Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivaji9570
  • 120Stories
  • 68Followers
  • 1.6KLove
    12.5KViews

Shiva Ji

shayri aur ghajal

  • Popular
  • Latest
  • Video
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

तेरी चाहत का वो मौसम सुहाना याद आया है, 🙃
तेरा मुस्कुरा करके वो नजरें झुकाना याद आया है, 🥺
जो सावन की काली घटा सी छाई रहती थी, 🙃
उन जूलफों का चेहरे से हटना याद आया है, 🙃
तुझे छेड़ने की खातिर जो अक्सर गुनगुनाता था, 🌻
वो नगमा आशिकाना आज फिर याद आया है, 🙃
मेरी साँसें उलझती थी तेरे कदमों की तेजी में, ☀️
तेरा मुड़-मुड़ कर आना और जाना याद आया है, 🙏
तेरा लड़ना झगड़ना और मुझसे रूठ कर जाना, 🌥
वो तेरा रूठ कर खुद मान जाना याद आया है, 🤐
ना रस्ते हैं ना मंजिल है मिजाज भी है अावारा, ☀️
तेरे दिल में मेरे दिल का ठिकाना याद आया है, 🙏
जिसके हर लफज में लिपटी हुई थी मेरी कई रातें, 🌈
आज तेरा वो आखिरी खत हथेली पर जलाया है। 🥺🥺🙃🙏
~ 🌈🥺 श्याम तनहा 👌😎

©Shiva Ji shaam tanha

shaam tanha #शायरी

2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है, ☀️
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है, 😎
अब किसी से मुहब्बत मैं कर नहीं पाता, 🙌
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है। 🌥💐🥺🙂

- via bkb.ai/shayari

©Shiva Ji bewafa
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

jaher hota to sayad pi gaye hote,
gam tha gale se utra hi nahi,,,,,,,
shiva ji

©Shiva Ji jaher
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

बस यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ, 🥺
धूप कितनी भी तेज़ हो समंदर नहीं सूखा करते। 😎🌈💐🙏

- via bkb.ai/shayari

©Shiva Ji
  samandar
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी, 🌷
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी, 🌈
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया, 🙃
हमारी जान गयी और
उनकी अदा बन गयी... 😊🌈। 😎🌻💐🌼

- via bkb.ai/shayari

©Shiva Ji
  saja
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, 💐उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं, 🙃उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, 🌥कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं। 🙂🌥🌻🤐

- via bkb.ai/shayari

©Shiva Ji jakhm
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये, 
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है, 
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा, 
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।

©Shiva Ji jakhm
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, 🙂
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, 🌻
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, 🙏
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया। 🌈🥺🤐🌼

©Shiva Ji #alone khafa
2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

बहती हुई आँखों की रवानी में मरे हैं, 
कुछ ख्वाब मेरे ऐन जवानी में मरे हैं, 
$
इस इश्क ने आखिर हमें बरबाद किया है, 
हम लोग इसी खौलते पानी में मरे हैं, 
$
कब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो, 
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं। 
Shiva ji

©Shiva Ji ashq ,e, kahani

ashq ,e, kahani #शायरी

2159b3585b1907e26834531a316ce478

Shiva Ji

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, 🙃
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है, 🤐
महबूब आये या न आये, 🙌
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है। 🌈🙌😎😎

- via bkb.ai/shayari

©Shiva Ji taare
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile