Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjaykumar4780
  • 200Stories
  • 2.3KFollowers
  • 2.9KLove
    2.2LacViews

अहसास कुमार

मुझे वक्त तो हर बार मिला, मगर वक्त की शर्त समझ से परे थी,,

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

Men walking on dark street हिसाब कहां होता है इश्क में,
 धोखा दे जाता है वो जिसे फायदा होता है,,

©अहसास कुमार
  #Emotional
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

मोहब्बत में इतना तो चलता है, 
कोई बहाने बहाने बनाकर मिलता है,,
यही तो इश्क की तारीफ है,
बंद दरवाजे से बिना आहट निकलता है

©अहसास कुमार
  #bachpan
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

कब आओगे,
कितना इंतजार कराओगे,
जिंदगी छोटी सी है,
फिर कितना साथ रह पाओगे,,

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

याद तो बस तुम ही आते हो,
बाकी तो बहाना है,
मैं जिंदा हूं तो बस तेरे सहारे,
तू ही तो मेरा जमाना है,,

©अहसास कुमार
  #woshaam
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

तुम हो, तुम मुश्किल होती है,
ना हो, तो और ज्यादा होती है..,.

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

खुश थे हम किसी रोज, 
तुझको पाकर,
तूने जाकर बता दिया,
कि वक्त हमेशा एक सा नहीं होता......

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

मुझे हक तो नहीं, कि तुम्हें अपना कहूं,
मगर ये दिल है कि तुमको खुदा मान बैठा है.,.......

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

बदनाम, इतना हूं कि, नाम लेकर के तो देखो,
हर महफिल में किस्से मिलेंगे, नए-नए मेरे नाम के ,,

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

क्यों नहीं, किस्मत, मकसद का पता बताती है,
जिंदगी को अंदाजा नहीं, हर बार भटक जाती है,,

©अहसास कुमार
1ac43c6f45c813021a99490158e72395

अहसास कुमार

नया, मैं भी नहीं हूं,
शहर में, 
पुरानी बातें छेड़ कर,
नया सा लग रहा हूं मगर,,

©अहसास कुमार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile