Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnakumar7881
  • 57Stories
  • 10Followers
  • 687Love
    29.7KViews

Krishna Kumar

शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

दिल ले लिए हो मेरा अब जान लोगे क्या।
मै खुश हु या दुखी पहचान लोगे क्या।
तुम चाहते हो मैं तुम्हारे प्यार में फिर से गिर जाऊ।
सच बताओ अबकी बार सम्भाल लोगे क्या।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

चलो सब कुछ भूल कर नए से सुरुआत 
करते हैं।
खुशी से बाद में पहले गम से बात
करते हैं।
कैसे पता चलेगा कितना मरहम लगाना है।
चलो एक बार फिर पुराने जख्मों से बात
करते हैं।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

दिल बहुत उदास रहता है आज कल।
वो मुझसे दूर होकर भी पास रहता है आज कल।
वो जब मेरे पास था तो कभी नाराज नहीं
 हुआ।
वो मुझसे दूर होकर नाराज रहता है
आज कल।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

तेरी यादों में मौत से नजदीकियाँ बढ़ा रखे हैं।
तेरे ही हांथों अपनी मौत की सजा रखे हैं।
जीस दिन तु मुझसे मिलने आये उसी दिन मेरी मौत हो।
ये बातें मौत के फरिस्तो को बता रखे हैं।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

अब खुद को आजमाना छोड़ दिए है।
हर किसी के बातों में आना छोड़ दिए है।
बहुत तड़पाती है उनकी यादें।
अब उनकी यादों को दिल मे लाना छोड़ दिए है।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

चल तुझे भुला कर देखते हैं।
तेरी यादों में खुद को रुला कर देखते हैं।
आशिक कहते है मौत की गोद में सोने से सुकून मिलता है।
चलो एक बार खुद को सुला कर देखते हैं।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

तुम्हें देखे वर्षों बीत गए हैं।
इसी लिए तुम्हारी तस्वीर कमरे में लगा रखा है।
मुझे पता है मेरी मौत तुम्हारी बाहों में होगी।
इसी लिए तुम्हें मिलने बुला रखा है।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

इतना सितम सहने के बाद भी।
न जाने उस सक्स से नफ़रत क्यों नहीं होती।
होती है उनकी याद मे मौत से भी बत्तर् हालत।
पर ना जाने मौत नसीब क्यों नहीं होती।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

हर एक पल याद आती है वो।
ऐ खुदा आज रात।
 मेरी जिंदगी की आखरी रात हो।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
14c4de88f96ab0aa13060d8d20e5a608

Krishna Kumar

हर वक़्त वक़्त का तगाजा रहा।
वर्षो बाद भी तेरा दिया जख्म ताजा रहा।
यू तो हजारों जख्म मिले इस दिल को।
सारे जख्मों मे तेरा ही जख्म राजा रहा।

©Krishna Kumar
  #sad shayri #krishna kumar #jk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile