Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirtimishra0396
  • 10Stories
  • 267Followers
  • 169Love
    1.5LacViews

Kirti Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

मैं बहती नदी सी,तू समुंदर का किनारा
मेरा कोई छोर नहीं,तेरा मन ठहरा आवारा
जब मन हुआ बावरा, तेरी ओर बहती चली आई
मुझे भी कर खुद में शामिल, मै तेरी ही तो हूं रुबाई
मुझे बांध रही थी , वरफ की रेशमी काया
निर्झर था मन, बह चला बन के तेरा साया
मुझे पत्थर,तो कभी घाटियों के छांव ने रोका
कभी कलियों,कभी फूलों के गांव ने रोका
धड़कन हूं मै तेरी, हूं मै तेरी अगड़ाई
रुकती भला कैसे ,तेरे रोम रोम में हूं  समाई
कर सोलह श्रृंगार, भर सितारों का आंचल
अंजुरी में भर अोस की बूंदे, पांव में डाली तेरे नाम की पायल
सूरज की किरणें बनी मेरी बिंदियां,चंदा की शीतल ले मेरी बलैयां
लहर की चूड़ियों के खनक संग,पहन आई मै हर गहना
कि अब ले चल मुझे, तेरे संग ही है मुझे रहना नदी सा मन

#withyou

नदी सा मन #withyou

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

#LOVEGUITAR
12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

#khwaisho ki दुनिया#

#Khwaisho ki दुनिया# #nojotovideo

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

प्रिय डायरी दिन, महीने,साल गुज़र जाते हैं,
पर कुछ पलछिन ज़हन में बस जाते है...,
यूं तो संग चलते- चलते ,                                        हम उन दिनों को कहीं पीछे छोड़ आते हैं,
लेकिन क्या उस सफ़र के यादों से मुंह मोड़ पाते हैं...,
ज़रा सुनने दो इन पत्तियों की सरसराहट,                 भंवरो की गुनगुनाहट,
हां, सच है कि ये भी दे रहें हैं नए सफ़र की आहट...,
इस आहट में कुछ खुशियों के बुलबुले हैं,         तो कुछ खट्टी मीठी यादों के सिलसिले हैं...,
        ये ज़िन्दगी क्या है?
बस आजमाइशों का सफ़र है,
इक पार कर लिया ,  फिर एक नई डगर है...,
नई डगर में बीते लम्हों की मीठी यादें संजो कर,
चल चलें, नए साल के अनजानी डगर पर..!!✍🏻 कीर्ति...
🌸💐💞 नव वर्ष मंगलमय हो🙏😊

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

दिन, महीने,साल गुज़र जाते हैं,
पर कुछ पलछिन ज़हन में बस जाते है...,
यूं तो संग चलते चलते हम उन दिनों को कहीं पीछे छोड़ आते हैं,
लेकिन क्या उस सफ़र के यादों से मुंह मोड़ पाते हैं...,
ज़रा सुनने दो इन पत्तियों की सरसराहट, भंवरो की गुनगुनाहट,
हां, सच है कि ये भी दे रहें हैं नए सफ़र की आहट...,
इस आहट में कुछ खुशियों के बुलबुले हैं, तो कुछ खट्टी मीठी यादों के सिलसिले हैं...,
ये ज़िन्दगी क्या है?
बस आजमाइशों का सफ़र है,
इक पार कर लिया ,   फिर एक नई डगर है...,
नई डगर में बीते लम्हों की मीठी यादें संजो कर,
चल चलें, नए साल के अनजानी डगर पर #happy New year#aarjoo

#Happy New yearaarjoo

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

राधे राधे

राधे राधे

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

#आरज़ू##

आरज़ू##

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

माँ जैसी सरल है हिंदी, मां समान लगती , अपनी हिंदी
मां का भी श्रृंगार बिंदी....
हिंदी का भी श्रृंगार बिंदी..!!
मां सिखाए हमे पहली बोली,
मातृभाषा हिंदी को बनाकर हमजोली
तभी तो जाना , मां जैसी सरल है हिंदी #Hindidiwas #मां जैसी सरल है हिंदी#

#Hindidiwas #मां जैसी सरल है हिंदी#

12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

#आरज़ू#
12405f9821fae5a3b341d1f79af9c208

Kirti Mishra

तिनको से खिलते ही रहे आशियाने में हम,          आया भी और गया भी जमाना बहार का...
इक दिल्लगी थी तेरे आने की, पर तेरे आहट से रूबरू हो ना सके हम
आया भी और गया भी 
मुहब्बत पैग़ाम का.. #आरज़ू##

आरज़ू##

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile