Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3666368875
  • 28Stories
  • 38Followers
  • 156Love
    128Views

मसखरा ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

#Shayari #India #Politics #Love #romance #Broken
1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

थक गया हूं पहेलियां बुझा कर।

- मसखरा

थक गया हूं पहेलियां बुझा कर। - मसखरा #शायरी #nojotovideo

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

नींद का इंतजार नहीं होता था दोस्त,
बिस्तर पे गिरते थे और,
आंख लग जाया करती थी।
सब उलझनों का हल हो जाता है,
अब भी जब घर लौटता हूं।
फिक्रमंदी भूल जाता था मैं,
जब रेल गाड़ी रुकते रुकते,
अमृतसर पहुंच जाया करती थी।

- मसखरा 'बिस्तर पे गिरते थे और,
आंख लग जाया करती थी।'

- मसखरा

'बिस्तर पे गिरते थे और, आंख लग जाया करती थी।' - मसखरा #कविता

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

तेरा नहीं,
तेरे बदन की खुशबू का मामला है जान।
गुज़ारा तो वरना
तेरी एक तस्वीर को देख कर भी,
हो ही सकता है।

- मसखरा 'तेरे बदन की खुशबू का मामला है जान।'

- मसखरा

'तेरे बदन की खुशबू का मामला है जान।' - मसखरा #विचार

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

तेरे किस्से अक्सर,
सुनाए जाएंगे महफिलों में।
मेरे से दगा की है तूने,
देख, 
तेरी बदनामी तो ज़रूर होगी।

- मसखरा बदनामी...

बदनामी... #विचार

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

एक बार फिर से सज रहा है बाज़ार,
लगता है आज मेरी नीलामी होगी।
आज लुट रहा है तेरा यार,
लगता है ज़िन्दगी भर गुलामी होगी।

- मसखरा 'लगता है ज़िन्दगी भर गुलामी होगी।'

- मसखरा

'लगता है ज़िन्दगी भर गुलामी होगी।' - मसखरा #विचार

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

काश तेरी अदालत में,
दलीलों के बजाए शायरी चलती।
इस मसखरे ने भी,
तुझे अपना दीवाना,
बना लिया होता।

- मसखरा काश...।

काश...। #विचार

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

कुछ बदकिस्मत होगा वोह बेचारा, 
जिसने तुम्हें खोया है। 
हर एक के नसीब में जाना, 
फरिश्ते नहीं होते।

- मसखरा #power_of_words
1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

एक उड़ता हुआ तीर,
मैंने भी दिल में लिया था।
इस लिए जनाब,
आज शायर हूं,
और शायरी लिख रहा हूं।
उसे शकल पसंद नहीं थी मेरी,
इस लिए चेहरा बदल लिया मैंने।
अब तुम सब ही मुझे बताओ,
क्या मैं आज भी एक,
मसखरे के जैसा दिख रहा हूं?

- मसखरा Do I still look like a clown?

Do I still look like a clown? #कहानी

1fcf2a3b0b0ac148535957be2780f4d9

मसखरा ।

जिस से तू आंखे बंद करके बातें करती है,
वोह कभी कोई जवाब भी देता है क्या?
जिसकी नज़रों में तू गिरना नहीं चाहती,
उसके जैसे इम्तेहान, कोई लेता है क्या?

- मसखरा इम्तेहान।
- मसखरा

#शायरी

इम्तेहान। - मसखरा #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile