Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बरबादी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बरबादी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 20 Stories

Jack Sparrow

सरफराज

मुझे मत छेड हम मोहब्बत मे हारे बैठे है 
पानी मीठा है मगर आँखो से आंसू खारे बहते है 
जो इश्क में यूं खुद बर्बाद हो चुके है सरफराज
 मत कर मोहब्बत इतनी यह मेरी किस्मत के सितारे कहते है

©सरफराज #बरबादी

Anjali Raj

सुन रहे हो ग़ौर से किस्सा मेरी बरबादी का
हो रहो बेफ़िक्र नकली नाम से क़िरदार हैं
 #अंजलिउवाच #YQdidi #किस्सा #किरदार #बरबादी #नकलीनाम

Jyotshna Rani Sahoo

वो चाहती थी मुझे बरबाद करने के लिए
इतनी शिद्दत से मोहब्बत हुआ है उससे की
में अभि खुद को बरबाद कर रहा हूं
उसकी चाहत पूरी करने के लिए। #शिद्दत#बरबादी#yqbaba#yqdidi#yqhindi

Swarima Tewari

मीरा का काँटों में भी फूलों सा मुस्कुराना या अमृता का साहिर पर जीवन लुटाना या किसी याद में देवदास का पारो पारो कहना इश्क़ अगर नाम है बर्बादी का तो मुझे मंज़ूर नहीं ये बर्बादी ए जहां तुम मुझे जला देना, हवा देना.. पर न छेड़ना राख मेरी मैं फिनिक्स हो अपनी ही राख से फिर जन्मूंगी #प्रेम #hindiquotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #बरबादी #yqdidihindi

read more
      Caption मीरा का काँटों में भी फूलों सा मुस्कुराना
या अमृता का साहिर पर जीवन लुटाना
या किसी याद में देवदास का पारो पारो कहना
इश्क़ अगर नाम है बर्बादी का
तो मुझे मंज़ूर नहीं ये बर्बादी
ए जहां तुम मुझे जला देना, हवा देना..
पर न छेड़ना राख मेरी
मैं फिनिक्स हो अपनी ही राख से फिर जन्मूंगी

prajapati ❣️

देखना😌 तुम्हारी बरबादी का 
क्या 💘दिलकश नज़ारा होगा,

सिवाय हमारे....🙃
सबकुछ तुम्हारा होगा..!!😊

#ks🇮🇳✍🏻😊

©komal #तुम्हारी#बरबादी#हमारे_बिन#miss_you😊#ks🇮🇳😌

#FadingAway

kunti sharma

बरबादी का ऐक कारण मेरी तुमहारे लिए दिवानगी थी जिसने मुझे बरबाद किया

©kunti sharma #बरबादी

#standAlone

Kumar Pankaj

अब तो नमक भी ज़माने का
ज़ख़्म को आबाद कर जाता है 

वक्त है की किसी का भी बात
दिल में घर कर जाता है 

पूरे दिन में बस एक रात ही तो मिलता है
कुछ कर गुजरने को 

वो भी तेरा याद आ के सब-का-सब
बर्बाद कर जाता है 

-Kumar Pankaj #याद #वक्त 
#बरबादी 
#impankaj 
#बात 
#पंकज

Arpit jha

#बरबादी वाली इश्क़

read more
बहोत सौख था मोहब्बत का
सौख सौख में ही 
ज़िन्दगी बर्बाद कर ली
(Arpit झा) #बरबादी वाली इश्क़

सुरज काकडा

read more
अगर हम किसी की बरबादी मे
खुद की जीत समझते है, 
तो उससे ज्यादा बरबादी
हम खुद की कर रहे है ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile