Nojoto: Largest Storytelling Platform
arunkumartrivedi1447
  • 36Stories
  • 203Followers
  • 645Love
    10.0KViews

Adv.Priya verma

हम तुम से शुरू थे तुम्ही पर खातम हैं ये यादें तुम्हारी ही काफी सनम हैं अब दूर हो तो दूर ही रहना क्यों की ये बची जां ही काफ़ी सनम हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

( for my best friend )
है मेरा एक दोस्त ऐसा नही है कोई उसके जैसा
बेटू कह के बुलाता है बातें बड़ी प्यारी करता है
मेरे कहे बिना ही मेरी हर बात समझता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा नहीं होगा कोई उसके जैसा
हर वक्त मेरे साथ वो रहता है
अक्सर मेरे पास वो रहता है
जानना चाहता है सब मेरे विषय में
पर मेरा ही जासूस बना फिरता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा..........
ये ना करना यहां ना जाना ये ना खाना
खुद से ज्यादा वो मेरा ख्याल रखता है
मुझे छोटी बच्ची कह खुद को बड़ा समझदार समझता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा जो हर पल मेरे साथ ही रहता है
मेरी हर कही बात को वो बड़े ध्यान से सुनता है
गर कहूं सुन रहे तो अक्सर ख़ामोश वो रहता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा..............
बेवजाह मैं उसे परेशान करती हूं
फिर भी वो मुझसे प्यार करता है
कहां जा रही हूं क्यों जा रही हूं
किसके साथ जा रही हूं
इन सब का ध्यान वो रखता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा जो मेरा बेहद ख्याल रखता है।
नाराज़ हो जाए अगर जिंदगी मुझसे 
तो वो भी मायूस हो जाता है 
मैं टूट गिरु मोती की तरह
वो वापस मुझे धागे में पिरोने की हिम्मत रखता है
मेरी खुशी को वापस मेरे चेहरे पर लाने की हिम्मत रखता है
उलझी हुई " प्रिया " को सुलझाने की हिम्मत रखता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा नहीं है कोई उसके जैसा

©Priya varma ।
  my best friend this poem for you 
🥰🥰🥰🥰🤗🤗🤗🤗❣️❣️❣️
👩🏻‍⚖️✍🏻

my best friend this poem for you 🥰🥰🥰🥰🤗🤗🤗🤗❣️❣️❣️ 👩🏻‍⚖️✍🏻 #कविता

113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

यार आज छाई चारो तरफ तन्हाई है
शायद मेरे '' गुमनाम ''की फिर से याद आई है
वो कहता है अब मैं उससे महोब्बत नही करती
अरे जान ये तुमने कितनी बुरी तोहमत लगाई है
 कल तक जो तुम मुझसे गले मिलने को तड़पते थे 
आज फिर ये किसको सीने से लगा कर लाए हो
महोब्बत थी किसी और से तो पहले ही बता देते
एक साथ में ये दो निशाने क्यों लगाते हो
और महोब्बत खेल है तुम्हारे लिए ये जानती हूं मैं
मगर हर अपने के दिल से ही क्यों तुम खेल जाते हो

©Priya varma ।
  याद आई है..... 😢😢💔

याद आई है..... 😢😢💔 #कविता

113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

तेरी दिल में रखी तस्वीर अब मिटा दी है
तुझे पाने का गुरुर और अपनी चाहत जला दी है 
घमंड था कभी मुझको की मेरी महोब्बत तुम हो
पर अब सब्र है मुझे क्यो की तुम बेवफ़ा हो

©Priya varma ।
  😢😢😢😢🙏🏻💔✍🏻

😢😢😢😢🙏🏻💔✍🏻 #कविता

113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

🥰🥰🥰🥰🥰......

🥰🥰🥰🥰🥰...... #शायरी

113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

Dil ka rishta bada hi pyara hai 🥰

Dil ka rishta bada hi pyara hai 🥰 #शायरी

113b738ea89494aa8f6838914582dbb6

Adv.Priya verma

#sadShayari ye rishta jo ab tut raha hai

#sadShayari ye rishta jo ab tut raha hai #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile