Nojoto: Largest Storytelling Platform
captionsudheer9328
  • 11Stories
  • 0Followers
  • 63Love
    149Views

captain sudheer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

बचपन और माँ  Everything is temporary
but घर पहुंचते ही..
Mummy कहां हैं is permanent ...

...

©captain sudheer yadav
  #BachpanAurMaa
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

सबसे खूबसूरत अनुभूति....


जब तुमने गले लगाया
मानो वक्त ठहर गया हो
जैसे दुनियां ही सिमट गई हो
न बोलने का मन था
बस तुम्हारे बाहों के घेरे में
खुद को समेटे रखना चाहता था
एक पल के लिए भी खुद को अलग नहीं करना चाहता
वो सुखद सुरक्षित एहसास
मुझे अभी भी एक खास अनुभव करवा रही है
जिस ढंग से तुमने मुझे गले लगाया
जैसे दुःख दर्द चिंता सब खत्म हो गई हो
दिमाग शून्य सा हो गया
आंखें बंद किए उस खास लम्हे को
जीने कि कोशिश करने लगा
जैसे तमाम झंझटो को भूल कर
एक जिंदगी जी ली हो।

अपने शरीर का एक हिस्सा खो दिया था, 
ऐसा लगा कि हमे वो खोया हुआ हिस्सा मिल गया।।।

©captain sudheer yadav
  #Happy_Hug_Day
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

कौन समझे__ 
क्या है रिश्ता हमारा_
कुछ न होकर भी
 बहुत कुछ है हमारा!
न जन्मों का बंधन_
न उम्मीदों का दामन_
न पाने का चाहत_
न बिछड़ने का गम!
कुछ तो है जो
हमें खींचते हैं दोबारा_
यूं ख्यालों में रहता
आपका आना जाना!
दुनियां के नजरों से परे
अनाम सा रिश्ता हमारा!

©captain sudheer yadav #Relationship
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

मां कि याद आने का कोई वक्त नहीं होता,
हर त्योहार के साथ मां कि यादों का एक अटूट नाता होता है,
वास्तव में मां कि कमी तो हर पल दिल में सुई कि तरह टिस बनकर चुभती है,
और मां को अपने साथ न पाने कि तकलीफ तो हर पल हमारी सांसों कि साथ साथ चलती है।

©captain sudheer yadav #Moon
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

किसी ने अपनी खुशी को त्याग कर
 आपकी खुशी को अपना खुशी समझा, आपका फर्ज होता है कि उन्हें इतना खुश रखें कि उनके दिल में कोई गिला शिकवा न हो।

©.......... #think
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

चेहरे पर रख कर हंसी
गम को छुपा लेता हूं…

और कोई नहीं है मुझे संभालने वाला…...
इसलिए खुद को खुद से ही संभाल लेता हूं…...

©sudheer #walkingalone
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

आज के दिन....
मेरी मां पूजा कि थाली सजाती थी,
दुर्गा माई कि पूजा करने मंदिर जाती थी,
इस बार मेरी मां घर पर नहीं है,
उसकी कोई खोज-खबर भी नहीं है,

ऐ दुर्गा माई, अब तू मंदिर में यूं ही बैठी रहेगी,
मेरी मां अब मंदिर आकर तुझसे कभी नहीं मिलेगी....


सुनो भगवान, आज जब सारी दुनिया
 तेरा जन्मोत्सव मना रही है,
तो मुझे सिर्फ मेरी मां कि याद आ रही है,
चल अब मैं तुझे बीते साल कि याद दिलाता हूं,
मेरे दिल में छिपे दर्द को तुझे बताता हूं,
जब मेरी मां बीमार होते हुए भी तेरे लिए प्रसाद बना रही थी,
तू पत्थर कि मूर्ति बना सब देख रहा था,
और धीरे-धीरे मेरी मां कि सांसों को छीन रहा था,
अरे पैदा तो तू भी मां कि कोख से ही हुआ था,
जब तूने मुझे मेरी प्यारी मां से दूर किया था,
तो क्यों नहीं तुझे उस वक्त दर्द हुआ था।।।।।

©sudheer #Love

Love #Poetry

167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

खामोश हो जाने पर ही हो जाती थी_
मां को फिक्र मेरी...
अब तो आंसू बहाने पर भी_
कोई जिक्र नहीं करता...
सिर्फ समझाने में लगे रहते हैं सब मुझको_
जितना समझती थी मां मुझको
उतना कोई भी नहीं समझता...

©sudheer #Moon
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

जिनकी मां नहीं होती...
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

जिन कि मां नहीं होती_
 वो खाने कि मेज पर रूठा नहीं करते...
और अगर रुठे तो कोई मनाता नहीं...
जिनकी मां नहीं होती_ 
उन्हे कोई बताता नहीं कि चांद पर चरखा
 कातने वाली बुढिया से उनका क्या रिश्ता है...
जिनकी मां नहीं होती_ 
घर से निकले तो जमाने कि धूप से बचने के लिए_ 
उन्हें दुआओं कि छतरी मौजूद नहीं होती...
जिनकी मां नहीं होती_ 
देर से आने पर घर में उनका फिक्र कर 
हाल पूछने वाला नहीं होता...
जिनकी मां नहीं होती...
अगर अनजाने में कुछ गलती हो जाए_
 तो उन्हें प्यार से समझाने वाला नहीं होता...

©sudheer #waiting
167d34b5d13d8a40362b6e90348b7726

captain sudheer

Miss you maa

Miss you maa #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile