जानां!तुम्हारा यूँ आखिरी बार दोबारा मिलना,
कहने के लिए कि "अब प्यार नहीं है तुमको",
कपकपाती सी लरज जो आती है,
तुम्हारी आवाज़ में ना...
उसे सिर्फ मैं सुन सकती हूँ!
कहने की चाह मुझे रोक लो, पर दुनिया के लिए मुझे जाने दो,
मैंने भी तुमको टोकना छोड़ दिया है अब,
तुम रुकते हो फिर चलते हो, फिर एकाएक मुड़कर, #hindiquotes#yqbaba#अलविदा#yqdidi#yqhindi#repost#pc_pinterest#yqdidihindi
इस बात के तीन मायने हो सकते:
1. एक्सपेक्टेशन्स की दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति मिलना चाहिए अब जो हमसे कुछ एक्सपेक्ट ना करे।
2. दूसरा कि जब कोई व्यक्ति आप पर ध्यान नहीं देता, उसको पाने की ललक और बढ़ जाती है।
3. और तीसरा जिसमें कोई व्यक्ति आपसे बदले में कुछ मांगे बिना आपके साथ होता है प्यार करता है, आप उससे और भी ज़्यादा प्यार करने लगते हो।
सबके अपने अपने क़यास हो सकते, फ़िलहाल यहाँ तीसरा सोचकर लिखा है❤️🌸🌸 #hindiquotes#yqbaba#yqdidi#twoliner#yqhindi#pc_google#OldPost#yqdidihindi
मीरा का काँटों में भी फूलों सा मुस्कुराना
या अमृता का साहिर पर जीवन लुटाना
या किसी याद में देवदास का पारो पारो कहना
इश्क़ अगर नाम है बर्बादी का
तो मुझे मंज़ूर नहीं ये बर्बादी
ए जहां तुम मुझे जला देना, हवा देना..
पर न छेड़ना राख मेरी
मैं फिनिक्स हो अपनी ही राख से फिर जन्मूंगी #प्रेम#hindiquotes#yqbaba#yqdidi#yqhindi#बरबादी#yqdidihindi