Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarojpatwa9770
  • 558Stories
  • 885Followers
  • 8.8KLove
    1.6LacViews

Jain Saroj

मैं ग्रहणी हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White मन है एक गागर जो
भरता रहता है कभी 
प्यार से, अपने पन से 
कभी एहसास से 
कभी आस से
कभी अफसोस से 
कभी प्यास तो 
कभी आह से।

©Jain Saroj
  #love_shayari
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White प्रेम स्त्री को जितना नाजुक बनाता है।
अपमान उसे उतना ही पत्थर कर देता है।।

©Jain Saroj
  #good_night_images
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White मैं ईश्वर के अलावा कुछ नहीं... 
ये अहंकार नहीं ...
भक्ति और समर्पण की परम अवस्था है... 
इस तक पहुँचने के लिए मानसिक
 संसार में बसे सभी देवी-देवताओं को 
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करनी होती है...

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White 


        अपनी पीड़ा के लिए
    संसार को दोष मत दीजिये
      अपने मन को समझाइए
          मन का परिवर्तन ही
            आपके दुखों का
            अंत कर सकता है

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White मेरी पत्नी मेरे बगल में सो रही थी... 
और अचानक मुझे एक सूचना मिली
एक महिला ने मुझे उसे जोड़ने के लिए कहा।
 तो मैंने उसे जोड़ा
मैंने मित्र अनुरोध स्वीकार कर लिया 
और एक संदेश भेजकर पूछा
"क्या हम एक दूसरे को जानते हैं?"
उसने जवाब दिया: 
मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है लेकिन 
मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूँ।"
वह अतीत से एक दोस्त थी। 
तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
 मैंने चैट बंद की और अपनी पत्नी की ओर देखा
 वह दिन भर की थकान के बाद गहरी नींद सो रही थी।
उसे देखकर मैं सोच रहा था कि 
वह इतनी सुरक्षित कैसे महसूस करती है 
कि वह मेरे साथ बिल्कुल नए घर में इतनी आराम से सो सकती है।
वह अपने माता-पिता के घर से बहुत दूर है, जहां उसने 24 घंटे अपने परिवार से घिरे रहे। जब वह परेशान या उदास होती थी तो उसकी मां वहां होती थी ताकि वह अपनी गोद में रो सके। उसकी बहन या भाई चुटकुले सुनाते थे और उसे हंसाते थे। उसके पिता घर आते थे और उसे वह सब कुछ देते थे जो उसे पसंद था और फिर भी, उसने मुझ पर इतना भरोसा किया।
ये सारे विचार मेरे मन में आए तो मैंने फोन उठाया और "ब्लॉक" दबा दिया।
मैं उसकी ओर मुड़ा और उसके बगल में सो गया।
मैं एक आदमी हूँ, बच्चा नहीं। मैंने उसके प्रति वफादार रहने की शपथ ली है और ऐसा ही होगा। मैं हमेशा के लिए एक आदमी बनने के लिए लड़ूंगा जो अपनी पत्नी को धोखा नहीं देता और एक परिवार को नहीं तोड़ता ....

©Jain Saroj
  #sad_shayari
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

कुदरत  का नियम  कहता हैं कि 
अगर आप अच्छे है तो 
अच्छे लोग भी  आप को मिल ही जाएंगे 
फर्क  सिर्फ  इतना होगा कि 
अगर आप खुशकिस्मत  हुए  तो 
वो आप को मिल ज़ाएंगे  और 
अगर वो खुशकिस्मत  हुए  
तो उन्हे आप मिल जाएंगे.....

©Jain Saroj
  #Morning
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

आसान बड़ा है
पुरूषों का झोला उठाकर चल देना किसी यात्रा पर
या बना लेना प्लान शाम को मिलने का
किसी नुक्कड़ चौराहे पर आसान बड़ा हैं उनका
खीझ जाना घर की छोटी छोटी बातों पर
और आसान बड़ा है उनका किसी सवाल को टालना
तुम कौन होती हो...? कहकर
आसान बड़ा है उनका थोड़ा जल्दी जाना
थोड़ा देर से आना घर आसान बड़ा है
उनकी किसी परेशानी का रिश्तों पर असर
आसान है उनका मुश्किल या आसान निर्णय 
ले लेना होकर निडर और आसान बड़ा है
पी लेना 4-5 पैग कहकर बियर
पर आसान नहीं है महिलाओं का ये सब कर पाना
एक दिन झोला उठाकर जाएंगी सौ जन्म के ताने पाएगी
नुक्कड़ बैठ गई देर रात फिर देखो क्या बवाल करवाएंगी
तुम कौन होते हो? कहकर तो देखो देर से आने का तो सवाल नहीं
और परेशानी उसकी तो दहेज में उसके साथ आई हैं...
निर्णय लेने का निर्णय भी गर पूछ कर ही लेना है..
तो ऐसा भी क्या निर्णय लेना है

©Jain Saroj
  #Moon
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

स्त्री की भावनाएं सराय जैसी नहीं हैं कि
कोई भी आया...रुका... और चला गया..

स्त्री की भावनाएं महल जैसी होती हैं
जिसमें या तो कोई आ नहीं सकता और
यदि आ जाए तो फिर जीवन भर जा नहीं सकता..!!

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

जिसको आप में कमिया ढूंढनी है वह कमियां की ढूंढेगे
ऐसे लोग आपको आप के गुणों के साथ कभी स्वीकार नहीं करेंगे वह आप की कमियों के साथ नीचा दिखाएंगे।

©Jain Saroj
  #longdrive
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

तुम्हारे बोलने का लहजा तय करता है कि। 
तुम्हें सम्मानित किया जाए या तिरस्कृत।

©Saroj Patwa ####

####

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile