Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8566664959
  • 7Stories
  • 97Followers
  • 43Love
    137Views

Deepu Awasthi

देने वाले की हैसियत है साहब.. कोई प्यार देता है कोई धोखा..दीपू अवस्थी

  • Popular
  • Latest
  • Video
1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

किसी  ने  मुझसे  "पूछा"  की  तुम्हारा  "शौक़" क्या है...
 मैंने हँसकर कहा,"नफ़रत" करने वालों से "मोहब्बत" करना...

©Deepu Awasthi
1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

"जिंदगी"का सबसे जोरदार थप्पड़.. उम्मीद मरती है.. दीपू अवस्थी

©Deepu Awasthi #MereKhayaal
1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

#______बहन_🌷
बहन की शादी को 6 साल हो गए हैं।

मैं कभी उसके घर नही गया। होली दिवाली भइया दूज पर कभी-2 मम्मी पापा जाते हैं।

मेरी बीवी एक दिन मुझे कहने लगी आपकी बहन जब भी आती है उसके बच्चे घर के हाल बिगाड़ कर रख देते हैं। ख़र्च डबल हो जाता है और तुम्हारी मां हमसे छुप, छुपाकर कभी उसको साबुन की पेटी देती है कभी कपड़े कभी सर्फ के डब्बे।और कभी कभी तो चावल का थैला भर देती है अपनी मां को बोलो ये हमारा घर है कोई ख़ैरात सेंटर नही। 

मुझे बहुत गुस्सा आया मैं मुश्किल से ख़र्च पूरा कर रहा हूँ और मां सब कुछ बहन को दे देती है। बहन एक दिन घर आई हुई थी उसके बेटे ने टीवी का रिमोट तोड़ दिया मैं मां से गुस्से में कह रहा था मां बहन को बोलो कि यहा भैयादूज पर आया करे बस।

और ये जो आप साबुन सर्फ और चावल का थैला भर कर देती हैं ना उसको बन्द करें सब। मां चुप रही लेकिन बहन ने मेरी सारी बातें सुन ली थी, बहन कुछ ना बोली 
4 बज रहे थे अपने बच्चों को तैयार किया और कहने लगी भाई मुझे बस स्टॉप तक छोड़ आओ मैंने झूठे मुँह कहा रह लेती कुछ दिन और लेकिन वह मुस्कुराई नही भाई बच्चों की छुट्टियां ख़त्म होने वाली है।

फिर जब हम दोनों भाईयों में ज़मीन का बंटवारा हो रहा था तो मैंने साफ़ इनकार किया भाई मैं अपनी ज़मीन से बहन को हिस्सा नही दूँगा।

बहन सामने बैठी थी।

वह खामोश थी कुछ ना बोली मां ने कहा बेटी का भी हक़ होता है लेकिन मैंने गाली दे कर कहा कुछ भी हो जाये मैं बहन को हिस्सा नही दूँगा।

मेरी बीवी भी बहन को बुरा भला कहने लगी। वह बेचारी खामोश रही।

बड़ा भाई अलग हो गया कुछ वक़्त बाद।
मेरे बड़े बेटे को टीवी हो गई मेरे पास उसके इलाज करवाने के पैसे नहीं थे में बहुत परेशान था, एक लाख रुपया कर्ज भी ले लिया था।

मैं बहुत परेशान था कमरे में अकेला बैठा अपने हालात पर रो रहा था।

उस वक़्त वही बहन घर आ गई मैंने गुस्से से बोला अब ये आ गई है मनहूस।

मैंने बीवी को कहा कुछ तैयार करो बहन के लिए तो बीवी मेरी पास आ गई कोई ज़रूरत नही कुछ भी पकाने की इसके लिए।

फिर एक घण्टे बाद वह मेरे पास आई भाई परेशान हो.? बहन ने मेरे सर पर हाथ फेरा बड़ी बहन हूँ तुम्हारी।
अब देखो मुझसे भी बड़े लगते हो फिर मेरे क़रीब हुई अपने पर्स से सोने की कंगन निकाले मेरे हाथ में रखे और आहिस्ता से बोली पागल तू ऐसे ही परेशान होता है,

ये कंगन बेचकर अपना ख़र्चा कर बेटे का इलाज करवा। 
शक्ल तो देख ज़रा क्या हालत बना रखी तुमने,
मैं खामोश था बहन की तरफ देखे जा रहा था वह आहिस्ता से बोली किसी को ना बताना कि कंगन के बारे में तुमको मेरी क़सम है।

मेरे माथे पे बोसा किया और एक हज़ार रुपये मुझे दिया जो सौ ,पचास के नोट थे शायद उसकी जमा पूंजी थी मेरी जेब मे डालकर बोली बच्चों को कुछ खाने के लिए ला देना परेशान ना हुआ कर।

जल्दी से अपना हाथ मेरे सर पे रखा देख तेरे बाल सफ़ेद हो गए वह जल्दी से जाने लगी उसके पैरों की तरफ़ मैं देखा टूटी हुई जूती पहनी थी,पुराना सा दुपट्टा ओढ़ रखी थी जब भी आती थी वही दुपट्टा ओढ़ कर आती।

हम भाई कितने मतलब परस्त होते हैं बहनों को पल भर में बेगाना कर देते हैं और बहनें भाईयों का ज़रा सा दुख बर्दाश्त नही कर सकती।

वह हाथ में कंगन पकड़े ज़ोर ,ज़ोर से रो रहा था उसके साथ मेरी आँखें भी नम थी।
 
अपने घर में #भगवान जाने कितने दुख सह रही होती हैं।
कुछ लम्हा बहनों के पास बैठकर हाल पूछ लिया करें। शायद उनके चेहरे पे कुछ लम्हों के लिए एक सुकून आ जाये।

बहनें मां का रूप होती हैं।😢

मेरी लिखी बाते सच्ची लगी हो तो जरूर बताना और दोस्तों को भी शेयर करना आपका छोटा भाई दीपू अवस्थी

©Deepu Awasthi मेरे लिखे हुए जिंदगी के कुछ किस्से अच्छे लगे तो हम हैं लाइक और फॉलो करना ना भूलें और हमारा यूट्यूब चैनल अवस्थी जी 902 जरूर सब्सक्राइब करें
#MereKhayaal

मेरे लिखे हुए जिंदगी के कुछ किस्से अच्छे लगे तो हम हैं लाइक और फॉलो करना ना भूलें और हमारा यूट्यूब चैनल अवस्थी जी 902 जरूर सब्सक्राइब करें #MereKhayaal #भगवान #ज़िन्दगी #______बहन_🌷

1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

देने वाले की हैसियत है साहब..
कोई प्यार देता है  कोई धोखा..दीपू अवस्थी

©दीपू अवस्थी
  #MereKhayaal
1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

दरिया बनकर किसी को डूबाना बहुत आसान काम है..

 बात तो तब बनेगी जब आप जरिया बन कर किसी को बचाएं..

©दीपू अवस्थी

1b557284180b3e93a4ae7f6c1d47227d

Deepu Awasthi

"मेरी" लिखी बात को हर कोई समझ नहीं पता,
"क्युकि" मैं एहसास लिखता हूं और लोग अल्फाज पढ़ते हैं.. दीपू अवस्थी

©दीपू अवस्थी #Life


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile