Nojoto: Largest Storytelling Platform
hasankhan6553
  • 18Stories
  • 1.7KFollowers
  • 680Love
    0Views

Hasan Khan Shatha

हसन खान सहता बामणोर 🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀♥️♥️♥️♥️🍁🍁🍁🍁🍁

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

इधर उधर कई मंज़िल हैं चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे जो ढल सको तो चलो

किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम सम्भल सको तो चलो

यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

हर इक सफ़र को है महफ़ूस रास्तों की तलाश
हिफ़ाज़तों की रिवायत बदल सको तो चलो

कहीं नहीं कोई सूरज, धुआँ धुआँ है फ़िज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो

©Hasan Khan Shatha #walkingalone
19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

हम हिन्दी से है पहचान हमारी हिन्दी है
शान हमारी हिन्दी है,
हर भाषा सीखे है हम हमारी हिन्दी से ,
हर किसी को पहचाना हमने हमारी हिन्दी से ,
हर किसी को जाना हमने हमारी हिन्दी से ।
हर शब्द का सीखना हमारा हमारी हिन्दी से ही शुरु है,
इसलिए हिन्दी हमारी मां है हिन्दी ही हमारी गुरू है ।
✍🏻✍🏻✍🏻हसन खान

©Hasan Khan Shatha Hindi 
#Hindidiwas
19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

थी घटाऐं जोर की सोचा की जोरदार बरस जाएगी ,
पर क्या करें बरसी नहीं सिर्फ़ गरज़ के ही चली गई। 
थीं उम्मीदें खुशियों के इंतज़ार में,
 पर क्या करें खुशियां मिलीं नहीं सिर्फ़ उम्मीदें तरस के ही चली गई।
सूरज भी है अंधियारा नहीं है, 
पर तपस भी बहुत है। 
 छांव भी है धूप नहीं हैं, 
पर उमस भी बहुत है।
न हारा हूँ न थका हूं न रूका हूं फिर से चल पड़ा हूं, 
अबके प्यास एसी है की सीधे समुन्द्र से ही मिलने निकल पड़ा हूँ। 

स्वरचित 
✍✍हसन खान

©Hasan Khan Shatha #struggle poem 

संघर्ष पर कविता 
#realization

#Struggle poem संघर्ष पर कविता #realization

12 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

#5LinePoetry जीवन हैं तो मुश्किलें है, जीना हैं तो लङना पड़ेगा ।
=हसन खान

©Hasan Khan Shatha जीवन हैं तो मुश्किलें है, जीना हैं तो लङना पड़ेगा ।

#5LinePoetry

जीवन हैं तो मुश्किलें है, जीना हैं तो लङना पड़ेगा । #5LinePoetry #विचार

21 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

कुछ वक्त रहो तुम क़ैद अपने आशियाने में, 
फिर से लोट चलेंगे हम उस भीड़ भरे जमाने में ।
कुछ क़दम रहो दूरी पर , 
परहेज रखो तुम हाथ मिलाने में, 
फिर से हम आएंगे आपको गले लगाने में ।
बेवजह न घर से बाहर निकलो ,
न गलती करो तुम मास्क लगाने में, 
फिर से हम  मुस्कराएगें उस खुशियाँ भरे जमाने में ।

स्वरचित 
✍✍हसन खान

©Hasan Khan Shatha कुछ वक्त रहो कैद
लोकडाऊन कविता 
lockdown poem

#corona

कुछ वक्त रहो कैद लोकडाऊन कविता lockdown poem #corona

16 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

😥😥   ✍️✍️✍️✍️कई राते जागी✍️✍️✍️😥😥 

कई राते जागी आपने चैन से कभी नहीं सोए थे,
हजारों मुश्किलें थी राहो में फिर भी कभी न रोए थे!

   जाऊंगा छुट्टी लेकर घर माँ बाप बच्चों से मिलकर    आऊंगा, 
ऎसे कुछ सपने संजोए थे!

   आज मातृ भूमि आपको शहादत की नींद सुला रही है,
    जो आती थी रोज मुश्किलें राहो में, 
   आज वही मुश्किलें आपके राहो मे फूल झूला रही है!

       जिस माँ को कहा था कि छुट्टी लेकर आऊंगा,
      आज वो माँ आपको बिलख बिलख कर बुला रही है 

टूटा है जो चश्मा मेरा अब बेटा आएगा तो बदलवाना है, 
कोन समझाए उस भोले बाप को की इन्ही चश्मों में उनका आखिर दीदार करवाना है! 

      अब कोन आकर राखी बांधेगा बिलख बिलख कर तेरी बहिना बोल रही है,
तुम्हारे मिलने की खुशी में जो सुहागन होकर श्रृंगार किया था, 
  अब वही वीरांगना होकर बेहोश पड़ी उस श्रृंगार को  खोल रही है! 

          जो खुश होकर बचे बोल रहे थे कि पापा हमारे
           छूट्टी पर आएंगे, 
         अब उन्ही बचो से उनकी आसाओ को 
          मुखाग्नि दिलाएंगे! 
     
जो आज खुद को शहादत में सुला कर गए है, 
जो आज हमारे चेहरो की मुस्कान की खातिर 
अपनो को रुलाकर गए हैं! 

        सदा रहेगा ये वतन आपका कर्जदार 
         करता हू में आपको सलाम बारम्बार! 

    स्वरचित 
दिनांक 16जून 2020
रात 11 बजे

मातृ भूमि की रक्षा करते हुए चीन के सरहद पर शहीद हुए जवानों को सादर श्रध्दाजली
कोटि कोटि नमन 

✍️✍️✍️✍️✍️हसन खान शहिद सैनिक पर कविता
हसन खान

शहिद सैनिक पर कविता हसन खान

21 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

सुख सदा साथ थे मेरे,
गम हमेशा परवाज थे ।
रोज लगे थे मोहब्बतो के मेले,
इस दिल में जानी।
जब तुम्हारे इस दिल पे राज थे ।
===========
स्वरचित
शायर =हसन खान याद शायरी

याद शायरी

28 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

टुट जाती हैँ नीँदे बिखर जाते हैँ सपने जब ख्याल आता हैँ अंगुठी की नीसानि वालोँ का !
नीँद और सपने वो सुकुन के थे जब तकिया था उनकी बाहोँ का और बिछोना था उनके  बालों का ।

लेखक=हसन खान अंगूठी की निसानी वाले

अंगूठी की निसानी वाले #शायरी

31 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

,,,,,,,,,,,,,,, समझ नहि आता क्या लिखू
लेखक हसन खान

समझ नहि आता क्या लिखू लेखक हसन खान #कविता

33 Love

19588ee2cb8d8e93663f876327689339

Hasan Khan Shatha

,,,,,,,,,, प्रेम

प्रेम #शायरी

44 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile