Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5725047772
  • 39Stories
  • 115Followers
  • 323Love
    0Views

मन्नु आर्या

उत्तराखण्ड देहरादुन

  • Popular
  • Latest
  • Video
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ

उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

मेरी कोशिश तो यही है कि ये मासूम रहे

और दिल है कि समझदार हुआ जाता है

कोशिश भी कर, उमीद भी रख, रास्ता भी चुन

फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

चलो इक और कोशिश कर के देखें

यूँही घुट घुट के मर जाना नहीं है

बेगुनाही जुर्म था अपना सो इस कोशिश में हूँ

सुर्ख़-रू मैं भी रहूँ क़ातिल भी शर्मिंदा न हो

हर साँस उखड़ जाने की कोशिश में परेशाँ,

सीने में कोई है जो गिरफ़्तार बहुत है !!

जुगनुओं की कोशिशों को सब बुरा कहने लगे….

लोग सूरज को उजाले का खुदा कहने लगे! #fog
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

इश्क उसी से करो 

जिसमे खामिया बहुत हो 

ये  खुबियो से भरे चेहरे इतराते बहुत है 💘 #veins
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

मैने मेरी महोबत की याद मे

 एक पीपल का पेड लगाया था 

 लोग अक्सर मेरे प्यार का मजाक 

उसी पेड की छाव मे बैठकर उडाते थे #WorldEnvironmentDay
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

फितरतो से बाज आओगे तो कहना 

वरना जिन्दगी जिस दिन छीन जायेगी 

फिर सब कुछ उजडा हुआ ही ठीक है #WorldEnvironmentDay
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

सांसे रुकने लगी तो याद आया 

कभी यहा भी ठण्डी हवा चलती थी #WorldEnvironmentDay
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

मुझे निस्बत हैं तुमसे या शायद मुहब्बत है,
मगर तुम मेरी जरूरत हो ये जरूरी तो नहीं..

चाहता हूं मैं तुम्हें शायद हर शय से ज्यादा,
मगर एक तुम ही चाहत हो ये जरूरी तो नहीं..

जो हैं हमारे दरमियां हां! वो हम दोनों का हैं,
ये सिर्फ मेरी ही अमानत हो ये जरूरी तो नहीं..

कुछ पहलु अनजान रहें कुछ जानने का अरमान रहें,
सब राज़ खोलु ये कुर्बत हो ये जरूरी तो नहीं..

जब चल पड़ें हो साथ तो कुछ दूरियां तय करें,
मुकाम मिले ये किस्मत हो ये जरूरी तो नही
                
                मन्नु #Night
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

महोबत हो तो कह दीजिये 
हर शख्स मे कमीया ढूढा नही करते #simplicity
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

चिलचिलाती धूप मे 
 मिट्टी की सुगंध आ रही 
कोई फावडा चला रहा बंजर जमीन पर 
उसे यकीन है 
वो जो पसीने से सीच रहा इसमे 
एक दिन वो जमीन को चीडकर 
खुशीया लायेगा 
हरे भरे होगे उसकी उसकी खुशिया 
उसे वो हाथो से एक बच्चे की तरह संभालेगे 
उसके इतराते लहराते मदमस्त बालीया 
उसे शुकुन दे जायेगे #SunSet
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर जिद नहीं करता #feather
1e8b8504bd3a1c0c1b6587527e01edc8

मन्नु आर्या

मेरी महोबत भी गरीब है 
महंगे होटलो के बिल नही भर सकता
महंगे गिफ्ट को दे नही सकता
कभी चाह भी लूँ 
उसे किसी प्यारी सी जगह पर ले जाऊ घूमाने 
उसे इस भीड भाड से कही दुर ले जाऊ 
जहा बस मेरी आवाज वो सुने 
उसकी आवाज मुझे सुनायी दे 
और चिडियो के चहचहाने की आवाज हो 
ठण्डी हवा चल रही हो वो मेरे हाथो मे हाथ डाले 
मेरी घडकने सुन रही हो बेपरवाह
पर ये सच नही है 
क्योकि मेरी महोबत गरीब है 
मुझे हिसाब रखना पडता है 
मेरे घर के हालात का 
लोगो के सवाल का 
मेरे माँ के प्यारी सी आवाज मे छुपे आस का 
मेरे हालात का 
शायद उसे भी पता है मेरे हालात का 
न कभी उसने कुछ मांगा न कभी शिकायत की
क्योकि मेरी महोबत गरीब है #simplicity
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile