Nojoto: Largest Storytelling Platform
arunimagovilpaul2170
  • 16Stories
  • 71Followers
  • 71Love
    74Views

Arunima Govil Paul

Pen-name: Shafaq✒️ September born:1960. Writing is my hobby .😊 Inspired by great# Gulzar sir.🙏 Nature & animal lover.❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

#EK GHAZAL.

अपने ही.....
जज़्बा-ए-शौक़ से,
कहीं मर ना जायें हम।।

खो कर.....
किसी की याद में,

#Ek GHAZAL. अपने ही..... जज़्बा-ए-शौक़ से, कहीं मर ना जायें हम।। खो कर..... किसी की याद में, #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

#मेरी हर शय में तेरा ही फ़साना है.................................!

मेरी हर शय में तेरा
ही फ़साना है,
जब से मैनें तुझे अपनी
ज़िन्दगी जाना है।।

सजदे में रहूँ या बे-सजदा,

#मेरी हर शय में तेरा ही फ़साना है.................................! मेरी हर शय में तेरा ही फ़साना है, जब से मैनें तुझे अपनी ज़िन्दगी जाना है।। सजदे में रहूँ या बे-सजदा, #शायरी #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

#Pehlealfaaz कौन कहता है कि सूखे
हुए फूलों में ख़ुश्बू नही
होती?!

मिल जाएं जो गर कभी
भूली बिसरी हुई कॉपी
या किताबों में?!

पुरानी यादों के गूंचे जैसे
फिर से खिल से उठते हैं!!

और महका जाते हैं घड़ी
भर को फिर से दिल की
राहों को!!

अनु #शफ़क़✒️
09/10/2019. #कौन कहता है.....!
कौन कहता है कि सूखे
हुए फूलों में ख़ुश्बू नही
           होती?!

मिल जाएं जो गर कभी
भूली बिसरी हुई कॉपी
     या किताबों में?!

#कौन कहता है.....! कौन कहता है कि सूखे हुए फूलों में ख़ुश्बू नही होती?! मिल जाएं जो गर कभी भूली बिसरी हुई कॉपी या किताबों में?! #शायरी #शफ़क़✒️ #Pehlealfaaz

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

ना जानें कितनें ज़ख़्म दिल
के दिल में ही पिघल जाते हैं।।

अश्क़ जब बेहते नहीं आँखों
     में ही ठहर जाते हैं।।

कुछ कहते नहीं किसी से बन के
नासूर दिल में ही उतर जाते हैं।।

ना जानें कितनें ज़ख़्म दिल
के दिल में ही पिघल जाते हैं।।

अनु #शफ़क़✒️
10/09/2018. #ना जानें...........!

ना जानें कितनें ज़ख़्म दिल
के दिल में ही पिघल जाते हैं।।

अश्क़ जब बेहते नहीं आँखों
     में ही ठहर जाते हैं।।

#ना जानें...........! ना जानें कितनें ज़ख़्म दिल के दिल में ही पिघल जाते हैं।। अश्क़ जब बेहते नहीं आँखों में ही ठहर जाते हैं।। #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

है मेरा यार! फ़लक
के चाँद की तरह।।

जो दिखता तो है पर
उसे छू नहीं सकती।।

अनु #शफ़क़✒️
03/09/2018.
#फ़लक:(आसमान). #FALAK........!
1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

एक हसरत थी की वो
भी कभी मनाएँ मुझे।।

पर ये कम्भख्त दिल
उनसे कभी रूठा ही
नहीं।।

अनु #शफ़क़✒️
31/08/2017. #एक हसरत थी....!

#एक हसरत थी....! #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

उनके जानें के बाद....

कल शाम से जो बुझ गया
वो चराग़ था।।

और  जो  जलता  रहा वो
मेरा दिल था।।

अनु #शफ़क़✒️
30/08/2017. #वो मेरा दिल था.....!

वो मेरा दिल था.....! #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

कश्ती उतार ही दी जब
मोहब्बत की दिल के
समंदर में !

फिर भला अब तूफानों
से घबराना कैसा
यारों ?!

अनु#शफ़क़✒️
24/12/2017. # दिल के समंदर में....!

# दिल के समंदर में....!

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

एक मुद्दत के बाद किसी के
क़दमो की जो सदा आई !

मेरी तो जैसे साँसें ही थम सी
 गई यारों !!

अनु #शफ़क़✒️
24/12/2017. #कदमों की सदा.......!

#कदमों की सदा.......! #शफ़क़✒️

1400c801ab3e676e3902785af64be60a

Arunima Govil Paul

#जीवन केवल जीवन नहीं....!

#जीवन केवल जीवन नहीं....!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile