Find the Best गमछा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाला हीरो गमछा वाला, हीरो गमछा वाला, गमछा बिछाई, आसामी गमछा,
Shital Raj Kishore
इस तरह तुम्हारी मोहब्बत में लीन हो जाऊंगा..! घुस कर तुम्हारे घर में क्वारंटीन हो जाऊंगा..!! ©Shital Raj Kishore #गमछा
SAKSHI JAIN
सरकार से एक गुजारिश है बस छोटी सी ख्वाहिश है जितना महत्वपूर्ण दिखता आपको अपना संगठन उससे बड़ी तो आयी अपने यहाँ महामारी है। बस थोड़ी सी सिफारिश है यहाँ हो रहा बच्चा लाबारिस है जितना महत्वपूर्ण आपको अपनी कुर्सी बचाना उससे भी कीमती हमे हमारी जिंदगानी है। सोची समझी साजिश है। या पैसों की बारिश है जितना महत्वपूर्ण आपको अपना ऐश्वर्य आराम उनकी भरपाई करने वाली आम जनता की कमाई है। ©SAKSHI JAIN #government #गमछा
Write_Khamosh110
जब लाईलाज थे तब संभल गए, अब टीका है फिर भी फ़िसल गएl कोई दोष नही है महामारी का, दिवाला निकला है समझदारी का। छूट क्या मिली बेपरवाह हो गए, हम खुद ही लापरवाह हो गए। न मास्क पहना न दो गज की दूरी, जिंदगी दांव पर लगा दी पूरी पूरी। अब बढ़े मरीज तो हड़बड़ा रहे है, गलती की है... फिर क्यों पछता रहे है.... समय है, अभी भी चेत जाइए, मास्क पहनिए, दो गज की दूरी बनाइए, स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को भी बचाइए। ©SaYeD ImRaN #गमछा
Brijesh Gupta
MASK 🎭 लगाओ दिल ❤️नहीं ©Brijesh Gupta #mask #corona #Dil #SAD #Love #Shayari #Nojoto #nojotolines #गमछा
vikas ojha rahane
कोरॉना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार का। बड़ा फैसला इंदौर , जबलपुर,भोपाल में 21 मार्च को सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया #गमछा
Hindi kavita BY Raushan kashyap
काराेना काेराेना एक महामारी, विश्व में फैली इसकी हाहाकारी, जनमानस बन गये लचारी, प्राण पर आईं संकट भारी।। श्रृंख्ला में फैलती ये बीमारी, 14दिन बाद लक्षण आती सारी, किसी में दिखती सर्दी-खाँसी, किसी में साधारण की भाँती।। शुरूआत में उपचार में हाेती आसानी, गले में ही मर जाते वायरस सारी, अगर फेफड़े में ये पहुंच जाती, प्राण तक ले लेती ये बीमारी।। दाे गज़ दूरी हैं मास्क जरूरी, गरम पानी की सेवन हाे पूरी, काँढ़ा अमृत रस की भाँति, काेराेना से यह हमें बचातीं।। जब भी बाहर से घर काे आएँ, हाथ साबुन से जरूर धुलाएँ, पॉकेट में सेनेटाइजर रखना , काेराेना काे जड़ से है खत्म करना।। 🖊राैशन ©Hindi kavita BY Raushan kashyap #कविता #कवि #शायरी #शायर #Shayari #Shayar #Poet #poem
Lalit Jain
कुछ लोग डिजाइनर माॅस्क लगा रहे है, हमे वायरस भगाना है उसे इम्प्रेस नही करना..🙄🙄 #गमछा
Anant Agarwal
क्या दिन आ गए है ना आजकल कपड़ों से जा दा मास्क की हेमियत हो गई है - अनन्त अग्रवाल - #गमछा