठिनाइयों से लड़ता है
बचपन में खिलौने टूट जाने पर न जाने कितना लड़ा है 
पर आज दिल टूटने पर भी चुप वो चुप खड़ा है 
छोड़ने वाला क्या जाने उसकी जिंदगी का दुख
क्योंकि कोई और  मिल जाएगा उसे  देने के लिए सुख 
हर कोई दे जाता है न जाने कितने प्रवचन
और मुसीबतों में तोड़ जाते है कुछ लोग साथ देने का वचन।।

©Ankit yadav #alone
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

एक दिन की बात है 
बड़ी अच्छी मुलाकात की बात है
मिला था मैं उससे हुई थी लंबी मुलाकात हमारी
जिसके बाद हुई न अगली मुलाकात हमारी 
अब मै और मेरी तन्हाई बैठ के रोते है
दिन में तड़प तड़प के सोते है
रात भर आंखें नम रहती है नींद कहां आएगी
दिन में आसूं छिपाना है बिस्तर में छिप जाएगी
बाहर निकला तो लोग हजार सवाल पूछेंगे 
न चाहते हुए भी मेरे ज़ख्म नोचेंगे 
भला यही है कि कुछ कर जाएं
गलत न तो कुछ सही कर जाएं 
गैरो के लिए नहीं तो कुछ अपने लिए कर जाएं 
खुशकिस्मत है जो मिली है हमें यह जिंदगी 
तो जिए जिंदगी को जिंदगी के तरह 
मां बाप भाई बहने के लिए ही सही 
लेकिन जिंदगी में कुछ कायदे का कर के जाएं।।

©Ankit yadav #boatclub
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

निकला था दाने की तलाश में एक  परिंदा

पर कौन जानता था कि न लौट पाएगा घर को वो जिंदा

पतंग का मंजा फंसा था गले में उसके

आस लगाए बैठे थे बच्चे उसके

कट गई ग्रीवा निकल गए उसके प्राण

भूखे प्यासे रह गए वो बच्चे नादान

हमारी कुछ पल की खुशियों ने कर दिया उनको अनाथ

त्याग दो वो चीज जिससे छूट जाए किसी का साथ

©Ankit yadav #swiftbird
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है
जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे 
कुछ वायदे कुछ लालच देंगे
गरीबों को कुछ पैसे  तो युवाओं को न जाने कितनी  रोजगार देंगे।
ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे 
पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है,
अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे 
कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते ।

पांच  सालों में किसे  लाना है किसी जीताना है 
उनका फैसला करता है हमारा मतदान 
तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान।

सोचो समझो फिर करो वोट 
क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट
गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट
परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।।

©Ankit yadav #election_2024
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

Unsplash एक साल कैसे बीत गए कुछ पता न चला था
पर अब मैं अपनी जिंदगी में थोड़ा व्यस्त रहने लगा था
शायद यही चीज उसे पसंद न आई
जो वो हमारे बीच में कुछ लड़ाई और दूरियां ले आई।
अब वो दिन आ ही गया उसने किसी और से बात करना शुरू कर दिया 
और मुझे उसने खुद से  थोड़ा  दूर  कर दिया
एक बार फिर जिंदगी से हारता जा रहा था मैं 
पर समझ नहीं आ रहा था क्या करता मै
शायद किस्मत में हमारा एक होना लिखा न था ,
या ये कहूं कि उसे मेरे साथ रहना अब  पसंद न  था?
इसलिए भुला दी उसने मेरी सारी यादें , 
मिटा दिया सब कुछ,  जो कुछ भी हमारे बीच में था
और हो गई मुझसे दूर जैसे मै कोई पराया मर्द था 
जो लड़की कभी न छोड़ने की कसमें वायदे खा चुकी थी 
आज वही लड़की किसी और के लिए मुझे छोड़ कर जा चुकी थी ।।

©Ankit yadav #lovelife
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

Unsplash        अधूरी मोहब्बत 

एक वक्त ऐसा था जब टूट चुका था मैं
एक लड़की मेरी जिंदगी में आती है और मेरी उससे दोस्ती हो  जाती है 
ज़िन्दगी से तो मैं हार चुका था पर इसने सिखाया  जिदंगी जीना  मुझे 
किसी के चाहत में इस तरह डूबा हुआ था मैं ,
की खुद भूलकर उसका हो चुका था मैं
शायद ये सिर्फ दोस्ती ही नहीं उससे भी खास थी 
शायद वो मेरे लिए मेरी life line थी 
घंटों कब बीत जाते थे कुछ पता न चलता था
ऐसा लगने लगा था कि वो मेरी और मै उसका होने लगा था
वो दिन आ ही गया जब उसने   मुझसे  पूछ लिया मेरे दिल का  राज कैसे छुपाता मै  उससे और कर दी  एक नई यात्रा की शुरुआत 
अब ये दोस्ती दोस्ती सी ऊपर उठ चुकी थी 
मेरी और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत  हो चुकी थी 
उसके साथ एक अलग ही सुकून था 
क्योंकि मेरे उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उसे जुनून   था
मेरे लिए सबसे बेहतर बन चुकी थी वो
 और हमेशा साथ रहने  की कसमें वायदे  कर चुकी थी वो।

©Ankit yadav #lovelife  poetry lovers

#lovelife poetry lovers #Poetry

1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White एक वक्त ऐसा था जब टूट चुका था मैं
एक लड़की मेरी जिंदगी में आती है और मेरी उससे दोस्ती हो  जाती है 
ज़िन्दगी से तो मैं हार चुका था पर इसने सिखाया  जिदंगी जीना  मुझे 
किसी के चाहत में इस तरह डूबा हुआ था मैं ,
की खुद भूलकर उसका हो चुका था मैं
शायद ये सिर्फ दोस्ती ही नहीं उससे भी खास थी 
शायद वो मेरे लिए मेरी life line थी 
घंटों कब बीत जाते थे कुछ पता न चलता था
ऐसा लगने लगा था कि वो मेरी और मै उसका होने लगा था
वो दिन आ ही गया जब उसने   मुझसे  पूछ लिया मेरे दिल का  राज कैसे छुपाता मै  उससे और कर दी  एक नई यात्रा की शुरुआत 
अब ये दोस्ती दोस्ती सी ऊपर उठ चुकी थी 
मेरी और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत  हो चुकी थी 
उसके साथ एक अलग ही सुकून था 
क्योंकि मेरे उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उसे जुनून   था
मेरे लिए सबसे बेहतर बन चुकी थी वो और हमेशा साथ रहने  की कसमें वायदे  कर चुकी थी वो। 
एक साल कैसे बीत गए कुछ पता न चला था
पर अब मैं अपनी जिंदगी में थोड़ा व्यस्त रहने लगा था
शायद यही चीज उसे पसंद न आई
जो वो हमारे बीच में कुछ लड़ाई और दूरियां ले आई।
अब वो दिन आ ही गया उसने किसी और से बात करना शुरू कर दिया 
और मुझे उसने खुद से  थोड़ा  दूर  कर दिया
एक बार फिर जिंदगी से हारता जा रहा था मैं 
पर समझ नहीं आ रहा था क्या करता मै
शायद किस्मत में हमारा एक होना लिखा न था ,या ये कहूं कि उसे मेरे साथ रहना अब  पसंद न  था?
इसलिए भुला दी उसने मेरी सारी यादें , 
मिटा दिया सब कुछ,  जो कुछ भी हमारे बीच में था
और हो गई मुझसे दूर जैसे मै कोई पराया मर्द था 
जो लड़की कभी न छोड़ने की कसमें वायदे खा चुकी थी 
आज वही लड़की किसी  और के लिए मुझे छोड़ कर जा चुकी थी ।।

©Ankit yadav  sad shayri

sad shayri #SAD

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile