Nojoto: Largest Storytelling Platform
devanirmlkar1051
  • 27Stories
  • 33Followers
  • 258Love
    4.8KViews

Deva nirmlkar

dev

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

रोती हुई कलम ने मेरी उनके गौरव गान लिखे है 
तिरंगे के नाम जिन्होंने अपने प्राण लिखे है ||

©Deva nirmlkar
  ##  14 Feb पुलवामा

## 14 Feb पुलवामा

21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

शिकवा करने गए थे फिर इबादत सी हो गई
तुझे भूलने की जिद थी अब तेरी आदत सी हो गई

©Deva nirmlkar
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

लगता देखने में खस्ता हाल है हम 
माना बदलते वक्त की बिगड़ी चाल है हम
हमे गरीब न समझना ए दुनिया वालो 
उनकी प्रेम की दौलत से मालामाल है हम ...

©Deva nirmlkar #Hum
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

जिंदगी की कश्मकश में बस एक साया साथ है 
दुनिया सारी झुटी है अपने तो सिर्फ मां बाप है।|

©Deva nirmlkar
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या 
जिस पथ पर बिखरे शुल न हो |

नाविक की धैर्य कुशलता क्या
जब धाराएं प्रतिकूल न हो ||

©Deva nirmlkar #DarkWinters
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

मैं तेरी नैय्या तू मेरी पतवार बन जा 
आ मिल मुझसे गले की हार बन जा 
अब तो मान चुके है हम अपनी जिंदगी 
तू मेरी जीने की आधार बन जा 
बन जा मेरी उम्मीदों की किरण 
रात को चांदनी सितार बन जा 
हराऊ दुनिया को बस साथ हो तेरा 
तू मेरी ताकत तू हथियार बन जा 
महकती रहे तेरी खुशबू से मेरा भी घर 
मेरी जिंदगी की तु बहार बन जा 
चल मिला  कदम तु भी साथ साथ 
आ मिल जा मुझ में ही तु मेरा प्यार बन जा

©Deva nirmlkar
  ##सिर्फ तुम ##

#सिर्फ तुम ##

21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

मेरी लाख कोशिशों के बाद भी लोग खफा होते जा रहे है 
मैं सब से प्यार कर बैठता हू लोग बेवफा होते जा
 रहे है

©Deva nirmlkar
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

सब बातो से ऊपर एक बात अहम वाली आती है 
जब जब हमारे लिए बात *वतन* वाली आती है

©Deva nirmlkar
21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

**ईमान**
एक पल नहीं जिए जो इंसान की तरह 
ओ पूज रहे है आज भगवान की तरह 

मेहरबानी मीडिया की रूपयो की वजह से 
दुनिया में छा गए है तूफान की तरह

 उपदेश दे रहे है औरों को शांति का 
आपस में लड़ रहे है पहलवान की तरह 

फूलो की तरह खिलते मिलते नहीं है संत 
टीवी की तरह खुलते दुकान की तरह

 देव त्याग हरी को बनियों के हाथ में
 साधु भी बिक रहे है समान की तरह

 शिक्षा बिक रही कही स्वास्थ बिक रहा
** ईमान** बेच रहे है शैतान की तरह

©Deva nirmlkar
  **ईमान**

**ईमान** #शायरी

21713a3168d774218887abf528522bb8

Deva nirmlkar

**मधुशाला **
ये शाम की जरूरत या रात की पाठशाला 
साकी शराब दे दे ये रात की मधुशाला 

ये रात है बैचेन था दिन में कुछ उजाला 
साकी जाम दे दे ये रात की मधुशाला 

तु है मेरी जरूरत या मैं तेरा मतवाला 
साकी शराब दे दे ये रात की मधुशाला 

चाहे मिले खुदा भी चाहे कोई बेतला
 साकी शराब दे दे ये रात की मधुशाला

 मैं कल की टूटी ख्वाहिश तु आज का प्याला 
साकी शराब दे दे ये रात की मधुशाला

©Deva nirmlkar **मधुशाला **

**मधुशाला ** #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile