Nojoto: Largest Storytelling Platform
kk8842100449314
  • 104Stories
  • 399Followers
  • 2.8KLove
    5.9LacViews

k. k

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White so sorry
तुम्हें नहीं बदलना है
तुम्हे मुझको और‌
मुझे तुमको बदल देना है
जहां पैसों का बाजार हो
वहां तुम रहना
जहां इज्जत की चादर होगी
वहां हम रहेंगे

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White तुम्हारे आंशु घर बसाने के लिए नहीं थे
तुम्हारे आंशु मेरे लिए नहीं थे
तुम्हारे लिए मायका प्यारा था
तुम्हारे लिए वो सहेली प्यारा‌ था
तभी तो तुमने अपनी मांग उजाड़ी
तभी तो तुमने मेरे जज्बात को 
चकना चूर किया
मेरे अंधे विश्वास को मार दिया
अच्छी होती तो मेरा साथ ना छोड़ती
बस मोबाइल पर करती रहो लंबी बातें
सोना चांदी के खेल में सोनार से सौ मुलाकातें
बाजार हो तुम 
तुमको समझने में मुझसे भूल हुई

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White तानो से बात करती पत्नी
पति‌ को दोषी केहती है
सम्मान को ठेस पहुंचाकर
आंसुओं की बात करती है
बेशर्म औरत तो बस‌
अपनी नखरे रचती है

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White दुनिया में लाखों खराब
अच्छे लड़कों का घर बस गया
एक बेवफा जलिल आई
घर उजाड़ कर चली गई
घंमड और अहंकार में

उसने सब बर्बाद किया
सोने, चांदी, मायके के चक्कर में
खुद को खराब किया
अब हर दिन मोबाइल पर
नये तराने बना रही है
कहती है वो मुझे किसी से मिलके आ रहे हो
खुद हर बार मुझसे छुपकर
मायके जा रही है

©k. k #Sad_Status
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White जिस औरत के दिल में  सिंदूर 
और पति की कदर नहीं 
बस अपना एक राग गाना है
उससे क्या दर्द बताना
उसके लिए तो हर दिन 
लड़ने का बहाना है
बेकार है वो औरत 
उसे तलाक देकर उसे
खुश करने में भलाई है
क्योंकि वो‌ कभी भी आपको
समझ ही नहीं सकती
बस मौका देखकर
आपको जलिल करती जाएगी

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White धीरे धीरे खत्म हुए अल्फाज़ मेरे
जो कभी गुनगुनाते थे
धीरे धीरे खत्म हुए जज़्बात मेरे
जो तुम्हे देखकर आते थे
धीरे धीरे खत्म हुआ एहसास मेरा
जो तुम्हारे साथ गुजरा था
तुम्हारी गालीयों ने
तुम्हारे घमंड ने , तुम्हारे अहंकार ने
तुम्हारे बेइज्जत वाले शब्दों ने
सब खत्म किया
तुम्हारे गिरी हरकतों ने रिश्तों को
शर्म किया
तुम्हारे छल को समझ नहीं पाया
यही अफसोस रहा

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White तुम्हारी उमर लंबी हो
तुम्हे फिर अपना घर बसाना है
किसी पैसे वाले के पास
इस बार तुम्हें जाना है

सारे शौख पुरे करना तब ना कोई
शिकायत होगी
बाप को भी सुकुन मिलेगा
पैसे लुटने में राहत होगी

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White लड़कीयां अपने बाप -भाई की
 ग़रीबी बर्दाश्त कर लेती है
लेकिन पति की गरिबी बर्दाश्त नहीं करती
क्यों

जवाब
क्योंकि उनके पास पति बदलने
का option होता है
लेकिन बाप- भाई बदलने
का option नहीं होता

©k. k #Tulips
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White नौटंकीबाज लड़कीयों के नखरे हजार
सच्ची वो है जो पति से करे प्यार

©k. k #Thinking
21689ba88fc6198daa63e8737f8cd063

k. k

White बड़ी बड़ी बातें बोलने वाले
अक्सर छोटी हरकतें किया करते हैं

©k. k #Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile