Nojoto: Largest Storytelling Platform
shambhubaba7126
  • 10Stories
  • 163Followers
  • 60Love
    0Views

Shambhu Tandon

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

चलो आज फिर कुछ नया किया जाय
चाय विदेशी है इसे छोड़ दिया जाय
जो चीनी बची उसे चाइनीज कहा जाय

और जो कही भूखे सहमे से लोग बैठे हो-2
उन्हे कुछ खिलाया जाय।

                shambhu baba lock down

lock down

178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

धैर्य धिरज के साथ घर मे लूडो खेलो
घर मे हि बनाओ पानी पूरी और मजे लेलो
बस कुछ दिन मॉ बापू की सुन लो

कौन सा घर से बाहर जाके मजदूरी करोगे बबूवा 
वही चौक पे PUBJI.. free fire ,खेलोगे,

                                         shambhu baba #गमछा
178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

कोई किसी के लिए न करता है न करेगा
कोई सदा के लिए न रहता है न रहेगा

आप अपनी किस्मत खुद लिखो ,

मॉ- बाप के सिवा कोई नहीं जो तुम्हारी फिकर करेगा
मॉ -बाप का  कहना मानो ।।



                               shambhu baba #गमछा
178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

तुम मूझे खून दो ,मैं तुम्हे आजादी दूंगा,

             सुभाष चन्द बोस,,

तुम मोदी का साथ दो, देश तुम्हे कोरोना से
आजादी देगा,,,




shambhu baba # कोरोना

# कोरोना

178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

सुबह उठ कर शिव जी को दूध से नहलाया
किसी विधवा को देख दिन को अशूभ मान लिया

2400 वर्ष से अँधविस्वास मे जी रहा आर्यवत,

१, मुस्लीम शासन,२ अंग्रेज शासन,
 देश का टूकड़े होना ,1965 का अकाल ,

1971 की लड़ाई 1998 की छति
और देशवासिओ की स्थिती

क्या करेगा कोरोना चौकीदारो और मजदूरो  का
जय. भीम,,,



shambhu baba @desh
178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

बारीश हो न हो

ऑखों की नमी कौन देखता है ।
दोस्त कहते हैं,

तुम्हे किस चिज़ की कमी है -2

पर तुम्हारी कमी कौन देखता है ।


,shambhu baba #solitary
178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

सोचते है की 10-15 हजार
की नौकी से क्या होगा,,
मगर हम ये नहीं समझते
की घोसला तिनको तिनको से बनता है ।
घड़े बूंद बूंद से भरते हैं । 

और हमे बड़ा बनाने
कोई फरीस्ता नही आते -2

you can understand समझ समझ का फेर

समझ समझ का फेर #अनुभव

178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

घर में कभी कभी मॉ बाप
मीठे नहीं लगते,,
खाने मे "करेला "हमेशा हमे
अच्छा नहीं लगता
लेकीन हमे पता होता है -2
की मॉ बाप और ,करेले से
हमे कितना फयदा है
मगर फिर भी हम उन्हे
नकार देते हैं । family

family

178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

किसी की उम्मीदो पर
कोई भी खरा नहीं होता-2
कहीं सिर्फ मुहब्बत,
कहीं मजबूरी,-2
तो कही समझौते की
जींदगी जीया करते हैं 
....लोग,,.... जींदगी

जींदगी #अनुभव

178cab03d811afbfb98ccc492091716c

Shambhu Tandon

हर रोज़ सोचता हूं ,
हर रोज़ सोचता हूं 

चॉद तारो तक जाना है ।
पर शाम होते हि,
उसी, उसी पुराने चौक पर
हर रोज़
वापस आकर बैठ जाता हूं हर रोज़
हर रोज़ सोचता हूं ।। हर रोज़

हर रोज़

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile