Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2120706789
  • 65Stories
  • 94Followers
  • 497Love
    2.0KViews

Akram Qumar

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

डिप्रेशन के इन्तहा जिसे सुकून देने लग जाए 
तो फिर उस पर कोई भी लहजा असर नहीं करता, 
अकेलापन इतना सुकून देने लग जाता है कि
 पास बैठे लोगों की मौजूदगी भी हमारे लिए बेमाने हो जाती है
, हम एक नई दुनिया तखलीक कर लेते हैं 
जिस में बस हम रहते हैं और हमारे खयाल और 
उन ख्यालों के किरदार जो बस हमें नोच रहे होते हैं...!!🖤🦋

©Akram Qumar
1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

मैं रहूँ ना रहूँ .. 

मेरी फ़िक्र, मेरा ज़िक्र
मेरी बातें, मेरी लड़ाइयाँ
मेरे क़िस्से, मेरी कहानियाँ
मेरे अल्फ़ाज़, मेरी ख़ामोशियाँ
मेरे आँसू, मेरी परेशानियाँ
मेरी नाराज़गी, मेरी उदासियाँ
मेरी मोहब्बत, मेरा इश्क़ .. 

सब याद आएँगे .. और,
बहुत याद आएँगे तुम्हें !!

©Akram Qumar
  मैं रहूँ ना रहूँ ..

मैं रहूँ ना रहूँ .. #लव

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar


हम दोनों ही नहीं जानते हम किस रिश्ते में हैं,
हम सिर्फ यह जानते हैं कि हम सुकून में हैं

©Akram Raza
  🍁
हम दोनों ही नहीं जानते हम किस रिश्ते में हैं,
हम सिर्फ यह जानते हैं कि हम सुकून में हैं❤️

🍁 हम दोनों ही नहीं जानते हम किस रिश्ते में हैं, हम सिर्फ यह जानते हैं कि हम सुकून में हैं❤️ #विचार

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

"आवाज़ देता रहा दिल बेहिसाब उसको"
"आना तो दूर उन्होंने पलटना भी मुनासिब ना समझा"

©Akram Raza
  "आवाज़ देता रहा दिल बेहिसाब उसको"
"आना तो दूर उन्होंने पलटना भी मुनासिब ना समझा"

"आवाज़ देता रहा दिल बेहिसाब उसको" "आना तो दूर उन्होंने पलटना भी मुनासिब ना समझा" #शायरी

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

"उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती"
"ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती"

©Akram Raza
  "उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती"
"ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती"

"उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती" "ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती" #विचार

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

इश्क़ 

इश्क़ में धोखा खाने के बाद अक़्सर लोग इश्क़ को गालियां देते हैं, कहते हैं इश्क़ जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है। दरअसल गलत हमारा चुनाव होता है, हम गलत इंसान पर ऐतबार कर लेते हैं।

तो गलती इंसान की हुई इश्क़ की नहीं। इश्क़ जैसा है वैसा ही रहता है बदलता इंसान है। इश्क़ पर से ऐतबार मत उठाइये। एक इश्क़ प्यार मोहब्बत ही है जिससे दुनिया खूबसूरत बनी रहेगी।

जिसने इश्क़ किया हो वो किसी से नफरत नहीं कर सकता। धोखेबाजों, दगाबाजों,बेईमानों की वजह से इश्क़ से ऐतबार न उठाइये।

©Akram Raza #achievement इश्क
1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

सब्र के बाद तुम्हारी आंखों को ठंडक अता कर दी जाएगी, वह खुदा जानता है कि कौन सा शख्स किस कुर्ब से गुजर कर रात के अंधेरे में उसके पास आंसू बहाने आया है, किसका दिल किस बोझ तले दबा है, कौन सब्रो-बर्दाश्त के साथ सब्र का फल मांगने आया है, वह रब यह भी जानता है कि किसको इनआम कब देना है तो तुम बस सब्र के साथ उसकी रहमत का इंतजार करते रहना क्योंकि वह  सब्र करने वालों से मोहब्बत करता है...!!❤️

©Akram Raza सब्र

सब्र #शायरी

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

मैं राख़ हो गया मगर..
मुझसे तेरी महक न गई..!

©Akram Raza
  मैं राख़ हो गया मगर..
मुझसे तेरी महक न गई..!

मैं राख़ हो गया मगर.. मुझसे तेरी महक न गई..! #Love

1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

एक तेरे ताल्लुक़ के बाद 
सब ला ताल्लुक़ हो गये

©Akram Raza
  #aliabhatt
1264cf93e9837fcd66d07b518ad55375

Akram Qumar

बेपर्दा देखने का हक भी हैं मुझे मगर 
  मुझे वो हया के दुपट्टे में भी कमाल  लगती हैं..

©Akram Raza
  बेपर्दा देखने का हक भी हैं मुझे मगर 
   मुझे वो हया के दुपट्टे में भी कमाल  लगती हैं...

बेपर्दा देखने का हक भी हैं मुझे मगर मुझे वो हया के दुपट्टे में भी कमाल लगती हैं... #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile