Nojoto: Largest Storytelling Platform
anchalojha2473
  • 8Stories
  • 10Followers
  • 62Love
    2.3KViews

Anchal Ojha

आवारा

khabrichawok.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

 यूँ तो तुझसे कभी
मुझे कोई शिकायत ना रही,
तुझे इश्क़ हो या ना हो 
कभी कोई शिकायत ना रही,
भ्रमर हूँ मैं तेरा तूं जान कर अंजान रही, 
मगर फिर भी मुझे कोई शिकायत ना रही,
इश्क़ की इंतहा में बेशक़ मौन रही तुम,
मगर फिर भी तुमसे कोई शिकायत नहीं,
कभी साथ ना रही तुम मेरे
मगर फिर भी हर पल मैं साथ तेरे जिया करता हूँ।

©Anchal Ojha
  #Affection #Love #love❤ #mohabbat #ishq #Prem #Life

27 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

 तो एक दिन उसने कहा
की मुलाक़ात की तुम्हें जल्दी क्यों है?
यूँ रूबरू हो जाने की जल्दी क्यों है?
यूँ तो उम्र अभी बहुत लंबी है,
फिर मिलने की इतनी जल्दी क्यों है?
कुछ दिन और यूँ ही नहीं चल सकते क्या?

मुलाकात के बाद भी ये इश्क़ यूँ ही रहेगा,
न कोई अपेक्षा न कोई चाहत रहेगी,
तुम जैसे हो वैसे ही रहोगे ऐसा जरूरी तो नहीं,
क्यों न जो है, जैसा है, वैसा ही रहने दें,
इन मुलाकातों की ख्वाइशों को रहने दें,
दिन, समय और काल पर, 
जहां जो सुनिश्चित होगा वो होगा ही,
मैंने कहा! मेरी कोई जिद्द नहीं है मिलने की,
मगर जैसे हो वैसे रहो यह काफी है जीने को।

©Anchal Ojha
  #snowmountain #Love  #love❤  #mohabbat #Life #ishq

27 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha





Anchal ojha

©Anchal Ojha
  #Love

Love #लव

67 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

 मैं तेरे नाम एक ग़ज़ल लिख रहा हूँ,
दिन को रात और रात को चांद लिख रहा हूँ,
तुझे महबूब कभी तो कभी ख्याल लिख रहा हूँ,
जो पढ़ें ना कभी तुं वो ख़त मैं तुझे लिख रहा हूँ। 

जवाब भी मैं खुद ही खुद को लिख रहा हूँ,
तेरे मज़बूरियों को मैं अपनी क़िस्मत लिख रहा हूँ,
तेरे ख़्वाबों में खोया मैं अपनी कहानी लिख रहा हूँ,
जो पढ़ें ना कभी तुं वो ख़त मैं तुझे लिख रहा हूँ।

©Anchal Ojha
  #Raftaar
1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

 दुपहरिया बीते ख्यालों में तेरे,
दस्तक दे जाये सांझ भी तेरे,
सुबह भी गुनगुनाऊँ मैं,
भोर भी गीत गाउँ मैं प्रेम की,
दिल को तेरे छू जाये जो शब्द मेरे,
गुनगुनाऊँ मैं प्रेम के गीत वही,
 
चहु ओर तेरे, घूमूं मैं जैसे भौरे,
ढूंढू मैं फूल अपने प्रेम की,
बन जा तुं फूल मेरे प्रेम की,
गुनगुनाऊँ मैं गीत प्रेम की। 

मुझे रस्ता पता है ना, 
ना तेरे घर का पता है,
बस एक चेहरा तेरा, 
इस दिल में बसा है,
आरजू बस इतनी मेरी,
बता दे तुं मुझे कभी,
क्या तेरे दिल की रजा है,
गुनगुनाऊं या नहीं मैं गीत प्रेम की। 

शब्दों की जादूगरी नहीं ये,
मेरे दिल की आवाज़ है,
खुद पर है भरोसा मुझको,
स्वीकार करेगी कभी तो,
तुं मेरे प्रेम को, तुं मेरे शब्दों को,
गुनगुनाऊं मैं तो सदा गीत प्रेम की। 

ये जो दुनियादारी है जा तुझ पर सब वारी है,
एक तेरा चेहरा ही है जिस पर मैंने सब हारी है।

©Anchal Ojha
  #betrayal #Love #love❤ #story

147 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

 कमबख़्त ये रोज-रोज की हिंचिकियाँ


आती होंगी जो तुम्हें रोज-रोज हिचकियां,
समझ लेना गुन-गुना रहा हूँ तुम पर कोई पंक्तियां, 
घेरे जब मन में कभी तुम्हारी कोई उदासियाँ,
पढ़ लेना ढूंढ कर तुम वो पुरानी चिठियाँ, 
खबर है मुझको ये तो तुम पर लगी है कई पाबंदियां, 
सुना है मैंने अब की जा रही है प्यार पर पहरेदारीयां,
फिर भी चोट का बहाना बना लगाती हो तुम रोज सिसकियाँ,
और मन ही मन याद कर देती तुम प्यार की दुहाइयाँ।

अब जो बन गए हो तुम,
किसी और कहानी के हिस्से,
लिखा करेंगे हम अब तो,
हर रोज तुम्हारे प्यार के किस्से, 
मुमकिन ही न था दुनिया में शायद,
प्यार ये तुम्हारा मेरे हिस्से,
तभी तो छुड़ा कर हाथ तुम,
चल पड़े किसी और के हिस्से।

©Anchal Ojha
  #love #LoveStory #LoveStories❤

love #LoveStory LoveStories❤ #शायरी

169 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

मोहब्बत मेरी आदत हो गई है...

अक्सर दिल में यह ख्याल आता था,
मैं तुम से मिलूं इक बार,
मिल कर बातें करने की चाहत थी,
मगर फिर मैंने दिल को खुब समझाया,
बताया उनकी मंजिलें अलग हैं,
हमारी सड़कें अब अलग हैं,
तब कहीं जाकर दिल ने माना,
मिलने कि आस जैसे अब छोड़ ही दी है।

फिर भी अगर कभी तुम मिलो तो,
मुझे यकिन हैं मेरे लफ़्ज,
तब भी मौन ही रहेंगे,
हां, तुम्हें सुनने की चाहत है,
तुम्हारी हंसी, तुम्हारी साद़गी,
मुझे आज भी पसंद है।

जब पहली बार तुम्हें देखा,
 बयां नहीं कर सकता क्या स्थिति थी मेरी,
यूं मानों धड़कनें रूक गई थी उस वक्त,
जज्बातों ने आपा खो दिया था,
तब मुझे भी मालुम नहीं था कि क्या हुआ?
मैंने सोचा था यह केवल आकर्षण है,
मगर समय-समय के साथ-साथ,
मैंने इश्क़ में काफी कुछ सीखा है।

जब समय के चक्र ने दूरियां बढ़ाई,
जब बातें तो दूर, देख पाना भी मुश्किल था,
तब समझ में आया प्रेम क्या है?
दूरियों ने मुझे सीखाया,
ये इश्क़ ईबादत है,
ये इश्क़ खुशामद है,
ये इश्क़ धड़कता है,
ये इश्क़ गुनगुनाता है।

इस इश्क़ ने जो दिया,
शब्दों में बयां करना कठिन है,
विश्वास का संबल और,
हार-जीत का अंतर बताया है,
कभी मनुष्यता का बोध कराया,
तो कभी हजारों में अलग दिखाया,
इसी ने इश्क़ को मजबूत बनाया,
विश्वास के रास्ते को दृढ़ किया,
हर वक्त प्रेम का पाठ पढ़ाया,
तभी तो अब मोहब्बत मेरी आदत हो गई है।  


#मोहब्बतमेरीआदत #love #story #life #soul #lovestory

©Anchal Ojha मोहब्बत मेरी आदत हो गई है....

#मोहब्बत #love #story #life #love #

मोहब्बत मेरी आदत हो गई है.... #मोहब्बत love #story life love # #Soul #LoveStory #मोहब्बतमेरीआदत

326 Views

1d8574f3a4e1307e3473d74e9cdbb286

Anchal Ojha

तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही....

तेरी गलियों में है, अब अभी आना-जाना मेरा,
तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही,
आज भी है यहां निशानियां तेरी,
देख कर उन्हें ही जीभर के जी लेते हैं,
तेरी गलियों में है, अब अभी आना-जाना मेरा।

रह-रह कर याद आते हैं पल वो ज़िंदगी के,
जब पेड़ की ओट में छुप-छुप हर दिन,
देखा करते थे दिन-रात आपको हम,
कभी पागल, कभी आवारा समझतीं थीं जब तुम,
रह-रह कर याद आते हैं पल वो ज़िंदगी के।

याद है अब भी मुझको मुलाकात वो पहली,
जब नज़रें मिली, तब नज़रें झुकीं थी,
बात कर न सकीं थीं, शरमा कर तब तुम मुझसे,
फिर मिलने का वादा कर, मिली न कभी मुझसे,
याद है अब भी मुझको मुलाकात वो पहली।

तेरी गलियों में है, अब अभी आना-जाना मेरा,
तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही,
तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही।

©Anchal Ojha
  तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही....
#Love #love❤ #L♥️ve

तुं नहीं तो अब तेरी गालियां ही सही.... Love love❤ L♥️ve #कविता

1,560 Views


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile