Nojoto: Largest Storytelling Platform
nakku7106436493770
  • 19Stories
  • 38Followers
  • 226Love
    607Views

Nakku

वहीं जो अपने माजी को भूलकर अपने आज के सपनों को आने वाले कल में मुकम्मल करना चाहे☺️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

सपनों के लिए हम अपनों को खोते है... और जब सपने पूरे हो जाते है तो बिना अपनों के उन सपनों का कोई मज़ा नहीं आता
🤷‍♀️🤷‍♀️🤷‍♀️🤷‍♀️

©Nakku बिना अपनों के सपने

#Dreams

बिना अपनों के सपने #Dreams

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

मेरे चाँद को कह रात का अलविदा.....
बिस्तर में मुँह छुपाते ही नींद आने वाली थी...
जल्दी थी मुझे अपनी आँखें बंद करने की...
क्यूँकि सपनों में मुझे उससे आगे की बात करनी थी.....
पर तभी नजर पड़ी मेरी खिड़की से बाहर.....
आसमाँ का चाँद बड़े गुस्से से मुझे घूर रहा था....
लग रहा था मुझकों जैसे उसकी चाँदनी को मैने चुराया था.....
.........
तो मैंने पूछा चाँद से क्या हुआ अब तुझे....
क्यूँ खफ़ा हुआ तो मुझसे, 
या है कोई जुदा वजह तेरे उदास होने की........ 

था जवाब उसके पास........
वो बोला........
सब देखते है मुझे,पर तूम ना देखते मुझे.... 

कुछ सवाल चाँद के.....
उसने पूछा....
क्या है ऐसा फोन में तेरे.....
जो तुम यूं मुस्काते रहते हो.....
नज़र गड़ाये रखते हो तुम....
पलकें भी न झपकाते हो..
अब मेरे चाँद तुम सुनो👉
अब पता चला तुम्हें.....
चाँद भी जल रहा है अब....
क्यूंकि आसमाँ के चाँद की जगह...
तेरा चेहरा आँखों में घूम रहा है...

©Nakku मेरा चाँद

#Darknight

मेरा चाँद #Darknight

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

A Woman 8 मार्च का दिन है फिक्स,
इसमें कर दिया सब कुछ मिक्स,
ये दिन है जब वो है आगे,
वरना तो हर बार वो पीछे,
कितने नारे कितनी बातें,
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ,
पर क्या ये बात है आगे?
ये तो बस नारे है,
वरना बेटी तो अपनों से ही हारे हैं,
बाहर क्या घर का भी हाल न पूछो,
कितने जख्मों को वो सहन करें....
बस इक दिन जब उनका है,
But क्यूँ बस इक दिन ही ऐसा है?
कितने सवाल है मन में, 
पर क्या है उनके जवाब हम में
बात ये नहीं कि वो लड़कों से बेहतर है,
पर कमतर क्यूँ मान रहे हो,
क्यूँ है वो हर बार परायी,
अपना उसे क्यूँ नहीं मान रहे हो,
औरत है वो खिलौना नही,
क्यूँ उसे एक वस्तू मान रहे हो,
औरत है उसे औरत ही रहने दे,
क्यूँ देवी बनाकर बेड़ियोँ में बांध रहे हो
औरत है बस उसे वो ही रहने दो....

©Nakku happy women's day

#NaariDiwas

happy women's day #NaariDiwas

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

Happy women's day😍

Happy women's day😍

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

.……….…………औरत.......………………
वो माँ है किसी की ,तो बीबी है किसी की......
वो बहन है तो बेटी है किसी की.....
पर क्या कोई अलग पहचान है उसकी.... 

क्या है वो,क्यूँ है वो.....????
जब पैदा होती है वो घर में,तब से ही पराया कर देते है...
होती है जब वो थोड़ी बड़ी,नए घर के सपने दिखाने लगते है....
पर सच में क्या कभी ऐसा होता है.....
अरे अभी पिता के घर में है वो, तो कल पति के घर में जाएगी....
इन आने-जाने के चक्कर में वो किसी घर को न खुद का कह पाएगी.....
फिर भी सबका ये मत होता है....
घर तो औरत से ही होता है....
पर इन सबके बीच में बोलो,क्या औरत का भी घर में कोई हक होता है.....
क्या औरत का कभी कुछ होता है....??? 

(अपनी identity है ना वो किसी के लिए भी मत छोड़ो, सेल्फ रेस्पेक्ट बहुत जरूरी है हमारे लिए...so तुम हर किसी को मौका मत दो तुम्हें कुछ भी बोलने का........happy women's day🤗👩‍🏫👩‍⚖️👩‍🎤👩‍🍳👩‍🔧👩‍🏭👩‍💼👩‍🚒👩‍🚀👩‍✈️👩‍🎨👩‍💻👩‍🔬👰👸👭👩‍❤️‍💋‍👩💃........)

©Nakku औरत

#womens_day_special
208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

बेवफाई

#StoryOfSuspense

बेवफाई #StoryOfSuspense

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

बेख़बर थी मैं उस बेवफ़ा से,
बेवफाई की उसने बड़ी ही सफ़ाई से,
मेरी नजरें ना अब ख़ुद से मिल रही थी...
दुःख और शर्मिंदगी में पलकें नीचे झुक गयी थी....
पर अब भी उनकी नजरे ईशारे कर रही थी.......
शायद उनकी नजरें किसी और पर मर रही थी...

©Nakku मॉर्निंग के ख्याल

#Shades

मॉर्निंग के ख्याल #Shades

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

सब लोग चाँद को आसमाँ में ढूँढ़ते है...
पर पता है तुम्हें मैं कहाँ ढूँढता हूँ चाँद को.....
हाँ तो तुम देखना कभी आईना.....
तुम्हें मेरा चाँद आईने में नजर आयेगा....😘😘

©Nakku क्यूंकी तुम हो मेरे चाँद तो💗

#Darknight

क्यूंकी तुम हो मेरे चाँद तो💗 #Darknight

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

तुम जो यूं शरमाते हो मेरी हर बात पर........
ये अदा तो बड़ी अच्छी लगती है...

पर ड़रते है हम उन खयालों से....
जब तुम खयालों में रहोगे हक़ीक़त में नहीं.....
यादों में रहोगे मेरी रातों में नहीं....
ख्वाबों में रहोगे मेरी बाहों में नहीं...
मेरी बातों में रहोगे मुलाकातों में नहीं..
हर जज़्बात हर ख़याल में तुम होंगे....
पर मेरे जीवन में नहीं.....

हाँ आज तो हमारी वाली night रहती है....
पर जब होगा ना ऐसा उन खयालों से डर लगता है...
जब तुम कहीं और ,मैं कहीं और उन लम्हों से डर लगता है....
तभी तो मुझे आज तुम पर इत्ता प्यार आता है...
बस आज इस लम्हें में सारी खुशियाँ समेट लूँ...
पता ना ये खुशियाँ कल हो ना हो...

हाँ मेरी जान मुझे तेरी हर बात पर प्यार आता है...
वो शर्माना हो तेरा,या घबराना हो तेरा
जब  तू हो गुस्सा मुझसे या जब बड़ा प्यार मुझ पर जताता है..
उस पल उस लम्हा तुझ पर बड़ा प्यार आता है...

नक्कू

©Nakku for someone

#allalone

for someone #allalone

208c0e5b20a30a04a275615c2f41444c

Nakku

पता नहीं आखिरी सांस का,
तो है तब तक तो थोड़ा जीले,
थोड़ा सा खुश होने की कोशिश करले,
हर परेशानी को भूल जाये,
ज़िंदगी में एक बार फिर से मुस्करा दे..

©Nakku ज़िंदगी

#ZeroDiscrimination

ज़िंदगी #ZeroDiscrimination

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile