Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravikahar8425
  • 2Stories
  • 21Followers
  • 21Love
    643Views

ravi kahar

अगर तुम कन्ठ में लाओ तो मैं संगीत हो जाऊं, अगर अधरों पे लाओ तो मैं कोई गीत हो जाऊं। "कहर" को ये धरा गाए; तमन्ना ये नहीं दिल की! अगर धड़कन बना पाओ तो मैं मनमीत हो जाऊं।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d1c59f4688dfb3d55f0dd45900ac81b

ravi kahar

एक मुक्तक:-
 
 मुहब्बत किसको कहते हैं
 यही बतला रहा हूँ मैं,
 इमारत ख़्वाब की तुमको
 सही दिखला रहा हूँ मैं।
 किसीकी ख्वाहिशें जबतक मुकम्मल हो नहीं पातीं!
 इबादत होती रहती है
 यही सिखला रहा हूँ मैं।।

कवि रवि कहर

©ravi kahar
  #आज #की #मुहब्बत, #कवि #रवि #कहर
1d1c59f4688dfb3d55f0dd45900ac81b

ravi kahar

गीत
 
 दिल के सूने इस मन्दिर में
 प्रेम का दीप जला जा ना,
 एक पथिक को राह दिखाने
 इक बार तू कान्हा आ जा ना।
 
 	मैंने सुनी है तेरी बातें
 निर्मोही-सा मित्र है तू,
 सब का होकर;सब का नहीं है
 इसीलिए तो पवित्र है तू।
 अपनी बातें सिखलाने को; जग में ख़ुद को दिखलाने को!
 नव-ज्ञान की गङ्ग बहा जा ना।
 इक बार तू  3 Dash
 
 कलयुग के पल-पल का प्रतिपल
 तेरी जिम्मेदारी है,
 हर युग में आऊंगा कहा था
 यह क्यों तुझ पर भारी है।
 मात-पिता को मुक्ति दिलाने; बहनों के फिर चीर बढ़ाने
 हर ओर तू आकर छा जा ना।
 इक बार तू  3 Dash
 
 	भक्त भी तू है; भक्ति भी तू है
 मोह-विमोह का साधन तू,
 तू है मूरत; तू है अमूरत
 हर दिल का अभिवादन तू।
 व्यथित हृदय का दर्द मिटाने; धर्म की फिर-से लाज बचाने!
 फिर मैदान सजा जा ना।
 इक बार तू  3 Dash
 
 यहाँ नहीं कोई शांति-दूत अब
 तुझको ही आना होगा,
 विदुर सहित अब सारे चुप हैं
 आकर समझाना होगा।
 सब की चेतनता को जगाने; धर्म-दीप की अलख जगाने!
 तू अपना चक्र घुमा जा ना।
 इक बार तू  3 Dash
 
 युद्ध नहीं करना बेशक़ तू
 "कहर" को बस साधे रहना,
 मन ये अगर भटके रण से तो
 अपने संग बांधे रहना।
 गीता का नव-पाठ सिखाने; फिर-से अपना रूप दिखाने!
 इक अर्जुन पुनः बना जा ना।
 इक बार तू  3 Dash
 कवि रवि कहर

©ravi kahar
  #गीत #भजन_ #इक बार तू कान्हा आ जा ना

#गीत #भजन_ #इक बार तू कान्हा आ जा ना #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile