Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1441311258
  • 134Stories
  • 3.5KFollowers
  • 4.8KLove
    9.1KViews

प्रतिहार

गुमनाम

  • Popular
  • Latest
  • Video
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

बात मैं सरसरी नहीं करता
और वज़ाहत कभी नहीं करता

एक ही बात मुझमें अच्छी है
और मैं बस वही नहीं करता

मसला ये है कि आपको देखकर
मेरा दिमाग काम ही नहीं करता

आप ही लोग मार देते हैं
कोई भी खुदकुशी नहीं करता

एक जुगनू है तेरी यादों का
जो कभी रौशनी नहीं करता

©प्रतिहार #beinghuman
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

लड़के हमेशा खड़े रहे
खड़ा रहना उनकी कोई मजबूरी नहीं रही
बस उन्हें कहा गया हर बार
चलो तुम तो लड़के हो, खड़े हो जाओ
तुम मलंगों का कुछ नहीं बिगड़ने वाला
छोटी-छोटी बातों पर ये खड़े रहे कक्षा के बाहर

स्कूल विदाई पर जब ली गई ग्रुप फोटो
लड़कियाँ हमेशा आगे बैठी 
और लड़के बगल में हाथ दिए पीछे खड़े रहे
वे तस्वीरों में आज तक खड़ेंं हैं

कॉलेज के बाहर खड़े होकर 
करते रहे किसी लड़की का इंतजार
या किसी घर के बाहर घंटों खड़े रहे
एक झलक एक हाँ के लिए
अपने आपको आधा छोड़ 
वे आज भी वहीं रह गए हैं।

बहन-बेटी की शादी में खड़े रहे मंडप के बाहर
बारात का स्वागत करने के लिए
खड़े रहे रात भर हलवाई के पास
कभी भाजी में कोई कमी ना रहे
खड़े रहे खाने की स्टाल के साथ
कोई स्वाद कहीं खत्म न हो जाए
खड़े रहे विदाई तक दरवाजे के सहारे
और टैंट के अंतिम पाईप के उखड़ जाने तक
बेटियाँ-बहनें जब लौटेंगी
वे खड़े ही मिलेंगे।

वे खड़े रहे पत्नी को सीट पर बैठाकर 
बस या ट्रेन की खिड़की थाम कर
वे खड़े रहे बहन के साथ घर के काम में
कोई भारी सामान थामकर 
वे खड़े रहे माँ के ऑपरेशन के समय
ओ. टी. के बाहर घंटों
वे खड़े रहे पिता की मौत पर अंतिम लकड़ी के जल जाने तक
वे खड़े रहे दिसंबर में भी
अस्थियाँ बहाते हुए गंगा के बर्फ से पानी में

लड़कों रीढ़ तो तुम्हारी पीठ में भी है 
क्या यह अकड़ती नहीं?

©प्रतिहार #lonely
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

अरे! तेरी मुझसे यारी है तू फिकर ना कर,
अब तू मेरी जिम्मेदारी है तू फिकर ना कर।

गर वर्षाने कि जोगन तू कोई राधा रानी सी,
मेरे अंदर भी गिरधारी है, तू फिकर ना कर।

©प्रतिहार #Shiva&Isha
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं,

गुरु कभी साधारण नहीं होता,
प्रलय और निर्माण
उसकी गोद में पलते हैं।

©प्रतिहार #Teachersday
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

जिंदगी को दीजिए शिक्षक दिवस की बधाई,
इससे ज्यादा तो भाई, किसी ने नहीं सिखाई।

©प्रतिहार #duniya
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

तुमसे पहले इस शहर में एक... पता है नज़ूमी रहा करता था..
               
पुलिस की तफ्तीश कहती है... वो उस दिन से ही नहीं दिखा..
 मेरा हाथ पढ़कर उसने जब से..  कहा तू मेरा नहीं हो सकता.!!
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
नज़ूमी :- ज्योतिषी

©प्रतिहार #devdas
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

हम मिलेंगे कहीं
अजनबी शहर की ख़्वाब होती हुई शाहराओं पे
और शाहराओं पे फैली हुई धूप में
एक दिन हम कहीं साथ होगे 
वक़्त की आँधियों से अटी साहतों पर से मिट्टी हटाते हुये
एक ही जैसे आँसू बहाते हुये
हम मिलेंगे घने जंगलो की हरी घास पर 
और किसी शाख़-ए-नाज़ुक पर पड़ते हुये 
बोझ की दास्तानों मे खो जायेंगे
हम सनोबर के पेड़ों की नोकीले पत्तों से 
सदियों से सोये हुये देवताओं की आँखें चभो जायेंगे
हम मिलेंगे कहीं बर्फ़ के बाजुओं मे घिरे पर्वतों पर
आह भरते हुये और दरख़्तों को 
मन्नत के धागो से आज़ाद करते हुये हम मिलेंगे
इक जहाँ जंग की चोट खाते हुये हम मिलेंगे
हम मिलेंगे कहीं 
रूस की दास्ताओं की झूठी कहानी पे आँखो मे हैरत सजाये हुये
इक पुरानी इमारत के पहलू मे उजड़े हुये लाँन में
और अपने असीरों की राह देखते पाँच सदियों से वीरान ज़िंदान मे
हम मिलेंगे तमन्नाओं की छतरियों के तले, 
ख़्वाहिशों की हवाओं के बेबाक बोसो से 
छलनी बदन सौंपने के लिये रास्तों को
हम मिलेंगे
हम मिलेंगे बाग़ में, गाँव में, धूप में, छाँव में, 
रेत मे, दश्त में, शहर में, मस्जिदों में, कलीसो में, 
मंदिर मे, मेहराब में, चर्च में, मूसलाधार बारिश में,
 बाज़ार में, ख़्वाब में, आग में, गहरे पानी में, 
गलियों में, जंगल में और आसमानों में
कोनो मकाँ से परे गैर आबद सैयाराए आरज़ू में 
सदियों से खाली पड़ी बेंच पर
जहाँ मौत भी हम से दस्तो गरेबाँ होगी, 
तो बस एक दो दिन की मेहमान होगी।
@हाफी

©प्रतिहार #YouNme
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार



हम मिलेंगे कहीं
अजनबी शहर की ख़्वाब होती हुई शाहराओं पे
और शाहराओं पे फैली हुई धूप में
एक दिन हम कहीं साथ होगे 
वक़्त की आँधियों से अटी साहतों पर से मिट्टी हटाते हुये
एक ही जैसे आँसू बहाते हुये
हम मिलेंगे घने जंगलो की हरी घास पर 
और किसी शाख़-ए-नाज़ुक पर पड़ते हुये 
बोझ की दास्तानों मे खो जायेंगे
हम सनोबर के पेड़ों की नोकीले पत्तों से 
सदियों से सोये हुये देवताओं की आँखें चभो जायेंगे
हम मिलेंगे कहीं बर्फ़ के बाजुओं मे घिरे पर्वतों पर
आह भरते हुये और दरख़्तों को 
मन्नत के धागो से आज़ाद करते हुये हम मिलेंगे
इक जहाँ जंग की चोट खाते हुये हम मिलेंगे
हम मिलेंगे कहीं 
रूस की दास्ताओं की झूठी कहानी पे आँखो मे हैरत सजाये हुये
इक पुरानी इमारत के पहलू मे उजड़े हुये लाँन में
और अपने असीरों की राह देखते पाँच सदियों से वीरान ज़िंदान मे
हम मिलेंगे तमन्नाओं की छतरियों के तले, 
ख़्वाहिशों की हवाओं के बेबाक बोसो से 
छलनी बदन सौंपने के लिये रास्तों को
हम मिलेंगे
हम मिलेंगे बाग़ में, गाँव में, धूप में, छाँव में, 
रेत मे, दश्त में, शहर में, मस्जिदों में, कलीसो में, 
मंदिर मे, मेहराब में, चर्च में, मूसलाधार बारिश में,
 बाज़ार में, ख़्वाब में, आग में, गहरे पानी में, 
गलियों में, जंगल में और आसमानों में
कोनो मकाँ से परे गैर आबद सैयाराए आरज़ू में 
सदियों से खाली पड़ी बेंच पर
जहाँ मौत भी हम से दस्तो गरेबाँ होगी, 
तो बस एक दो दिन की मेहमान होगी।

©प्रतिहार
  #YouNme
17384fbc8afa610c33536eba4d78fa5a

प्रतिहार

इस धरती पर बम फोड़ने की जगह है 
बलात्कार करने की जगह है 
दंगों के लिए जगह है 
ईश्वर के पसरने की भी जगह है 
मगर तुमसे मुलाक़ात के लिए 
पंजे भर ज़मीन नहीं है इस धरती के पास 

जब भी मैं तुमसे मिलने आता हूँ 
अपनी बाइक लेकर 
सभ्यताएँ उखाड़ ले जाती हैं उसका स्पार्क प्लग 
संस्कृतियाँ पंचर कर जाती हैं उसके टायर 
धर्म फोड़ जाता है उसकी हेडलाइट 
वेद की ऋचाएँ मुख़बिरी कर देती हैं 
तुम्हारे गाँव में 
और लाल मिरजई बाँधे रामायण तलब करता है
मुझे इतिहास की अदालत में 

मैं चीख़ना चाहता हूँ कि 
देवताओं को लाया जाए मेरे मुक़ाबिल 
और पूछा जाए कि कहाँ गई वह ज़मीन 
जिस पर दो जोड़ी पैर टिका सकते थे 
अपना क़स्बाई प्यार 
मैं चीख़ना चाहता हूँ कि 
धर्मग्रंथों को लाया जाए मेरे मुक़ाबिल 
और पूछा जाए कि कहाँ गए वे पन्ने 
जिन पर दर्ज किया जा सकता था प्रेम का ककहरा 
मैं चीख़ना चाहता हूँ 
कि लथेड़ते हुए खींचकर लाया जाए 
पीर और पुरोहित को और पूछा जाए 
कि क्या हुआ उन सूक्तियों का 
जो दो दिलों के महकते भाप से उपजी थीं 

मेरे बरअक्स तलब किया जाना चाहिए इन सभी को 
और तजवीज़ से पहले बहसें देवताओं पर होनी चाहिए 
पीर और पुरोहित पर होनी चाहिए 
आप देखेंगें कि देवता बहस पसंद नहीं करते 

मैंने तो फ़ोन पर कह दिया है अपनी प्रेमिका से 
कि तुम चाँद पर सूत कातती बुढ़िया बन जाओ 
और मैं अपनी लोक-कथाओं का कोई बूढ़ा बन जाता हूँ 
सदियों पार जब बम और बलात्कार से 
बच जाएगी पीढ़ा भर मुक़द्दस ज़मीन 
तब तुम उतर आना चाँद से 
मैं निकल आऊँगा कथाओं से 
तब झूमकर भेंटना मुझे इस तरह कि 
‘मा निषाद’ की करकन लिए हुए 
सिरज उठे कोई वाल्मीकि का वंशज।

©प्रतिहार #chaand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile