Nojoto: Largest Storytelling Platform
prateekshadixit3322
  • 238Stories
  • 245Followers
  • 3.7KLove
    42.7KViews

pari dixit

writter pari dixit✍️👸

http://kanpur447.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

बेहद ही सुलझे मिजाज की लड़की हूं मैं 
पर अक्सर खुद की ही बातों में उलझ जाती हूं 

बड़ी-बड़ी बातों को सह जाती हूं मैं 
पर अक्सर छोटी-छोटी बातों पर रो जाती हूं 

छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने की आदत है मेरी 
मै अक्सर खुद की ही बातों से खफा हो जाती हूं

वजह कुछ भी हो हालातो की मगर 
मसला ये है कि मैं अक्सर बहुत जल्दी
जज्बाती हो जाती हूं 

मैं वो लड़की हूं जो मतलब भरी इस दुनिया में
 हर रिश्ता बेमतलब ही निभा जाती हूं

©pari dixit
  #chaandsifarish #paridixit447 #viral #true #Poetry #story
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

बया कुछ यूं करते हैं हम तुम्हें 
कि हम खुद को भूल जाते हैं 
एहसासों में खोकर तुम्हारे 
बस हम तुम्हारे हो जाते हैं 
सोचा क्या तोहफा दूं मैं तुम्हें 
ये दिल हार कर हम बस 
हर बार तुम्हारे हो जाते हैं

©pari dixit
  #Shiva&Isha #paridixit447 #Poet #Lo #Love
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

एक दिन क्या काफी है मां के लिए
 हर रोज तुम्हारे लिए आंखों में ख्वाब लेकर सोना
 और हर सुबह तुम्हारे लिए उम्मीद की रोशनी के साथ जागना तुम्हारे सपनों के लिए खुद के सपनों को कुर्बान कर देना 
क्या इतना आसान है 
उस मां को सिर्फ 1 दिन में बयां कर देना

©pari dixit
  #paridixit447 #viral #Poet #Poet
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

बातें दिल पर, लगती है |
तो मुस्कुराकर ,खामोश हो जाती हूं |
मन करता नहीं ,मेरा खुद को ,सही साबित करने का |
बस फिर से मैं ,अपनी अच्छाइयों में , मशरूफ हो जाती हूं |
समझा नहीं किसी ने मुझे , 
और ना ही समझाने की ,कोशिश मैंने कि कभी |
 गलत हूं तो गलत ही सही, पर फिर भी मैं खुद में , अच्छी हूं |

©pari dixit
  #love #Poet #viral #Sa #paridixit447
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

बहुत ली है परीक्षाएं , तुमने 
अब क्यों दूं , मैं और परीक्षाएं |
 नहीं हूं त्रेता युग की सिया ,मै
 जो अग्नि परीक्षा शह पाएगी |
नहीं हूं द्वापर की द्रोपदी, जो भरी सभा ,
 खुद को बदनाम कर पाएगी |
विश पिया था ,मीरा ने जिसकी खातिर
 क्या अब वो अब इस धरती पर आएंगे |
 लिखकर खत हम उनको , क्या रुकमणी की तरह
 उनको अपना हाल सुना पाएंगे

©pari dixit
  #Poet #poetry #nojohindi #paridixit447 #viral
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

मै उसकी और वो हर पल हमारा रहा
वक्त गुजरा बातें बड़ी
 बातों ही बातों में मुलाकाते बड़ी
 मुलाकातो के ही दरमीया 
मोहब्बत की ना जाने कब फिर
शुरुआत हुई
दिल के दरबाजे पर फिर 
उसके एहसासो की दस्तक हुई
वो मेरा हुआ मै उसकी हुई फिर शुरू
हमारी सात जन्मो की कहानी हुई

©pari dixit
  #nojota #Instagram #Instagram #love #paridixit447 #viral
1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

Happy Republic Day #nojotostreet #Instagram #viral #Poetry

Happy Republic Day #nojotostreet #Instagram #viral Poetry #Motivational

1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

1f03407570fddb05b5c88b775f186c5c

pari dixit

#paridixit447 #nojohindi #Love #viral
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile