Nojoto: Largest Storytelling Platform
barkhakumari1797
  • 160Stories
  • 1.1KFollowers
  • 3.6KLove
    6.7LacViews

साइबेरियन

BHU

https://youtube.com/channel/UCbc3Vp1TkaXDHB47coochzA

  • Popular
  • Latest
  • Video
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

कल तुम मुझे बहुत प्यारी लगी
 
उस महफिल में हमको हमारी लगी

 गले लगाया तुम्हें, तो चूमने की हसरत हुई

पर वह माथे की बिंदिया मुझे भारी लगी

©साइबेरियन
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

साइबेरियन तुमने हमारा शहर छोड़ा तो
 मै भी अपना

शहर बदली

घर बदली 

आदत बदली

चाहत बदली 

वफा बदली

जफा बदली

एक दफा नहीं कई दफा बदली 

 देखो फिर मैं भूल गई की

 खुदाई साथ भी हो तो जुदाई मार देती है

जैसे इश्क का नशा जिम्मेदारियां उतार देती हैं 

कंधा पिता का हो तो बेटे की अर्थी भार देती है

 आंधी तेज हो तो पेड़ जड़ से उखाड़ देती है

©साइबेरियन
  #Raftaar
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

तुम तौफे में हमें ना जाने क्या देना चाहते हो

वफा  तो हो गई शायद जफा देना चाहते हो

अब तो हम जुदाई के बेहद करीब है प्यारे,

तुम इश्क करते हो ? शायद बता देना चाहते हो



तुम जलती आग को जैसे हवा देना चाहते हो 

कोई मर गया हो और उसको दवा देना चाहते हो

 इतनी शिद्दत से चाह कर हमें तुम प्यारे,

 अपने सारे रिश्ते गवा देना चाहते हो

©साइबेरियन
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

वह कैसे रहता मेरे करीब दोस्त
 
उसके भी थे बहुत रकीब दोस्त 

बीच दरिया में मैं भी हाथ छोड़ सकती थी 

बस इजाजत न दी मेरी ज़मीर दोस्त

©साइबेरियन
  #LetMeDrowm
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

मैं चाहती हूं उसको कभी कोई गम न मिले

 वह मिले मुझसे तो मेरी आंखें उसे नम न मिले

 मेरी ख्वाइश है अगर वह चाहे किसी को टूटकर

वह शक्स मिले उसे भले ही हम न मिले

©साइबेरियन
  #galiyaan
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

लोग तुम्हें कितना वफादार समझते होंगे

तुम हंस देते होंगे तो प्यार समझते होंगे

तुम इतने मिलते हो मेरे कहानी के साइबेरियन से,

लोग तुम्हें ही मेरी कहानी का किरदार समझते होंगे

©साइबेरियन
  #seagull
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White तुम क्या हो मेरे लिए तुम्हें यह खबर नहीं होगा

बस तुम्हारे बिना हमारा गुजर बसर नहीं होगा

तुम ऐसे ही चुप रहोगी हम मर जाएंगे लड़की

यकीन करो हमसे इतना ज्यादा सबर नहीं होगा

©साइबेरियन
  #eidmubarak
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

महामारी दिवस










सारी शर्म-ओ हया हमी से है
शायद यह हमारी कमी से है
क्यों छुपाए महामारी को हम 
 जब यह रोशन जहा हमी है

©बरखा
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White हे मेरे प्रिय साइबेरियन ,                             

                              तुम स्मृति के साथ-साथ भाषा के भी धनी हो 
               पता है पंछी मैं बहुत अभागिनी हूं 
          मुझे प्रेम भी ऐसे पक्षी से हुआ
 जो सुदूर देश का है
       जिसे रोकने के लिए 
          मुझे जतन करना पड़ता है
 टेसूए बहाने पड़ते हैं 
फिर भी ना रोक पाती उसको
 मैं भूल ही जाती हूं पंछी
 कि मैं रिवाज की दुनिया से हूं 
यहां प्रेम हार जाने का प्रचलन है
 तो मुझे भी प्रेम हारना पड़ेगा

©साइबेरियन
  #flowers
17b3a1f2fb753b431f5bfb9807aeec3e

साइबेरियन

White तुम्हारे फरेब ने देखो फेर बदल कर दिया 

हमने कविता लिखी उसे गजल कर दिया

मुझे याद है मैं लिखती हूं प्रेम की भाषा, 

प्रेम ने ,आंखों को कैसे सजल कर दिया?

©साइबेरियन
  #flowers
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile