Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5944315293
  • 53Stories
  • 17Followers
  • 466Love
    852Views

Gautam ADARSH Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White  महिलाओं का मूल भाव मातृत्व का है ।
 वो चाहें कितनी भी अप्सरा सी दिखें
 दिल से हर महिला एक 'माँ' है ।
 वह 'माँ' सिर्फ अपने बच्चे के लिए ही नहीं है ।
वो हर एक लाचार में अपनी औलाद को देखती है । 

दुनिया के हर छोटे मोटे दुःख को एक महिला
 दस गुणा महसूस करती है क्योंकि वह
स्वतः ही कल्पना कर बैठती है कि
 अगर यह मेरे बेटे या बेटी के साथ हो जाता तो ?
 इस कल्पना मात्र से ही उसकी रूह सिहर उठती है ।
वो रो पड़ती है ।
और......
दुनिया को लगता है कि महिला कमजोर है । 

 "हे , विश्व के भ्रमित मर्दो !
औरत दिल से कमजोर नहीं होती , वो तो बस 'माँ' होती है..!!
                           *Adarsh*

.


.


.

©Gautam ADARSH Mishra #hindi_poem_appreciation
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White पिता के अलावा कोई इस
 लायक नहीं होता कि उसे
किसी कहानी का 
हीरो बनाया जाए।।

©Gautam ADARSH Mishra
  #sunset_time
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White प्यार समझकर करना लड़की 
फिर न कहना गलती करदी
प्यार निभाना होता है 
फिर पार लगाना होता है 
सोचो साथ कहां तक होगा
सारा प्यार वफा तक होगा 
साथ चलो तो पूरे सफर तक,
मर जाने की अगली खबर तक ।।

©Gautam ADARSH Mishra #love_shayari
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

White वक्त वक्त की बात है,
आम भी बहुत खास हो जाता है
             @आदर्श

©Gautam ADARSH Mishra
  #mango_tree
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

रात की पलकें देख रहीं हैं
जुगनू आँखें खोल रहें हैं
लेकिन है उजियारे जैसा
भोर के पंछी बोल रहे हैं
सोई है जब सारी दुनिया
फिर आँखों में जागा कौन 
हम तुम में से कृष्ण कौन है
हम तुम में से राधा कौन 

पनघट पर है खाली गगरी
कौन इसे भर पायेगा
लगता है सावन भी अबकी
तृष्णा से मर जायेगा
अम्बर धरती दोनों व्याकुल
पर दोनों में ज्यादा कौन
हम तुम में से कृष्ण कौन है
हम तुम में से राधा कौन

दुनिया कहती एक है माला
लेकिन कैसे माना जाए
मोती जाए धागे में या
मोती में से धागा जाए
तय करना है कौन है मोती
तय करना है धागा कौन
हम तुम में से कृष्ण कौन है
हम तुम में से राधा कौन ?
                      "आदर्श"

©Gautam ADARSH Mishra
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

सुनो, पारिजात....

मेरी जिंदगी के राज  में एक राज तुम भी हो,
मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो,

तुम क्या हो मेरे कुछ हो भी या नहीं मगर,
मेरी जिंदगी की काश मे एक काश तुम भी हो

मुझसे दूर भी हो तुम, मेरे पास तुम भी हो,
मेरी जीतने की आस में एक साथ तुम भी हो 
                                              "आदर्श"





.





.





.


.

.

©Gautam ADARSH Mishra
  सुनो

सुनो #लव

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

क्या साल पिछला दे गया?

कुछ देर मैं पथ पर ठहर,अपने दृगों को फेरकर,
लेखा लगा लूँ काल का जब साल आने को नया!
क्या साल पिछला दे गया?

चिंता, जलन, पीड़ा वही,जो नित्य जीवन में रहीं,
नव रूप में मैंने सहीं,
पर हो असह्य उठीं कई परिचित निगाहों की दया!
क्या साल पिछला दे गया?

दो-चार बूँदें प्यार कीबरसीं, कृपा संसार की,
(हा, प्यास पारावार की)
जिनके सहारे चल रही है जिंदगी यह बेहया!
क्या साल पिछला दे गया?

-हरिवंश राय बच्चन






.





.





.

©Gautam ADARSH Mishra #akelapan
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

यदि जन्म राजा बनने को हुआ है,
तो याद रखना......
कोई भी राजा बिना युद्ध लड़े महान नहीं बना।
इसलिए युद्ध लड़ो और जीतने के लिए  जान लगा दो। 
यकीन करो दुनिया तुम्हारी होगी
                
( या तो सबकुछ या फिर कुछ नहीं)

©Gautam ADARSH Mishra #Duniya
1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

जैसे रात में चांदनी बिखेरते हुए,
घूमता रहता है,
एक चांद आसमान पर।
जैसे सुकून की मिठास से भरी हुई,
मिल जाती है प्याली
चाय की दुकान पर,
ठीक वैसे ही....
ठंड से ठिठुरता हुआ
एक धूप का टुकड़ा,
दिख जाता है कभी कभी 
तुम्हारे चेहरे की कोमल मुस्कान पर।
                                 "आदर्श"



.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra
  Love

Love #लव

1bbafc9152c87e6ee8cc9cbf0f5d75a1

Gautam ADARSH Mishra

अच्छा सुनो,

तुम्हें पता है तुम कौन हो?
तुम सुबह की 
वो पहली किरण हो जो
ओस की बूंदों से टकराकर 
उसे मोती बना देती है।
तुम किसी अबोध बालक के चेहरे पर
अचानक आई मुस्कान हो,
जो मन में एक अलग ही
प्रेम का संचार कर देती है ।
तुम्हें पता है तुम कौन हो 
तुम मेरे दो शब्दों के बीच का "मौन" हो।।
                                         " आदर्श "





.
.
.
.
.
.
.

©Gautam ADARSH Mishra #Flower
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile