Nojoto: Largest Storytelling Platform
navdeepbhatia6333
  • 6Stories
  • 15Followers
  • 19Love
    24.0KViews

दिव्य दीप

  • Popular
  • Latest
  • Video
1cb60d18d119c3098811d79657b18afc

दिव्य दीप

...कि चाहतें तुम्हारी ही पूरी हो।

©दिव्य दीप
  मुझे खबर है कि
तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी ,
मगर जानते हो कि 
मेरे मन से जब भी 
तुम्हारे लिए दुआ निकली
यही मांगा 
कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, 
जो तुम्हारे काबिल हो ,

मुझे खबर है कि तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी , मगर जानते हो कि मेरे मन से जब भी तुम्हारे लिए दुआ निकली यही मांगा कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, जो तुम्हारे काबिल हो , #ज़िन्दगी #दुआएं #चाहतें

1cb60d18d119c3098811d79657b18afc

दिव्य दीप

उंगलियों ने तुम्हें जितना उकेरा 
उतना ही बाकी रह गया...!!

©दिव्य दीप
  किसी ने पूछा 
कौन है वो मेरा...?
ओह साथी !
तुम अंधकार में 
वो शीतल चांद हो 
जिसे पाने की चाहत नहीं मुझे
बस कुछ पल उस चांदनी में 
शीतलता महसूस कर लूं...!!

किसी ने पूछा कौन है वो मेरा...? ओह साथी ! तुम अंधकार में वो शीतल चांद हो जिसे पाने की चाहत नहीं मुझे बस कुछ पल उस चांदनी में शीतलता महसूस कर लूं...!! #जीवन #ज़िन्दगी #किस्से_दिल_की_किताब_के

1cb60d18d119c3098811d79657b18afc

दिव्य दीप

तुमसे हर रोज मिलने से 
ज्यादा मायने रखता है 
जुड़ना।
फर्क है मिलने
और 
जुड़े रहने में।

©दिव्य दीप
  उतना ही जितना है
साथ चलने और साथ होने...

उतना ही जितना है साथ चलने और साथ होने... #ज़िन्दगी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile