Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankityadav4340
  • 18Stories
  • 13Followers
  • 221Love
    0Views

Ankit yadav

  • Popular
  • Latest
  • Video
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White   

जहाँ लगी है मीडिया नेताओं की बातों में,
वहीं नई दिल्ली स्टेशन के भीड़ में लोगों ने खोए अपने प्राण रातों में।
राजनीति की चर्चा हर चैनल पर होती है,
पर नेपाल की प्रकृति लम्साल, की खबर कही प्रदर्शित नहीं होती  है।

हम सब सोशल मीडिया पर दिन-रात सक्रिय रहते हैं,
कभी किसी को न्याय के लिए स्टोरी तो कमेंट करते हैं।
पर क्यों नहीं उठती आवाज़ प्रशासन के दरबार में,
कब तक बेटियाँ जलेंगी अन्याय की आग में?

खबरें तो चलती हैं चंद दिनों तक हर एक मामले पर,
फिर सब भूल जाते हैं, लगाकर ताले अपने सवालों पर।
क्या सच में मीडिया बिक चुका, या ख़ुद बेजान पड़ा है?
या फिर सत्ता के इशारों पर, बस ख़ामोश वो खड़ा है?

आज रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनीं, हर चैनल यही गाए,
पर कितनी बेटियाँ रोज़ दरिंदगी सहें, कोई ये क्यों न बतलाएं?
न जाने हर दिन कितनी बेटियाँ होती हैं रेप का शिकार,
न्याय की आस में जलती हैं, पर सिस्टम रहता  लाचार।

मीडिया अगर जागे, तो शायद कोई बदलाव आए,
हर चीख़, हर आहट को अगर वो सुने, तो इंसाफ़ मिल जाए।
पर अफ़सोस! टीआरपी के खेल में सब कुछ खो रहा है,
देश का सच कहीं दबकर रो रहा है।

©Ankit yadav #Sad_Status
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

"शौर्य गाथा: छत्रपति शिवाजी महाराज"

19 फरवरी 1630, शाहजी और जीजाबाई के घर एक बालक जन्मा था,
शौर्य, साहस और स्वराज्य का जिससे नया दीपक चमका था।
शिवनेरी की धरती पर, जब सूरज एक उगा,
हिंदवी स्वराज्य का सपना तब सजीव बना ।।

बाल्यकाल से ही युद्धकला में थे वो निपुण,
नीति और साहस के थे उनमें अद्भुत गुण।
गुरु कोंडदेव से शिक्षा जब पाई,
रणनीति और युद्धकौशल में चमक तब आई ।।

मरुभूमि हो या पर्वत ऊँचे, रणभूमि में वो डटे रहे ,
दुश्मनों के सम्मुख वो अड़े रहे।
तोरणा, सिंहगढ़, रायगढ़ पर भगवा खूब लहराया,
अफजल, शायस्ता, मुगलों को रण में था धूल चटाया ।।

समुद्र पर भी उसने राज किया, 
मजबूत नौसेना का जब निर्माण किया ।
रायगढ़ में जब शिवाजी का तिलक हुआ
हिंद स्वराज्य का तब उदय हुआ ।।

प्रजा का हित, न्याय था धर्म, 
 युगों-युगों तक याद रहेगा उनका ये कर्म ।
वीर शिवाजी महाराज, हम  तेरा  गुणगान करें,
तेरी जयंती पर सदा, हम तुझे  प्रणाम करें।।

©Ankit yadav #ShivajiMaharajJayanti
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White "मै और मेरी कलम"

तेरे जाने के बाद इसने हमेशा दिया मेरा साथ ,
जब भी अकेला पड़ा , तो थामा मेरा हाथ ।
शब्दों में बुनता हूँ तेरी यादों की कोमल डोरी,
हर पन्ना बयां करे, मोहब्बत की अधूरी कहानी थोड़ी थोड़ी ।

स्याही में घुलते हैं मेरे अनकहे जज़्बात,
बिन तेरे वीरान सी लगती हैं , हर दिन और रात।
इस कलम ने ही मुझे था संभाला
वरना तेरी जुदाई ने तो  कब का था मुझे मार डाला

अब ये कागज - कलम ही मेरा प्रेम बना है,
तेरी यादों का इसमें छोटा सा घर सजा है।

प्यार है अब मुझे लेखन से 
इसकी सारी बातें न जाने क्यों तुझ जैसी लगती है
जब भी लिखूं मैं कोई नई कहानी 
हर दफा उसमें तेरी झलक दिखती है।।

©Ankit yadav #love_qoutes
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

"पुलवामा के वीर"

वो दिन था काला, वो घड़ी थी भारी,
शहीद हुए जब भारत के सपूत हमारे।
धरती भी रोई, आसमां भी थर्राया,
जब वीर जवानों का लहू बहाया।

मानवता का गला घोंट कर ,
कायर समान करा व्यवहार।
आज ही का था वो दिन,
जब पीठ पीछे करा था आतंकियों ने प्रहार।

तिरंगे में लिपटी थीं वीरों की काया,
हर आँख में था दुःख का सागर समाया।

माँ की ममता बिलख रही थी,
पत्नी की आँखें सिसक रही थी।

बच्चे पिता के प्रेम को तरस रहे थे,
पापा की आँखों से आँसू बरस रहे थे।
गूंज उठा था पुलवामा का हिस्सा
और पूरे भारत में फैला था यह किस्सा ।।

©Ankit yadav #IndianArmy
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White "माँ की पुकार"

क्या मुझसे भी ज़्यादा अज़ीज़ थी वो,
जो एक झटके में तुझे मुझसे दूर कर गई वो?

क्यों तुझे याद नहीं आई मेरी ममता,
काश! एक बार मेरा प्यार तो याद करता।
मैंने तुझ पर हर लम्हा वार दिया,
हर ग़म सहकर तुझे सँवार लिया।

नौ महीने तुझे पाला था अपने गर्भ में,
सह लिए अनगिनत दर्द जन्म देने में।
हर तकलीफ़ को हँसकर गले लगाया,
फिर भी तुझे मेरा प्यार  याद क्यों न आया?

तेरी हँसी के लिए हर ग़म को भुलाया,
तेरे हर आँसू को खुद पर मैंने  बहाया।
खुद की खुशियों को तुझ पर लुटाया,
फिर भी तुझे मेरा प्यार याद क्यों न आया?

बता दे मुझे, बस एक बार,
क्या मुझसे भी ज़्यादा थी वो तुझ पर सवार?

जिन बाहों में पलकर बड़ा हो गया,
उसी माँ को रोता छोड़  गया।
अब तेरा स्पर्श बस यादों में रह गया,
मेरा आँगन भी सूना सा रह गया…!

©Ankit yadav #sad_quotes
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

"इज़हार"

तेरी आँखों में जो ख्वाब है,
वो ख्वाब मेरा भी हो जाए,
तेरी हँसी की जो वजह है,
वो वजह मेरी भी हो जाए।

जब से तुझे देखा है, 
तेरी आँखों में ओझल हुए हैं हम,
तेरी मोहब्बत में बहकर, 
खुद से ही बेदिल हुए हैं हम।

समझ नहीं आता कैसे बताऊँ 
अपने दिल के जज़्बात,
तेरे बिना अधूरा लगता है
 मेरा हर दिन और हर रात।

मन में एक शंका रहती है हमेशा,
 क्या करती हो तुम भी हमसे प्यार,
या ये सिर्फ़ मेरा ही ख्वाब है,
 जो रहता है हर पल बेकरार?

तो बोलो, क्या तुम मानोगी?
मेरा हाथ सदा थामोगी?
राहों में अनेकों विपत्ति आएंगे,
लेकिन वादा-ए-मोहब्बत 
हम दिल से निभाएंगे।।

©Ankit yadav #lovetaj
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

"सपनों की उड़ान"

एक ही चाहत है जिसे मैं पूरा करना चाहता हूँ,
ख्वाहिशें नहीं बड़ी, बस अच्छा इंसान बनना चाहता हूँ।
न दौलत की भूख, न शोहरत की आस,
बस अपनों के चेहरे पर रख सकूँ मुस्कान खास।

कभी किसी का दिल न दुखाऊँ,
हर रिश्ता सच्चे दिल से निभाऊँ।
छोटी-छोटी खुशियों में हँसी खोजूँ,
हर दर्द को मुस्कुराहट में पिरो दूँ
किरदार ऐसा मै बनना चाहूं।

