Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmendrakumary3794
  • 93Stories
  • 9.4KFollowers
  • 2.4KLove
    39.8KViews

dharmendra kumar yadav

student(B tech Aeronautical engineering)9117960580

www.dil.ac.in

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White मज़ाक था या सच जाने क्या सोचकर आया था 
मेरा अज़ीज़  मुझको  गिफ्ट में आईना लाया था

©dharmendra kumar yadav #sad_dp
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White बदल शख्स जो तूं दिखा दी 
तूं  क्या  चीज़  है  ये बता दी

मुझे  भ्रम  रहा  तूं   मेरी  है
हकीकत नजर में  तूं  ला दी

©dharmendra kumar yadav
  #Thinking
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White बातें  बनाने  आएगी  ये  उम्मीद  थी  मुझे 
तूं  समझाने  आएगी  ये  उम्मीद  थी  मुझे

मैं तेरे इन सबूतों को देखकर क्या करूंगा
तूं साबित करने आएगी ये उम्मीद थी मुझे

मेरे मिट  जाने  से  कोई  दर्द नहीं तुम्हें पर
आसूं  बहाने  आएगी  ये  उम्मीद  थी  मुझे

©dharmendra kumar yadav
  #Sad_Status
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White क्या बताऊं उन्हें कि मैं किस तरह रहता हूं
अब जैसे  भी  रहता  हूं मैं  ठीक  रहता  हूं

एक हादसा ही समझता हूं अपनी मोहब्बत को
चलो अब वो गुज़र गयी मैं बहुत खुश रहता हूं

अब मैं कभी कोई सलाह किसी को नहीं देता
मैं भी अब  उनकी  हर  बात में हां कर देता हूं

वो कहती हैं कि अब भी ख्याल रखती है मेरा
मै भी  उसके  झूठ  सच  समझकर  रहता  हूं

©dharmendra kumar yadav
  #GoodMorning
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White वो क्यों चिंता में हैं कि मेरी हालत को क्या है
मैं जिस तरह से  भी  रहूं अब उस को क्या है

अब तो  मेरी  जिंदगी से  बाहर  जा चुकी है
आखिर अब  मेरी जिंदगी  से उसको क्या है

दिल के उपर  है कि  कब तक जिंदा  रखेगा
आखिर  छूकर  देखना  इस नब्ज को क्या है

आपको देखना  होगा  कि किस पर जाना है
आप कहीं पर भी जाओ इस डगर को क्या है

©dharmendra kumar yadav
  #love_shayari
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White रात संभलते संभलते नजर आएं
मदहोशी  में  वो  अपने घर आएं

आंखों   में   आसूं   होंठों  पे  हंसी
ऐसे लगा कि वो दर्द से उबर आएं

कुछ जगी है  उनमें  उम्मीद कहीं
वो आज दीया जलाते नजर आएं

लगता है वो शहरों को समझ गये
आज वो अपने गांव को लौट आए

©dharmendra kumar yadav
  #love_shayari
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White कभी भी किसी के नहीं होते है दिल में बुरा रखने वाले
अब समझा कि आसूं नहीं देखते हैं छोड़ के जाने वाले

मैं जिसके खातिर खुद को नहीं देखा कि क्या हाल में हू
अब देखा  कि  कुछ  भी  नहीं  देखते  हैं भूला  देने वाले

उसको  अपनी   जिंदगी  बना  लूं  ये  तो  अच्छा नहीं है
कभी  भी   जिंदगी   नहीं   बनते  है  मन  बहलाने  वाले

कैसे   उम्मीद   करे   कि   ये  हवा  दिल   को  सुकून  देगी
आखिर  कब  राहत  देते  हैं  कभी  दिल  को  दुखाने वाले

©dharmendra kumar yadav
  #love_shayari
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White अब वो गलियां अब वो मुहल्ले अब हमको कुछ नहीं भाते हैं 
अब वो भी मायके कम आती है अब हम भी घर कम जाते हैं

एक समय था  कभी कि  ये चांद तारे  हमारे  हुआ  करते थे
एक समय  ये  भी है कि  अब शायद  ही हमको याद आते हैं

अब रूठा भी  जाएं  तो  यार  किसके  सहारे पर  रूठा जाएं
अब  तो   क्या  हाल  है  मेरी  कोई  पूछने  भी  नहीं  आते हैं

सच  बोलूं  तो  वो  बीतें  दिन  ही  अपनी  जिंदगी  के दिन थे
एक वक्त हो  गया  कि  अब  उस  तरह  के  दिन नहीं आते हैं

©dharmendra kumar yadav
  #love_shayari
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White देखो उन  बादलों  की टोली फिर लौट आईं हैं
लगता है  उनको  हमारी  फिर से याद आई है

अब मैं भी लौट रहा हूं अब तुम भी लौट आओ
हमको  एक  दूसरे  की  फिर  से  याद  आई  है

थोड़ी गौर से सुनो की ये लहरें क्या कहती है
अपने  पांव  को  सहलाने  किनारे  पर आई है

अब  आएंगे  तो  फिर इस सबक के साथ रहेंगे
एक छोटी  सी  नासमझी  कहां  तक ले आईं हैं

इन्हें   रोको   नहीं  पुरी  तरह  से  बाहर  आने दो
ये  कब  की  खोई  हुई  मोहब्बत  लौट  आई  हैं

©dharmendra kumar yadav
  #rainy_season
134e02494f1684202fba6765cef8d904

dharmendra kumar yadav

White तुम्हीं में जिंदगी देख रखा है कोई खुद में नहीं है 
तुम ख्याल ना रखो उसका ये बात सही नहीं है

केवल तुम ही तो हो जिसके लिए जिंदा है वो
तेरे सिवा अब उसका इस जहां में कोई नहीं है

पहले आप ऐसे नहीं कुछ और ही हुआ करते थे
अब वो वाली कोई भी बात आप में रही नहीं है

वो एक वक्त था  कि  गांव  मुस्कुराते  रहता  था
अब इसमें भी  वो  पहले  वाली  बात  रही नहीं है

©dharmendra kumar yadav
  #alone_sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile