Find the Best चाहतें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutये है चाहतें cast, ये है चाहतें, यह है चाहतें, चाहतें,
Avinash Jha
हजारों चाहतें थीं मगर हजारों चाहतें थीं मगर, एक दिल की बात खास थी। भीड़ में खो गए थे सब, बस वो एक एहसास थी। चाहा था सितारों को छूना, चांदनी को गले लगाना, मगर दिल को सुकून मिला, उसकी आँखों में ठहर जाना। ख्वाब थे ऊंचाइयों के, आसमानों के उस पार, पर जमीं पर उनके संग चलना लगा सबसे ज्यादा प्यारा। धन, दौलत, शोहरत सब, आनी-जानी बातें थीं, मगर उनके साथ बिताए पल, सबसे सुहानी रातें थीं। हजारों चाहतें थीं मगर, एक सच बस यही रहा, जिंदगी का हर रंग फीका, अगर वो मेरे संग न रहा। ©Avinash Jha #चाहतें
Vivek
देखो कहानियों ने तुम्हें लिख डाला है मौसमों को देखा करो बादल भेजते हैं खत हमें परिंदों से तुम भी चाहतें अपनी भेजा करो...!!! ©Vivek #चाहतें
Dil Shayar badnaam
जिन चाहतों का आरंभ ही नहीं उसका अंत कहां है!!!!! ©Dil ki baat #intezar #चाहतों #अंत #आरंभ_या_अंत #चाहतें
#intezar #चाहतों #अंत #आरंभ_या_अंत #चाहतें
read moreRamkishor Azad
प्रेम और विश्वास में इतनी ताकत होती है की किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है, मोहब्बत और चाहत को देना हमारे पास भावनाओं के सच्चे एहसास ही जिसको बांट सकते है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #TiTLi #मोहब्बत #चाहतें #एहसासऔरतुम #प्यार #शायरी #f●®€v€®👭❤️❤️ #viral #Trading #विश्वास Anupriya Sonia Anand Anjali Yadav अहिरानी Lucknow sing with gayatri Dhanya Sajeev
Sarita Shreyasi
चाह है सबको चाँद की, साथ सूरज का भी चाहिए, चाहतों और जरूरतों के फासले तो पहले मिटाइये। #चाहतें #जरूरत #yqdidi #yqbab
दिव्य दीप
...कि चाहतें तुम्हारी ही पूरी हो। ©दिव्य दीप मुझे खबर है कि तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी , मगर जानते हो कि मेरे मन से जब भी तुम्हारे लिए दुआ निकली यही मांगा कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, जो तुम्हारे काबिल हो ,
मुझे खबर है कि तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी , मगर जानते हो कि मेरे मन से जब भी तुम्हारे लिए दुआ निकली यही मांगा कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, जो तुम्हारे काबिल हो ,
read moreR K Mishra " सूर्य "
सब कुछ तो खो चुका फिर भी मन उदास है अब ना जाने कौन सी ये चाहत भरी प्यास है "सब तो मिल जाएगा ये वक्त कहां से लाऊंगा अनमोल छड़ो की बारिश में मैं तो बह जाऊंगा" कहने को तो "सूर्य"हूं मैं धक धक करती स्वास है ©R K Mishra " सूर्य " #चाहतें