Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddhant5067
  • 70Stories
  • 4Followers
  • 682Love
    3.2KViews

Siddhant

  • Popular
  • Latest
  • Video
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

मुंह जबानी न जताता कि मोहब्बत क्या है..✨
मैं तुझे कर दिखाता कि मोहब्बत क्या है।❤️
कैसे समझाऊं खुदको कि तुम गैर हो....✨
मेरे होते तो बताता कि मोहब्बत क्या है।❤️
खूब समझाता तुझे तेरी ही मिसालें देकर .....✨
काश! तू पूछने आता मुझसे कि मोहब्बत क्या है।।।❤️

©Siddhant
  #sunrisesunset
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

आज कल दिल का हाल बद बदतर बदहाल है।
हाल करने वाला दिल में ही है इसी बात का तो मलाल है ।

©Siddhant
  #Chhuan
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

आज के बाद तेरे न होने का गम कहां ।
जब बगैर तेरे इस जिंदगी के साथ हम कहां ।
❤️✨

©Siddhant
  #Butterfly
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

तुझको न पाकर भी मैने सिर्फ दिल से तेरी ही आरजू की है ।
तुझको यकीन हो न हो पर मैने तो तेरे साए से भी गुफ्तगू की है ।

©Siddhant
  #doori
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

मर चुका हूं ए जिन्दगी ,जिंदा होते हुए भी मरने को कुछ ज़हर मिली दवाएं चाहिए ।
"कैसे हो और सब अच्छा" पूछते है लोग ... बस आपकी ही दुआएं चाहिए ।

©Siddhant
  #kitaabein
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

नजरें तो कईयों से मिली थी हमारी।
निगाहें तेरे चेहरे पर आकर झुक गई ।👀
आंखे मिलाने की खवाइश तो तुझसे ही थी मेरी।
न जाने तेरी आंखें ही कहा, किसपर रुक गई।

©Siddhant
  #Tuaurmain
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

ख़ामोश निगाहों में भी..
बहुतों के पहरे होते है ।
हसती आंखों में भी..
जख्म गहरे होते है ।
बातों में बयां हो ना हो पर ....
सबके दिल में राज गहरे होते है ।

©Siddhant
  #Sitaare
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

  तेरे दुखों में शामिल हूं खुशियों से भरी तेरी दिल की बात चाहिए ।
साथ  में तेरे गुज़रे बस कोई ऐसा दिन ऐसी  रात चाहिए ।
न चाहिए लाखों खुशियां शौक शोहरत ।
प्यार भरी तेरी दो बात चाहिए ।
थम जाएं हाथों में मेरे मुझे तेरे वो हाथ चाहिए।
एक दिन दो दिन क्या होता है मुझको तो ताउम्र तेरा साथ चाहिए।

©Siddhant
  #snowfall
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

 मिलना  इत्तेफाक था 
बिछड़ना नसीब था।
दूर वो उतना हो गया 
जितना वो करीब था।
दिल था जान था 
मेरा नसीब था।
दिन का सूरज वो
रात का रकीब था।

©Siddhant
  #motivate
20d98a2b9af60881ef8e87581650e14c

Siddhant

मिले ना जो चीज उसके लिए दिल में ख्वाब क्यू रखना ।
जिसको हमसे इश्क नही उससे बेपनाह प्यार क्यूं रखना।
मुस्कुराना दुखों में भी गमों की किसी को खबर ना हो ।
अपने दुखों से दूसरे को उदास क्यू रखना।

©Siddhant
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile