Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9410129773
  • 10Stories
  • 18Followers
  • 26Love
    2.7KViews

गजेन्द्र सिंह गज्जी

सफलता का कोई निश्चित फार्मूला नही होता

https://youtube.com/channel/UC14st2GYwy5cMVo-tRGn6ag

  • Popular
  • Latest
  • Video
190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

ख्याब हसीन हसीना देखे चुल्हे पर अब पसीना देखे,उधर मुल्क है आगे बढ़ता दिये गणित उलझाये हाए-पढिए

ख्याब हसीन हसीना देखे चुल्हे पर अब पसीना देखे,उधर मुल्क है आगे बढ़ता दिये गणित उलझाये हाए-पढिए #शायरी

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

गोरे गोरे गालों पर दाये बाये तिल देखो
मंहगाई की बात को छोड़ो यह तो एक बीमारी है,
महंगी हुई तरकारी है

गोरे गोरे गालों पर दाये बाये तिल देखो मंहगाई की बात को छोड़ो यह तो एक बीमारी है, महंगी हुई तरकारी है #शायरी

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

बेटे के आतंक से आजिज आकर बूढ़ी मां ने पुलिस महानिदेशक से लगाई गुहार

वाराणसी। एक बूढ़ी मां ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से गुहार लगाते हुए अवगत कराया है कि बड़ागांव थाने में तैनात है और अवैध तरीके से चल-अचल सम्पत्ति अर्जित की है। सुनीता सिंह ने पत्नी स्व.वीर बहादुर निवासिनी बरईपुर थाना सारनाथ वाराणसी ने अपने ही बेटे पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मेरे पति वीर बहादुर सिंह पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर जनपद चन्दौली में कार्यरत थे जिनकी 2 अप्रैल 2008 को मृत्यु हो गयी। सुनीता ने अवगत कराया

बेटे के आतंक से आजिज आकर बूढ़ी मां ने पुलिस महानिदेशक से लगाई गुहार वाराणसी। एक बूढ़ी मां ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से गुहार लगाते हुए अवगत कराया है कि बड़ागांव थाने में तैनात है और अवैध तरीके से चल-अचल सम्पत्ति अर्जित की है। सुनीता सिंह ने पत्नी स्व.वीर बहादुर निवासिनी बरईपुर थाना सारनाथ वाराणसी ने अपने ही बेटे पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मेरे पति वीर बहादुर सिंह पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर जनपद चन्दौली में कार्यरत थे जिनकी 2 अप्रैल 2008 को मृत्यु हो गयी। सुनीता ने अवगत कराया #समाज

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

बनारस का दीनदयाल हास्पिटल का वायरल विडियो जहां एक भी डाक्टर नही है सभी गायब, जबकि दर्जनों से ऊपर कार्यरत है

बनारस का दीनदयाल हास्पिटल का वायरल विडियो जहां एक भी डाक्टर नही है सभी गायब, जबकि दर्जनों से ऊपर कार्यरत है #समाज

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

#मंहगाई बढ़ी है क्योंकि महंगाई बर्दाश्त करने वाले बढ़े है

#मंहगाई बढ़ी है क्योंकि महंगाई बर्दाश्त करने वाले बढ़े है #विचार

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

#यह तो खोना पाना

#यह तो खोना पाना #शायरी

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

उम्मीदें बहुत थी उनसे यह उल्टा हुआ,उलझती गयी हर बात जो भी था सुलझा हुआ।।
फुल खिलने को जो भी बेताब थे,सुबह हुयी तो मिले सब मुरझा हुआ।।

©गजेन्द्र सिंह गज्जी #उम्मीदे ना पाले
190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

दो महीने से खडी है
तकनीकी खराबी ठीक ही नही हो पा रही है 
लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर 27 अप्रैल को गो फर्स्ट का विमान इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ग्राउंड कर दिया गया था। यह विमान दिल्ली से वाराणसी आ रहा था तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई। पायलट ने किसी तरह विमान की सुरक्षित लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर की। दूसरे दिन दिल्ली से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नही हो पाई, और विमान को एप्रन पर ग्राउंड कर दिया गया।

©गजेन्द्र सिंह गज्जी दो महीने से खडी है
तकनीकी खराबी ठीक ही नही हो पा रही है 
लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर 27 अप्रैल को गो फर्स्ट का विमान इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ग्राउंड कर दिया गया था। यह विमान दिल्ली से वाराणसी आ रहा था तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई। पायलट ने किसी तरह विमान की सुरक्षित लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर की। दूसरे दिन दिल्ली से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नही हो पाई, और विमान को एप्रन पर ग्राउ

दो महीने से खडी है तकनीकी खराबी ठीक ही नही हो पा रही है लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर 27 अप्रैल को गो फर्स्ट का विमान इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ग्राउंड कर दिया गया था। यह विमान दिल्ली से वाराणसी आ रहा था तभी पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई। पायलट ने किसी तरह विमान की सुरक्षित लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर की। दूसरे दिन दिल्ली से आई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने विमान को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नही हो पाई, और विमान को एप्रन पर ग्राउ #parent #प्रेरक

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

 *हत्यारे पति तारकेश्वर को प्रेमिका सुहानी के साथ  बड़ागांव पुलिस ने गिरफ्तार* किया                                                                                                    
 गुंजा मिश्रा निवासी करमपुर थाना बड़ागाव जनपद वाराणसी उम्र-35 वर्ष को उसके पति तारकेश्वर मिश्रा ने सिर पर मारकर हत्या कर दिया था। इस घटना के संबंध में गुंजा मिश्रा की पिता के तहरीर पर धारा 302,120बी भादवि0 बनाम तारकेश्वर मिश्रा व सुहानी मिश्रा पंजीकृत किया गया था।
 थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण तारकेश्वर मिश्रा उर्फ सतीश व सुहानी मिश्रा को नदेसर चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण
	तारकेश्वर मिश्रा उर्फ सतीश पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी करमपुर थाना बड़ागांव ,सुहानी मिश्रा उर्फ सीमा पुत्री ओमकारनाथ मिश्रा निवासिनी बौरहवा थाना बड़ागांव जनपद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ,उ0नि0 अतुल कुमार अंजान, म0उ0नि0 प्रशि0 भारती गुप्ता , हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 राकेश चौधरी, म0का0 बन्दना यादव, म0का0 साक्षी सिंह शामिल रहे।

©गजेन्द्र सिंह गज्जी
  बड़ागांव वाराणसी

बड़ागांव वाराणसी #सस्पेंस

190d027f67251c1c995fe24424a3edb6

गजेन्द्र सिंह गज्जी

https://youtube.com/channel/UC14st2GYwy5cMVo-tRGn6ag मेरे यूट्यूब चैनल को सक्राइब कर ले देखे

©गजेन्द्र सिंह गज्जी #President
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile