Nojoto: Largest Storytelling Platform
chanchalbharti1552
  • 10Stories
  • 59Followers
  • 117Love
    0Views

chanchal bharti

I am Chanchal a tomboyish teen girl from meerut. Pursuing BA pol science Hons. I love to play Volleyball. I love spending time in Nature with coffee, novels and dogs. oskar(my pet dog is my world) I love to right poems in my leisure time. I enjoy learning new things, facing challenges. Hard work really doesn't bother me when it comes to doing something of my interest. Other than that I am also a sleepyhead​. I like doing craft work. I am good at multi tasking. Basically I am an introvert but I do love making people's day. I Always like to keep a positive attitude.

  • Popular
  • Latest
  • Video
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

ये नये ज़माने का आशिक़
आख़िर क्या चाहता है?
दोस्ती के नाम पर ये,
4-5 से आँख लड़ाता है।
कोई रोके टोके तो,
उसको ईगो भी दिखाता है।
उसके सच को झुठ,
और अपने झुठ को सच बताता है।
खुद की गलती को माफ़ी,
और उसकी गलती को दोहराता है।
ये नए ज़माने का आशिक़
आख़िर क्या चाहता है?
यूँ तो ये लड़ता है,
उसको कोई कुछ बोले तो।
पर ख़ुद की आये बात तो,
ये इज़्ज़त देना भुल जाता है।
एक्स को भूल नहीं पाता और,
क्रश पर भी जान लुटाता है।
अपनी मोहब्बत को सच्ची,
और उसकी को ग़लत बताता है।
दिन के 6 घण्टे,
फोकट में टाइम बिताता है।
वो पुराना वाला इश्क़ अब,
उनके दिल को कहा भाता है।
वो सच्ची मोहब्बत वाला,
अब नए रिश्ते बनाता है।
कॉम्प्लिकेटेड हो रहे रिश्ते,
पर वो उन्हें नहीं सुलझाता है।
ये नए ज़माने का आशिक़
ना जानें क्या चाहता है?? #aaj_ka_aashiq
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

बेख़ौफ़ से, बेपरवाह भी
वो अंतरंग, थोड़े अजनबी
वो अलग हैं, वो अजीब से
थोड़े दुर हैं, थोड़े क़रीब से
वो दिन की चुभती धूप नहीं
वो ख़ूबसूरत सी साँझ कोई
वो सुबह का कोई नूर नहीं
वो पूर्णिमा का चाँद कोई
वो प्यार नहीं, बस यार कोई
हूँ लेखक मैं, वो शायरी कोई।। #friend #unique #poetry #different #perfect
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

मैं एहसास लिखती हूँ,
वो अल्फ़ाज़ पढ़ते हैं।
मैं नींद कहती हूँ,
वो ख़्वाब सुनते हैं।
मैं ग़म समेटती हूँ,
वो खुशियाँ बिखेरते हैं।
मैं आज में जीती हूँ,
वो कल में रहते हैं।
उन्हें नया सवेरा भाता है,
हमें अँधेरे में रहना आता है।
फ़र्क है उनमें- मुझमें,
ज़मी और आसमाँ जैसे।
मैं उनकी संकोची मोहब्बत हूँ,
वो मेरी आखरी चाहत हैं।। #opposite_attracts
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

शोर रोशनी में शोर बहुत है,
मुझे अँधेरे में रहने दो।
लबों की कल्कल में भी चुभन है,
उन आँखों को कहने दो।
इन सन्नाटों में एक सुकून सा है,
यहाँ ख़ामोशी रहने दो।
उस भीड़ में घुटन बहुत है,
मुझे तन्हा ही रहने दो।। #शोर #तन्हाई #भीड़ #अकेलापन #खुशी
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

क्यों...?
क्यों कभी कभी खुशियों को समेटने में इतने खो जाते हैं हम?
क्यों आने वाले ग़मों की दस्तख़ सुन नहीं पाते हम?
क्यों ग़लतियों पर गलतियाँ किये जाते हैं हम?
क्यों उनके अंजाम से भी घबराते नहीं हम?
क्यों बड़े सपनें देखने में इतने मदहोश हो जाते हैं हम?
क्यों उनके पूरे ना होने के डर से भी बिखर जाते हैं हम?
क्यों कभी कभी इतना कुछ कहना चाहते हैं हम?
क्यों कभी कुछ नही कह पाते हम?
क्यों सबके होते हुए भी, इतने तन्हा रह जाते हैं हम?
क्यों इतने सवाल हैं इस छोटी सी ज़िंदगी में?
क्यों हर सवाल का जवाब ढूंढ़ते रहते हैं हम? #kyu???

#kyu???

11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

#OpenPoetry एक शख्स
पहली मुलाक़ात में
मुतासिब सा कर गया
कभी बात नही हुई उससे
पर बिन बात के भी वो अजनबी
कुछ कशिश दिल में भर गया
उसकी आँखें हैं आफ़ताब सी
फ़क़त नूर से भरी
हँसी उसकी हो जैसे
इज़्तिरार में सुकून सी
उसकी ज़ुल्फ हैं काली घटा
वो लहजे से है शोखियाँ
वो बेबाक सा हर दिल अज़ीज़
उससे उल्फ़त है लाज़मी
वो मसरूफ है अपनी निस्बत में
ये दिल मुंतज़िर हो रहा
वो तो ख़ुश है खुद ही खुद में
यहाँ मगज़ तसव्वुर खो रहा
उसके हुनर ना मालुम हमें
ना हसरतें हैं उसकी पता
वो पाकीज़ा सी इनायत है मगर
मूसलसल है ना वो राब्ता
गर्दिश में हैं सितारे अभी
ये दिल तो सिफर को है चला! #OpenPoetry #crush #love_at_first_sight
हम अपनी इस ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी एक ऐसे शख़्स से कहीं न कहीं टकरा जाते हैं। जिसके बारे में बिना कुछ जाने बग़ैर हम उसे चाहने सा लगते हैं। उसे उस पहली मुलाक़ात में नाम देना ग़लत होगा। तो ये कुछ पंक्तियाँ उसी एक शख़्स के नाम जो कहीं किसी एक मोड़ पर मुझसे टकरा गया था। और उस किसी ख़ास शख़्स के नाम जो आप लोगों की ज़िन्दगी में किसी न किसी मोड़ पर कभी आपसे मिले होंगे।।

#OpenPoetry #crush #love_at_first_sight हम अपनी इस ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी एक ऐसे शख़्स से कहीं न कहीं टकरा जाते हैं। जिसके बारे में बिना कुछ जाने बग़ैर हम उसे चाहने सा लगते हैं। उसे उस पहली मुलाक़ात में नाम देना ग़लत होगा। तो ये कुछ पंक्तियाँ उसी एक शख़्स के नाम जो कहीं किसी एक मोड़ पर मुझसे टकरा गया था। और उस किसी ख़ास शख़्स के नाम जो आप लोगों की ज़िन्दगी में किसी न किसी मोड़ पर कभी आपसे मिले होंगे।।

11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

#OpenPoetry "ख़्वाब"

कुछ पाने के ख़्वाब
कुछ कर गुज़र जाने के
ख़्वाब
कुछ अधूरे से
तो कुछ पूरे से ख़्वाब
कुछ ऊँचा उड़ने के
और कुछ गिर कर
फिर संभलने के ख़्वाब
कुछ प्यार लुटाने के
तो कुछ प्यार पाने के
ख़्वाब
कुछ पूरे हो चुके ख़्वाब
और कुछ
कभी ना पूरा होने वाले
ख़्वाब।। #OpenPoetry #show_some_love
ख़्वाब हमारे हर दिन का हिस्सा हैं। हम जो सपने देखते हैं वो कभी कभी इतने बड़े होते हैं कि उन्हें सच करने के लिए हमे जी जान लगानी होती है। कभी भी इंसान को सपने देखना नही छोड़ना चाहिए, हम मेहनत करेंगे तो चाहे सपने बड़े हो या छोटे पूरे होंगे जरूर।।

#OpenPoetry #show_some_love ख़्वाब हमारे हर दिन का हिस्सा हैं। हम जो सपने देखते हैं वो कभी कभी इतने बड़े होते हैं कि उन्हें सच करने के लिए हमे जी जान लगानी होती है। कभी भी इंसान को सपने देखना नही छोड़ना चाहिए, हम मेहनत करेंगे तो चाहे सपने बड़े हो या छोटे पूरे होंगे जरूर।।

11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

 #poetry #love #crush #special
11b8535ed136b43465a62b05c6ea2f25

chanchal bharti

 this is the Starting of this new journey.. #poetry

this is the Starting of this new journey.. #Poetry


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile