Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarojpatwa9770
  • 499Stories
  • 741Followers
  • 7.7KLove
    1.0LacViews

Jain Saroj

मैं ग्रहणी हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

एक स्त्री और पुरुष की सच्ची मित्रता
किसी शक की मोहताज नही होती...
अपनी सोच को बदलिए____
प्यार किया पिता से तो 
          अच्छी बेटी कहलाई,
प्यार किया भाई से तो 
           अच्छी बहना कहलाई,
किया पति से प्यार तो 
            पतिव्रता कहलाई,
सेवा की जब ससुर की तो 
     संस्कारी बहू कहलाई,
ममत्व जताया बेटो पर तो 
     ममता की मूरत कहलाई,
एक दोस्त बनाया दिल से तो फिर 
क्यों वो चरित्रहीन कहलाई...

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

तुम्हें ऐसी स्त्री से कभी प्रेम नहीं करना चाहिए
जो मन से बहुत टूटी हुई हो 
क्योंकि,
अगर उसने भी तुमसे प्रेम कर लिया, 
तो तुम्हें अपना सर्वस्व मान लेगी

तब तुम उसका प्रेम निभा नहीं सकोगे
क्योंकि ऐसी स्त्री कठिन होती हैं 
और उनका प्रेम सरल 

जबकि तुम्हें प्रेम में सरल स्त्री ही भाती है।
कठिन स्त्रियां तुम्हारे अहं के आड़े आती हैं

और अहं के साथ तुम 
उस स्त्री के साथ सो तो सकते हो
अपनी संपूर्ण कामनाओं में डूबकर
परन्तु उसका आलिंगन कर उसका माथा नहीं चूम सकते
उसकी गोद में अपना सिर रखकर 
उसकी हथेलियों के स्पर्श को 
अपनी बंद आँखों में महसूस नहीं कर सकते

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White वो बाईक वाला जिस के पीछे
बैड़ कर घुमा था मैने सारा शहर
पीछे छुठ गया वो सारा मंजर

©Jain Saroj
  #bike_wale
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

बहुत अकेली थी मैं, 
इसलिए आईनों से दोस्ती करली ।

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

#HappyMusic
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White महा_स्त्री 

"स्त्रियाँ बुद्धत्व नहीं पातीं.. उन्हें बुद्ध पैदा करना होता है, पालना होता है.._

स्त्रियाँ बुद्धत्व पा गयीं तो सिद्धार्थ भूखे मर जाएगा, जवान न हो पायेगा...
खैर मनाओ ऐ दुनिया के सिद्धार्थों, स्त्रियाँ बुद्धत्व नहीं पातीं.. उन्होंने अपनी कीमत पर तुम्हें बुद्ध बनाया है...

©Jain Saroj
  #Buddha_purnima
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

White काबिल ए तारीफ हैं
 वो लोग जो हर स्त्री का सम्मान करते हैं..
और इस धरा का मान है
 वो स्त्री जो अपने हर कर्तव्य को बखूबी निभाती है..💕

©Jain Saroj
  #sad_shayari
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

पहली बार अनबन हुई थी तब मन कच्चा था दुल्हन का 
बच्ची की तरह बिलख कर रोई थी सास ने बेटे को कुछ नहीं कहा
बहू से कहा- चार कूण सैं घर म्हं, तेरा घर सै
कुणसी ए म्हं बड़ कैं रो लिए, जी करै उतणा रो लिए
बस घर की बात बाहर नहीं जाणी चाहिए।
औरत ने राई की तरह पल्ले से बाँधी थी बात
बाहर की नजर तो नहीं लगी
हाँ खुद घुन लगे गेहूँ सी खोखली होती रही।
कितनी बार पति ने गले पर हाथ कसकर कहा
या तो जहर खा ले या घर छोड़ दे उससे इतना भी ना कहा गया
कि कैसे छोड़ दूं घर इस घर से प्यार है मुझे
एक-एक चीज बड़े चाव से सजायी है 
परदों, पखों, सोफों पर कभी धूल तक नहीं बैठने दी
चोखट से आखरी कोने तक रोज बुहारती हूँ
झुक कर, खपकर, कमर दर्द में भी
घर मेरा नहीं पर मैं तो घर की हूँ बस चुप्पी मारे पड़ी रही।
कितनी ही हिदायतें मिलती रही रोज औरतों को घर बसाना सीख ले
दूध की मलाई उतार घी की बचत हो सकती है
मजदूरों की चाय मीठी ज्यादा, दूध कम डाला कर
पंखा चलता छोड़ दिया, बिजली का बिल आता है बचत करना सीख लेबासी बची हुई रोटी खाया कर, अनाज पैसे में आता है
सब्जियां बासी कर देती है, बाजार से आती हैं
कभी कमाकर लाकर देख तुम्हारे भले के लिए ही कहती हूँ।
पता नहीं क्यों दुनिया भ्रम में है कि घर पैसों से बसते हैं
मुझे तो लगता रहा घर सिर्फ औरतों की चुप्पियों से बसते हैं।

©Jain Saroj
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

ऐसा नहीं है कि पुनः प्रेम नहीं हो सकता 
ऐसा भी नहीं कि कोई प्रेम करने वाला नहीं मिलेगा
 ऐसा भी नहीं कि कोई तुमसा ना मिलेगा 
सब हो सकता है पुनः 
परंतु..
हृदय अटका पड़ा है तुममें 
जिसे कोई और चाहिए ही नहीं 
जिसे तुमसे अच्छा कोई दिखता नहीं 

खैर.!
ये बात अलग है कि प्राप्त तो  मुझे तुम भी नहीं ..!!

©Jain Saroj
  #sad_quotes
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

.....बड़ा विचित्र है भारतीय नारी का प्रेम
वह विदेशियों की तरह
चौबीसों घंटे नहीं करती....
आई लव यू -आई लव यू का उदघोष
बल्कि 
गूँथ कर खिला देती हैं प्रेम
आटे की लोइयों में,
कभी कपड़ों में 
नील की तरह छिड़क देती है प्यार
.....lकभी बुखार में 
गीली पट्टियां बन कर
बिछ जाती है माथे पर
जानती है वो.....
कि मात्र क्षणिक उन्माद नहीं है प्रेम,
जो ज्वार की तरह चढ़े और भाटे के तरह उतर जाये...

©Jain Saroj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile