Find the Best आरज़ू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक मुद्दत से आरज़ू थी फुरसत की, दिल की आरज़ू शायरी, एक मुद्दत से आरज़ू थी, दिल की आरज़ू, तवाफ़े आरज़ू meaning in hindi,
Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
White ✍️["बरसों की तन्हाई"]✍️ "आज मैं उस शख़्स से मिला, जिससे मिलने की बचपन से ख़्वाहिश थी। बातें हुईं कुछ यूँ कि लगा, जैसे बरसों की तन्हाई थी।" 💕💕 💕💕 💕💕 ✍️["चाँदनी की आरज़ू"]✍️ "ऐ काश, चाँद की बाहों में एक चाँदनी भी होती, रात की ख़ामोशी में बस उसी की रोशनी होती।" ©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] #Moon ["#चाँदनी की #आरज़ू"] ["#बरसों की #तन्हाई_और_.....# #shayari love
मिहिर
White जब देखता हूं तुम्हें क्या मैं तुम्हे ही देखता हूं !! या जब तुम कहते हो कुछ क्या मैं तुम्हे ही सुनता हूं ना....….... सच है ये की तुम में भी खुद को ही ढूंढता हूं सच है ये की तुम से भी वही सुनना है जो है मेरे ही मन की आवाज है सच हैं ये की अन्दर और बाहर भी खुद से खुद को ही ढूंढने की कश्मकश है खुद से खुद को ही मिल पाने की आरज़ू है ! ©मिहिर #आरज़ू
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
White मैं दुआओं में हमेशा के लिए ज़िन्दा रहूँ। बददुआ न लूँ किसी की मैं न शर्मिन्दा रहूंँ। काम हों सबकी भलाई के मेरे हाथों सदा- नेक नगरी का हमेशा नेक बाशिन्दा रहूँ। दिल दुखाऊँ ना किसी का तीखी कड़वी बात से। मैं कभी खेलूँ नहीं मजबूर के जज़्बात से। साथ दूँ मैं हर क़दम सबका, मदद सबकी करूँ- मैं न घबराऊँ कभी बिगड़े हुए हालात से। मैं कभी नीचे न गिर जाऊँ मेरे किरदार से। पेश आऊँ मैं सभी से हर घड़ी बस प्यार से याद कर मुझको करें निन्दा मेरी ना लोग सब- अलविदा जब लूँ कभी मैं दुनिया के बाजार से। आरज़ू है ज़िन्दगी भर नेकियांँ करता रहूँ। ग़मज़दा लोगों की झोली खुशियों से भरता रहूँ। मैं ख़रा उतरूँ सभी की ख़ाहिशों उम्मीद पर- रौशनी बन ज़िन्दगी में सबकी मैं जलता रहूँ। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #आरज़ू
Rabindra Kumar Ram
" जाने किसकी ख़्वाहिशों का तलबगार हो रहा हूं , मुहब्बत हूं प्यार से इश्क़ हो रहा हूं , छुपाते की ज़ाहिर करें अपने आरज़ू, जाने किसकी अज़िय्यत में मैं जी रहा हूं ." --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " जाने किसकी ख़्वाहिशों का तलबगार हो रहा हूं , मुहब्बत हूं प्यार से इश्क़ हो रहा हूं , छुपाते की ज़ाहिर करें अपने आरज़ू, जाने किसकी अज़िय्यत में मैं जी रहा हूं ." --- रबिन्द्र राम #तलबगार #मुहब्बत #प्यार #इश्क़ #ज़ाहिर #आरज़ू #अज़िय्यत
Rabindra Kumar Ram
*** ग़ज़ल *** *** नुमाइश *** " क्यों ना तेरा तलबगार हो जाऊं कहीं मैं , मैं मुख्तलिफ मुहब्बत हूं इस दस्तूर से , क्यों ना तेरा बार बार मुसलसल हो जाऊं मैं , खुद को तेरी आदतों में कितना मशग़ूल किया जाये , तुझमें में मसरुफ़ कहीं जाऊं मैं , बात जो भी फिर कहा तक जार बेजार , तेरे ज़िक्र की नुमाइश की पेशकश की जाये , लो ज़रा सी इबादत कर लूं भी मैं , इश्क़ की बात हैं मुहब्बत कर लूं मैं , तेरे ख्यालों की नुमाइश क्या ना करता मैं , ज़र्फ़ तेरी जुस्तजू तेरी आरज़ू तेरी , फिर इस हिज़्र में फिर किस की ख़्वाहिश करता मैं , उल्फते-ए-हयात एहसासों को अब जिना आ रहा मुझे , जो तेरे ख्यालों के तसव्वुर से रफ़ाक़त जो कर रहा हूं मै . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल *** *** नुमाइश *** " क्यों ना तेरा तलबगार हो जाऊं कहीं मैं , मैं मुख्तलिफ मुहब्बत हूं इस दस्तूर से , क्यों ना तेरा बार बार मुसलसल हो जाऊं मैं , खुद को तेरी आदतों में कितना मशग़ूल किया जाये , तुझमें में मसरुफ़ कहीं जाऊं मैं ,
*** ग़ज़ल *** *** नुमाइश *** " क्यों ना तेरा तलबगार हो जाऊं कहीं मैं , मैं मुख्तलिफ मुहब्बत हूं इस दस्तूर से , क्यों ना तेरा बार बार मुसलसल हो जाऊं मैं , खुद को तेरी आदतों में कितना मशग़ूल किया जाये , तुझमें में मसरुफ़ कहीं जाऊं मैं ,
read moreR K Mishra " सूर्य "
मेरे दिल की आरज़ू है तेरे रूप को निहारूं दर्पण बनाके तुझको सच झूठ को सवारूं उपहार ये अनूठा तूने ही तो दिया है इस ज़िंदगी को भगवन चरणों में तेरे वारूं मेरे दिल की आरज़ू........ मुझसा न कोई जग में ढूंढोगे तो मिलेगा तूं सच है मैं हूं झूठा बोलो किसे पुकारूं जैसा भी हूं शरण में आता ज़रूर हूं अच्छा नहीं लगेगा तुझको कभी मैं हारूं मेरे दिल की आरज़ू......... माना पतित बहुत हूं पर तुम पतित के पावन एक बात तो बतादे खुद को कहां सुधारूं तुझसा न कोई ज्ञानी अभिमानी कहां मुझसा तेरे चरण कमल का "सूर्य" आरती उतारूं मेरे दिल की आरज़ू........ ©R K Mishra " सूर्य " #आरज़ू Mili Saha PUJA UDESHI Utkrisht Kalakaari एक अजनबी भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन
#आरज़ू Mili Saha PUJA UDESHI Utkrisht Kalakaari एक अजनबी भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन
read moreAbhishek Trehan
दूरियाँ बढ़ने लगे,तो क्या कीजिए वहाँ हवाओं में घुल जाइए,यहाँ हमको छू लीजिए... ©abhishek trehan #चिलमन#आरज़ू#निग़ाह #yquotes #manawoawaratha #yqbaba #collabcommunity ✍️✍️ #YourQuoteAndMine Collaborating with Roopali Trehan
#चिलमन#आरज़ू#निग़ाह #yquotes #manawoawaratha #yqbaba #collabcommunity ✍️✍️ #YourQuoteAndMine Collaborating with Roopali Trehan
read moreAbhishek Trehan
कभी जिंदगी मिले अगर,तो उससे ये कहूंगा, मुझे कोरा फिर कर दो,नये जवाब फिर लिखू़ंगा जीवन की उलझनों और कशमकश में, कुछ तुम रंग भर दो,कुछ रंग मैं भरूंगा मुश्किलों से मिली हो,ज़रा थोड़ी देर ठहरो आगाज़ तुम कर दो,अंजाम मैं बनूंगा जो मिलें ना लफ्ज़ तुमको,तो ख़ामोश ही रहना आँखों से तुम कह दो,इशारों को मै पढूंगा ये आरज़ू है मेरी,तुम्हें फिर से समझ लूँ रास्ता तुम दिखा दो,उन पर मैं चलूंगा मिले साथ तुम्हारा,मुझे हर जनम में हाथों को तुम उठा लो,दुआ मैं करूंगा... Abhishek Trehan #जिंदगी #आरज़ू #कोरा #lifelessons #lifepoetry #hindipoetry #hindishayari #yqdidi