बचपना अब मेरा खत्म हुआ,
शायद अब मैं जिम्मेदार बन जाऊँ।
माँ-बाप की मेहनत का फल,
कुछ बड़ा बनकर मैं दिखलाऊँ।

देश पुकारे तो दौड़ पड़ूँ,
अपने प्राण भी हंसकर चढ़ा दूँ।
रगों में लहू नहीं, एक जज़्बा है,
भारत माँ के लिए जीना ही अब मेरा सपना है।

एक जन्म क्या, मैं तो बार-बार,
इस पुण्यभूमि पर आना चाहूँ।
हर बार नए सपनों के साथ,
इस धरती को और भी महकाना चाहूँ।

©Ankit yadav #alonesoul
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

 
सच कहा तुमने
हर बात बताने से समझा जाए तो इश्क ही क्या
कई बार आंखें भी किताब बन जाती है।
पर तुम तो वो भी नहीं पढ़ पाई 
क्या इसे ही मोहब्बत कहते है ??

सच कहा तुमने 
वक्त बहता है ठहरता नहीं ,
पर कुछ लम्हें दिल के जमीन पर अंकित रह जाते है।
प्यार पा लेना ही मोहब्बत का नाम होता 
तो ग़म ही क्या था
पर कई बार दूरियां भी मोहब्बत की परिभाषा बदल देती है।।

©Ankit yadav #mobileaddict
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

White सबने सुना महाकुंभ की घटना 
पर कोई जान न सका वहां की दूसरी घटना 
दो जगह हुई थी भगदड़ लेकिन केवल एक की आई खबर
और न जाने कितने अपने परिवार से गए होंगे बिछड़ 

लाखों लोग चिल्ला रहे थे
अपनी जान की गुहार लगा रहे थे
लेकिन लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़े जा रहे थे

किसी के टूटे दांत , तो किसी के छूटे श्वास
कुछ हो रहे थे बेहोश , तो कुछ को लगी थी प्यास 
कोई तो उन्हें पानी पिलाता यही थी उन्हें आश 

दबते मरते रह गए बुजुर्ग, बच्चे , पुरुष और महिला
पर किसी प्रकार का  उनको मदद नहीं मिला 
कुछ ऐसे थे वहां के हालात 
पर मीडिया से लेकर प्रशासन था इस घटना से अज्ञात 

कोई जान बचाने के लिए चढ़ा टावर पर तो कोई चढ़ा पहाड़ पर
सबका एक ही सवाल था क्यों नहीं थे तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पर ।।

©Ankit yadav #Dosti
1114db02448989bf3015d99980dba5e4

Ankit yadav

काफी वर्षों से चल रही थी अंग्रेजों से आजादी की जंग
हो चुके थे उनके अत्याचार से सब तंग 
न जाने कितने क्रांतिकारियों ने दिया था अपना बलिदान
और आज भी वो सब है भारत के अभिमान
ऐसे ही नहीं मिली हमें आजादी दान में 
दी है लाखों लोगों ने कुर्बानियां ताकि लहराएं तिरंगा आसमान में ।

9 दिसंबर 1946 को हुई थी देश में पहली बैठक
जहां सभी को था अपना - अपना मत रखने का हक
यही से शुरू हुआ संविधान बनने का  सिलसिला 
वहीं 15 अगस्त 1947 को खूब लहराया तिरंगा दिल्ली के लालकिला
भारत में फैली थी अनेकों विविधता कैसे बनता सबके हित में संविधान ये थी समस्या
क्योंकि अलग - अलग थी जाति , क्षेत्र , संस्कृति और  भाषा 
और सबके लिए कानून बनाना अत्यंत कठिन होता
यदि भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो,
 न जाने भारत का संविधान कैसा होता 

संविधान ने दिए हमें न जाने कितने अधिकार
सबसे प्रमुख समानता, स्वतंत्रता का अद्भुत उपहार ,
मौलिक कर्तव्यों का भी रखना है हमें ध्यान
तभी बन पायेगा हमारा भारत देश महान 
धर्मनिरपेक्षता की राह पर चलते रहें 
और लोकतंत्र और संविधान का सम्मान हम करते रहे 
26 जनवरी को मनाते है हम गणतंत्र दिवस हमारा
क्योंकि इसी दिन लागू हुआ था 1950 में  संविधान हमारा।।

©Ankit yadav #RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile