Nojoto: Largest Storytelling Platform
subhaginipatel3441
  • 109Stories
  • 769Followers
  • 1.5KLove
    93.5KViews

Subhagini

जो मेरे दिल में है मैं वहीं लिखती हूं

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

खुद को इतना Perfect बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए।

©Subhagini
  #diary motivational quotes
#morivation #motavitonal #motivate #Motivated #motivatedthoughts #quaotes #status
154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

प्रेम

प्रेम #शायरी

154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

जो चमन में खिल ना सके,
उसी गुलशन का फूल हूँ मैं 

जो कुछ हूँ बहार का ,
टूटी कली की भूल हूँ मैं,

जिसने डाल से भुला दिया,
उस कली का फूल हूँ मैं,

जिसने मोहब्बत की,
हसरतों को मिटा दिया,
उस हसीन हसरतौं का बादल हूँ मैं,
उस उजियारे की शाम की भूल हूँ मैं,

जो कबूल ना हो सकीं,
हुस्न -ए- जाम में,
आँसू समझ के क्यूँ तुमने,
गिरा दिया महफिल की शाम में,

मेरी खता थी शाम में एक दिन,
तेरी पलकों के साये में सो गया,
जो मुफ्त में ख्वाबों में कट गयीं ,
वो मोती पलकों से जा गिरा धूल में,

जो बाग में ना खिल सका,
वो टूटा चमन का फूल हूँ मैं,
मैं जो कुछ हूँ बहार का,
टूटी कली की भूल हूँ मैं,
मैं भावनाओं के समन्दर में,
अधखिली सीप हूँ,
 वो आँख से झरा मोती हूं मैं,
जो कर्ज चुका रहा हूँ मैं,

आँसू समझ के पलकों से तुमने,
माटी में मिला दिया मुझे,
में बेगाना हूँ उस फूल का जो,
अपने ही बीज से लजा रहा हूँ मैं,
जेल का कर्ज चुका रहा हूँ मैं,

 टूटी छत का जलता चराग हूँ मैं ,
जो पलकों की छाया में,
मोती सा माटी में गिर गया हूँ मैं,
अब बचा लूँ अपने दामन को,
वरना मोती सा बिखर जाऊँगा मैं,
देख ली तेरी वफा,
अब ख्वाब लेकर ना आऊँगा मैं

©Subhagini 
  #Love जो चमन में खिल ना सके,

Love जो चमन में खिल ना सके, #शायरी

154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

जिम्मेदारी  #Motivation

जिम्मेदारी #Motivation #प्रेरक

154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

Swami Vivekananda Motivation #Motivation #Motivational

Swami Vivekananda Motivation #Motivation #Motivational #प्रेरक

154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

Importance of time

Importance of time #प्रेरक

154901cb471a5f2a37fede8684bda12d

Subhagini

तुम्हारे होने का एहसास ।
रोमांचित कर जाता है।
फिज़ाओं में गुलों में
खुशनुमा रंग भर देता है।
सुनी पड़ी जिंदगी
एक दम से खिल उठती है।
हवाओं से रागिनी तब उठती है।
तुम्हारी शीतलता कोमलता
सम्पूर्ण परिदृश्य में एक
नई ऊर्जा भर देतीं हैं।
नव स्पंदन नव जागरण
नव जीवन की स्पर्श करा जाती है।
जीने की एक नई दिशा दे जाती है।
तुम्हारा होने जिंदगी होने
के बराबर है।
तुम्हारी हंसी दिलों को सुकून
देने वाली होती है।
बोली तुम्हारी भाषा का नया
आयाम देने वाली होती है।
तुम्हारा होना कुंभलाती
कलियों का खिलना।
प्यासे को सरोवर
थके को तरुवर
जठराग्नि को भोजन
मिलने के बराबर है।
तुम शब्द हो अहसास हो।
तुम बहुत खास हो।
तुम जहां भी हो।
पर रहती हर पल
दिल के पास हो।
रहती तुम दिल के पास हो।
हर पल तुम मेरे पास हो।

©Subhagini Patel
  तुम्हारे होने का एहसास

तुम्हारे होने का एहसास #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile