Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekporwal2534
  • 10Stories
  • 38Followers
  • 41Love
    0Views

अभिषेक पोरवाल

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

एक हुनर है जो कर गया हूं मैं
सब के दिल से उतर गया हूं मैं ।।

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

बहुत कुछ जान के जाना है तुमको
बड़ी मुश्किल से पहचाना है तुमको,

मुझे जो तुम समझते हो , गलत है
किसी दिन यह भी समझना है तुमको ।।

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

तुम हर कदम पर साथ दो
मेरा हर दिन दिवाली है ।।

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

आज कल तेरी बातों में प्यार कम और गुस्सा ज्यादा है
सच बता
क्या मुझे छोड़ने का इरादा है ?

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

रंग प्यार के क्या जाने, कोई पीर फ़कीर, 
ये तो बस मीरा जाने, या फ़िर जाने हीर.. !!

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

इतनी इज्ज़त दी है कुछ लोगों को
कि वो लोग अब मेरी इज्ज़त नहीं करते...

चलो माफ करता हूं तुम्हे इन सब के लिए
लेकिन खुदा ऐसे लोगों की बरकत नहीं करते ।।

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम् #nojotovideo

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

अब तो मुझको मेरे हाल में जीने दो 🌺

अब तो मुझको मेरे हाल में जीने दो 🌺 #शायरी

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

मेरे साथ तुम रहोगी
तो सारी बालाएं टल जाएंगी,

तुम्हे छूना तो चाहता हूं
मगर डर है उंगलियां जल जाएंगी ।। डर है उंगलियां जल जाएंगी ।।

डर है उंगलियां जल जाएंगी ।।

1d09d6955038d3938fe96b35781be3d3

अभिषेक पोरवाल

तू छोड़ रहा है तो खता इसमें तेरी क्या 
हर शक्श मेरा साथ निभा भी नहीं सका,

वैसे तो एक आंसू ही बहा कर मुझे ले जाए
 ऐसे कोई तूफान हिला भी ना सका ।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile