Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalisingh5298
  • 63Stories
  • 131Followers
  • 376Love
    0Views

Anjali Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

कभी कभी दिल चाहता है कि दिल कुछ भी न चाहें.....

©Anjali Singh #zindagikerang
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

मेरी उदासी को....,
छू न पाया कोई...

मेरे चेहरे ने भी,कमाल की अदाकारी की.... #SilentWaves
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

वक़्त का सितम तो देखिए,

खुद गुजर जाता है मुझे वही छोड़ कर... #Shiva
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

" अपनो से उम्मीदें बहुत थीं मुझे
लेकिन सब  निकल रहे 2020 की तरह !!
अंजली सिंह #sunrays
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

जो उतर गया..वो नशा था 
गर इश्क़ होता तो छा जाता !!!
अंजली सिंह #waiting
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

मैं तो बस जीने के ख़ातिर लिखती हूँ...,

शब्दो को सुई-धागा बना,

सीने की ख़ातिर लिखती हूँ..!!

अंजलि सिंह #Light
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

नतमस्तक हुँ मैं उन माँओ को,
जिनके सर पे ताज नही।

है जो सम्राज्ञी जग की,किंतु
जग पर उनका राज नही।

नतमस्तक हूं उन मांओ को
जिनके सर पे ताज नही।
अंजली #MothersDay
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

अपनी मर्जी से भी कहाँ अपने सफर के है हम,
रुख़ हवाओं का जिधर का है, उधर के है हम।

पहले हर चीज़ लगती थी अपनी है मगर,
अपने ही घर में, किसी दूसरे घर के है हम।

वक़्त के साथ सदियों से है मिट्टी का सफर,
किसको मालूम, कहाँ और किधर के है हम।

जिस्म से रूह तलक कई आलम( दशा, हालात) है,
कभी धरती तो कभी चाँद के है हम।

चले जा रहे कि चलना ही है मुसाफ़िर का नसीब,
सोचते जा रहे किस,रहगुज़र के है हम। #Night
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

गुमराह जो करती तो, मैं भी आज  कुछ और होती..
खता यही हुई खुद को खुली किताब कर लिया..!

सच बोलने की आदत से लोग गुस्ताख़ समझ बैठे..,
सिलसिला कुछ ऐसा चला की अब मैंने मुह सी लिया..!

जब बिकने लगा ज़मीर भी खुलेआम जहाँ में..,
मैंने अपनी आरजुओं को बंदिशों में कर लिया..! #alone
187b16f5716a5edb14097375752f1ead

Anjali Singh

मैं एक दिन भगवान से पूछी...

ज़हर से भी कोई तेज़ चीज़  है

 क्या......भगवान हँसे और हँसकर मेरे

 हाथ मे ज़िन्दगी थमा दी.......

अंजली सिंह #Hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile