Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakhi9479643344816
  • 14Stories
  • 26Followers
  • 151Love
    2.9KViews

Rakhi

phla hadsa esa hua usne meri jindgi mai tufan our mere halto ne hi muje pahchana band kr diya us wqt khud se swal ho rhe the un swalo ke jwab bhi nikal rhe hai dhire dhire.........

  • Popular
  • Latest
  • Video
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

कितना मुस्कील होता है ना किसी अपने को ही अपनी 
बात कहना या समझाना,,
जब भी आपको कुछ कहना हों, और कोई आपको समझना
या सुनना ना चाहें तो आप खुद को 
समझाना सुरु कर देते है।
चलो मान भी लेते है आपकी बात
सुनी जा रही है तो आपको क्या लगता है की
आपकी बाते सही साबित होंगी या फिर आपको सही
तरीके से सुना जाएगा नही बिल्कुल नही,,
बल्कि आपकी पूरी बाते सुने बिना ही आपको
कहा जाएगा की आप नकारात्मक सोच रहे हो,
आपकी सोच गलत है आपको ऐसा नही सोचना कहना या 
करना चाहिए, और वही इंसान
फिर आपको ऐसे दर्शाएगा जैसे कि उसको अपने दुख दिया है,
आपको समझने की बजाए आपके साथ भी वही करेगा जो,,
आप कर रहे hai।।

©Rakhi
  #dhoop समझना और समझाना

#dhoop समझना और समझाना #जानकारी

1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

मेरे लिए आप से सच्चा ओर,
आप से ज़्यदा विश्वास मेरे लिए एक,
साथ देने वाले रिश्ते मे समझने ओर समझाने
वाले सिर्फ आप ही मेरे जीवन के सातों 
जन्म के हमसफर हो!

©Rakhi
  #viratanushka
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

एक 😞ओरत कमज़ोर कभी नहीं होती है,
वो अपने हर रिश्ते को
एक मुट्ठी मै रखना चाहती है हमेसा,
अपनी ऊपर झूठे आरोप, उस पर उठी
झूटी उंगलियां वो इन सब को बर्दाश करती हुई चुप रहकर
आगे बढ़ना चाहती है,
वो जब बर्दाश करना बंद कर देती है वो अपने हक़ के लिए लड़ना शुरू कर देती है,
जीवन उसे भी मिला है,

©Rakhi
  #womanequality
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

उसका मेरी जिंदगी से जाना जैसे मानो
बहार आ गयी हो,
उसका मेरी जिंदगी मै आना जैसे मानो
सपनो की तरह सब सच होना,
उसका मेरी जिंदगी मै आना जैसे मानो
दिल मै खिली कालिया सा
उमंगो का जगना,
उसका मेरी जिंदगी मै आना जैसे मानो
खुद को उसके करीब पाने से
खुले आसमान मै रहना,
उसका मेरी जिंदगी मै आना जैसे मानो
रंगीन दुनिया मै खोना,
उसके ख्याल आना, सारा-सारा दिन उसकी ही बाते
करना जैसे मानो एक अलग ही दुनिया मै
जीना हो,एक अलग सा पाना खुद को,
खुद को बदला हुआ देखना.........
ओर क्या लिखू मै.....
उसका मेरी जिंदगी मै आना जैसे मानो
फूलो सा हर वक़्त खिले रहना!!

©Rakhi
  #intezar
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

शुरुआती दौर भले ही बुरे हो, पर जब कुछ करने की लगन
ओर चाहा कभी किसी भी मुकाम को
हासिल करने से नहीं रूकती है,
बहतर को ओर बहतरीन करना आना चाहिए,
एक दिन सफलता भी हासिल होती है!

©Rakhi
  #chandrayaan3
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

कुछ इस तरह होती है मेरे,
सपनो की बारिश कभी बिखरे है तारों
की तरह ओर कभी ऐसा हुआ है,सिमट जाते है
बिर्फ की सिल्ली के जैसा!!

©Rakhi
  #baarish
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

हद पार की है मैंने तुम्हारे प्यार मै,
ओर आज तुम कहते हो ये
वफ़ा थी तुम्हरी

©Rakhi
  #akela
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

आज के वक़्त को देख रहा हूँ, कुछ
बाकी नहीं है सब कुछ बेहाल kसी होरी है,
अच्छे इंसान की पहचान भी धीरे- धीरे खो
सी रही है,
जिसको देखो सिर्फ अपने आप अपने मै अपनों को
जानते है,
जनने की किसी को नहीं किसी की बात का कोई मोल नहीं,
देख कर देखना फिर दिखावे के रूप बना कर चलना,
यही वक़्त है आज का देखा मैंने, आगे का वक़्त
भी बोल बोलके बोलने मैं भी नहीं रहेगा,
रहेगा अब बस सामने आने पर समय पर भी
कौन है ये समय नहीं रहेगा!!

©Rakhi
  #adventure
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

तुम्हे मन बना लिया आखिर ♥️
प्यार का इज़हार कर ही दिया तुमने 🥰🌹
😘
अब करलो सफर पूरा 🤝साथ निभाने का 🤝
मिल ही गया आखिर तुम्हे 😘
मेरे हक़ मैं आना!♥️

©Rakhi
  #Gulaab
1dcadbfc6e26efd08cea834b91fbaff3

Rakhi

शब्दो का वार्तालाप भी जरुरी है,
इंसानों को परखना सिखाती है,हर
तरफ सिर्फ जलजला ही दिखाई देता है कहा है,
अब वैसे माहौल जहाँ अपनों मे मिले या गैरो से हो सब परिस्थिति मैं एक साथ मिल जाये एक दूसरे मैं जैसे पिघलती मोम का मिलना
ओर आज इंतज़ार है,
करते है कब हो ऐसा महौल जहाँ हो सामने से वार!
खुदगर्ज बनगए है अब यही कलयुग ki कहानी hai!!

©Rakhi
  #DiyaSalaai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile