Nojoto: Largest Storytelling Platform
anu1574310189010
  • 35Stories
  • 104Followers
  • 259Love
    0Views

🍂

  • Popular
  • Latest
  • Video
1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

काश जम जाती गर्द यादों पर हमारी,
तो शायद हर वक्त न याद आती तुम्हारी,
हालांकि नहीं थी उम्मीद शुरूआत से ही हमें मिलने की तुम्हारी,
फिर भी गैरहाज़िरी-ए- दीदार पर तेरे, तरसती न नज़रें हमारी।
काश जम जाती गर्द यादों पर हमारी।
यादों पर हमारी।। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

कब से इंतजार में हूँ मैं तेरे,
और तुझे वक्त ही नहीं हालात जानने को मेरे,
मालूम है हम गैर है तेरे लिये और लहजे भी बेतमीज ही है मेरे,
शायद वजह यह ही है न कुछ कहने की मुझसे तेरे। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

इक बार भी याद नहीं आयी तुझको हमारी अभी तक।
होती न बंदिशें तो मिलते हम तुझसे पास आकर तेरे कभी तक।। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

सामने आकर भी बात नहीं करते,
ख़ता बड़ी थी मेरी अब एहसास हो रहा है
वरना तो आप ऐसे ना थे तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

दोस्ती निभाने का सलीका हम से नहीं आया जिंदगी में कभी,
शायद इसी वजह से 
ऊपर वाले ने मुझको किसी दोस्त से नहीं नव़ाजा तभी,
 दोस्त समझ खोली थी परतें दिल की सामने जिसके हमने सभी,
वो तो वेहम था मेरा ऐसी मालूमात मेरी जिंदगी को हुयी है अभी ही अभी। तेरी याद में

तेरी याद में

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

दोस्ती निभाने का सलीका हम से नहीं आया जिंदगी में कभी,
शायद इसी वजह से ,
किस्मत  ने मेरी मुझको किसी दोस्त से नहीं नव़ाजा तभी,
 दोस्त समझ खोली थी परतें दिल की सामने जिसके हमने सभी,
वो तो वेहम था मेरा ऐसी मालूमात मेरी जिंदगी को हुयी है अभी ही अभी। तेरी याद में

तेरी याद में

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

सामने से नही होती गुफ्तगू हमारी-तुम्हारी,
कभी काम तो कभी शाम का बहाना करते हैं,
तश्वरी,जो नहीं दी हमको,से बात कर लिया करते हैं,
लिखकर मिटा देते है वे शब्द जो तेरे वास्ते लिखा करते हैं
क्योंकि 
गैर है हम।
और सच भी है यह कि गैर ही तो है हम। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

दिल के समंदर में शब्दों के वाक्या हिलोरे लेते रहते है बयां करने को तुझसे मेरे।

पर खुद की ही उलझ में गुम जाते है सब के सब मिलने पर मुझसे तेरे।। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

लगने लगी हो बोझ ग़र रिश्तेदारी तुझको हमसे
गुजारिश है न करो परहेज़ जताने में तुम मुझसे

कभी इल्ज़ाम अपनी  मोहब्बत का तुझ पर न रखेंगे।
कभी इसका वजन तुझ पर रखने की न जुर्रत करेंगे।।
क्योंकि
ये कल भी इक तरफा थी ,
ये आज भी इक तरफा है ।
तू कल भी हामी नहीं भरता था,
तू अब भी हामी नहीं भरता है।।

लगने लगी हो बोझ ग़र रिश्तेदारी हमसे तुझको,
गुजारिश है तुमसे  न करो परहेज़ जताने में इसको मुझको तेरी याद में

तेरी याद में

1120b092d5d136bbeca35a02d7295d81

🍂

करके हलचल जिंदगी में हमारी,
छीन कर सुकून हमारा ,
न है वक्त उसको अब खैरियत तक जानने का हमारी। तेरी याद में

तेरी याद में #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile