Find the Best alonesoul Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love my boyfriend but i want to be alone, never make the one you love feel alone, i love to be alone quotes, love alone is worth the fight lyrics, love to travel alone quotes,
Aman Singh
मोहब्बत बिकाऊ चीज है जनाब, जाइए कीजिए इंतजाम दौलत का 😊😊😊 ©Aman Singh #alonesoul
D. J.
बेकार में क्यूँ ज़िन्दगी को ढूंढ़ रहें हो आँसू का है ये शहर ख़ुशी ढूढ़ रहें हो उम्मीदें है जलती यहाँ देखों न चिता पे श्मशान में ये कैसी हँसी ढूंढ़ रहें हो खिलता न कोई फूल यहाँ अब है चमन में पतझड़ में बता क्यूँ कली को ढूढ़ रहें हो इंसान हूँ इंसान की कमजोरियाँ मुझमें क्यूँ कर बता जीवन में कमी ढूढ़ रहें हो पत्थर न पिघलता है कभी ग़म से किसी के क्यूँ रेत के सागर में नमी ढूढ़ रहें हो नेकी बदी का तेरे सभी चिट्ठा रखे वो लिखने को बचा क्या जो बही ढूढ़ रहें हो...✍🏻 ©D. J. #alonesoul sad shayari
Shilpa Yadav
White तूफ़ान उमड़ता जब जब ह्रदय के कोने में रह जाता ये अकेला मन अस्मिता खोने में ©Shilpa yadav #Sad_shayri #alonesoul
Roshni Mehar
Wo door ho chuke hain itne ki sapne me bhi nzr nhi aate.... Ek unka door jana...unko mere rooh se bhi juda kr gya.... ©Roshni Mehar #alonesoul
Sarfaraj idrishi
हमारे बाद यहां अफसाने बयां होंगे, बहारें हम को ढूंढेंगी ना जाने हम कहां होंगे। ©Sarfaraj idrishi #alonesoul हमारे बाद यहां अफसाने बयां होंगे, बहारें हम को ढूंढेंगी ना जाने हम कहां होंगे।Creative Sarita Kamalakanta Jena (KK) Rajesh Arora Ayesha Aarya Singh GRHC~TECH~TRICKS
#alonesoul हमारे बाद यहां अफसाने बयां होंगे, बहारें हम को ढूंढेंगी ना जाने हम कहां होंगे।Creative Sarita Kamalakanta Jena (KK) Rajesh Arora Ayesha Aarya Singh GRHC~TECH~TRICKS
read moreJaykishan Dani
છોડીને ઘરબાર હું મને શોધવા નીકળ્યો છું એવીરીતે બે કિનારાને જોડવા નીકળ્યો છું મહેફિલની વાહવાહનો કશો અર્થ નથી, હું શબ્દને મૌનથી તોડવા નીકળ્યો છું ગઈકાલે લોકોને જગાડતો હતો, પણ આજે હું સ્વને ઢંઢોળવા નીકળ્યો છું હું કોણ છું? ની તડપ લઈ આવી અહીં મને એટલે જયકિશનને ઓળખવા નીકળ્યો છું જયકિશન દાણી ૨૩-૧૧-૨૦૨૩ ©Jaykishan Dani #alonesoul
shyar Rajinikanth ,
खपा क्यों हूं मैं ,और हूं किससे पता नहीं लग रहा, मानो एक समुद्र में खड़ा हूं और किनारे नही दिख रहा मैं फंसा हूं एक रात्रि के भंवर में , यह रात्रि कैसी है मुझे समझ नहीं आ रहा । 😔🙄🤔 मनीष बिधूड़ी ©shyar Rajinikanth #alonesoul
Kamlesh Kandpal
रूह लफ्ज से ज्यादा कुछ नहीं, डर ने इसे बनाया हैं बस, डर निकल जाये जो मन से तो खत्म हो जाये रूह की बहस। ©Kamlesh Kandpal #alonesoul
HUMANITY INSIDE
हमारा भी एक ख्वाब था, हमारा भी एक सपना था, हम भी घूमना चाहते बेफिक्र होकर, पर उम्र से पहले जिम्मेदारियों का बोझ.... ये मिडिल क्लास की जिंदगी भी कितनी मुश्किल होती हैं ना? न खुद की पढ़ाई पूरी हुई न अपने सपने पुरे हुए न ही पापा के सपने पुरे कर पा रहे हैँ, अब ज़ब उम्र 29 के पार हो गयी हैं, तो जिंदगी ने दोहरे रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया हैं..... घर की परेशानियां या अपने सपने..??? सच बोलूं तो मैं कभी अपने सपनों को जिया ही नहीं, जिनके सपनों को मैं अपना सपना मानकर जीता हूं वो मुझे समझते नहीं हैँ....🥲 मैं मानता हूं पैसा बहुत कुछ हैं आज की जिंदगी में, पर पैसा सब कुछ तो नहीं हैँ ना.....? मैंने हमेशा पैसों से पहले अपनों की खुशियाँ चाही अपनों को चाहा, पर अब समझ आ रहा हैं की काश में भी अपने सपनों को जिया होता, तो आज इतनी घुटन महसूस नहीं करता, काश मैंने भी परिवार से पहले अपने सपनों को चुना होता.. काश........... 🥲🥲 ©Khyali Joshi #alonesoul