Nojoto: Largest Storytelling Platform
mangleshchaturve7465
  • 13Stories
  • 89Followers
  • 71Love
    0Views

Manglesh Dutt Chaturvedi

Music, Poetry, Writing loving person Believe in simple life high thinking.

  • Popular
  • Latest
  • Video
225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

फल समझ बारूद को भी खा गया इक जानवर ।

हाय ! कैसा ज़ुल्म उस पर ढा गया इक जानवर ।।

फिर भी ना हिंसक हुआ ना मारा उसने आदमी,

कर क्षमा कितना बड़ा कद पा गया इक जानवर ।। "केरला के पढ़े-लिखे जानवर"

"केरला के पढ़े-लिखे जानवर" #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

समंदर में जो लहराती, वो प्यारी मीन लगती हो ।

कि जिसकी धुन पे नाचूँ मैं, गजब वो बीन लगती हो ।।

कभी हँसतीं कभी रोतीं, कभी है नाक पर गुस्सा ।
 
कभी खट्टी कभी मीठी, कभी नमकीन लगती हो ।।

                       ©MangleshDutt प्रेम-मुक्तक

प्रेम-मुक्तक #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

ये मौजें इश्क़ की उठतीं, किये नफ़रत के दो हिस्से ।

लो रोको इस समंदर को, जो रोका जाये अब जिससे ।।

छपाये जायेगें एक दिन, दिल-ए-पुस्तक के पन्नों पर ।

सुनायी खूब देते हैं, हमारे प्यार के किस्से ।।

                         ©MangleshDutt प्रेम-मुक्तक

प्रेम-मुक्तक #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

******************************
चुरायौ चित्त कों, चितचोर निकरौ।
सजन सच्चऊँ बड़ौ बरजोर निकरौ॥
******************************
न सह पायौ तनिक हू नाज नखरे। 
तुमारौ दिल बड़ौ कमजोर निकरौ॥
******************************
सतत नैनन सों झरना फूट रए हैं। 
दुख’न कौ घन बड़ौ घनघोर निकरौ॥
******************************
हमारौ हित हिये के हाथ में हो।
परायौ है गयौ, घरफोर निकरौ॥
******************************

             ©MangleshDutt #ब्रजगजल
225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

जन्नत उतारी है तूने ज़मीं पे ।
ख़ुदाया ये कैसा कमाल है तेरा ।।

न तुझको पता है कि क्या चीज है तू ।
मोती से महँगा रुमाल है तेरा ।।

खुली आँखों से ही सुलाये जो मुझको ।
ज़ालिम ये कैसा ख़्याल है तेरा ।।

भँवर से कहे क्या है रिश्ता हमारा ।
कली यार कैसा सवाल है तेरा ।।

पत्थर भी आहें भरे देख तुझको ।
जादू भरा ये जमाल है तेरा ।।

किया भीड़ ने आना-जाना भी मुश्किल  ।
गली से सड़क तक बवाल है तेरा ।। 'जन्नत उतारी है तूने जमीं पे

'जन्नत उतारी है तूने जमीं पे #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

चलो अश्क़ों को अब पी लें, ज़रा हम भी ज़रा तुम भी।
चलो लम्हों को अब जी लें, ज़रा हम भी ज़रा तुम भी।।

पुराने घाव भरते हैं, समय सँग प्रेम मरहम से ।
निकालें धँस चुकीं कीलें, ज़रा हम भी ज़रा तुम भी।।

किये हैं मन के तन छलनी, छिछोरे शब्द बाणों से ।
लवों को यार अब सी लें, ज़रा हम भी ज़रा तुम भी।।

अगर समझे नहीं हम-तुम, सियासी नोंच खायेंगे ।
भगायें बाज अरु चीलें, ज़रा हम भी ज़रा तुम भी।।

©Manglesh Dutt 'चलो अश्क़ों को अब पी लें'

'चलो अश्क़ों को अब पी लें' #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

चूले में सिद्धांत हैं, गई भाड़ में नीत ।
राजनीति बस नाम की, सब कुर्सी के मीत ।।
सब कुर्सी के मीत, चुनावों में जो दुश्मन ।
सत्ता को लें जीत, बनाकर झट गठबंधन ।।
जिस से पाये वोट, उसी के हित को भूले ।
ठूँस रहे हैं नोट, बुझे जनता के चूले ।।

©Manglesh Dutt 'राजनीति'

'राजनीति' #शायरी

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।
 ‎छूना भी वर्जित है कल की,
 ‎पोस्ट लास्ट है ।।
 ‎
 ‎लाईक-वाईक चैटिंग-सैटिंग ।
 ‎देर रात तक पिच पर बैटिंग ।।
 ‎कॉल वीडियो से आकर्षन ।
 ‎यारा तेरे दूर से दर्शन ।।
 ‎हलो-हाय गुडमोर्निंग अब तो,
 ‎हुआ पास्ट है ।
 ‎आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।।१।।

गिल्ली-डंडा छुपा-छुपाई ।
कैंडी क्रश ने आग लगाई ।।
भूले लस्सी और ठंडाई ।
स्वागत में लो वाई-फाई ।।
सोशल मीडिया में रे फँस गई,
हर इक कास्ट है ।
आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।।२।।

बात पते की लिख लो भाई ।
नाम "जियो" पर मारे भाई ।।
मुफ्त बात की डोज़ पिलाई ।
अब लो बी.पी. हाई-फाई ।।
थोड़े में ही समझो यारो,
बात वास्ट है ।
आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।।३।।

देख मेरी हरकत अलबेली ।
दुखी हुऐ सब सखा-सहेली ।।
लिटिल ब्रेक जो लीना किंचित ।
टैगासुर बोले हो चिंतित ।।
फ़ास्ट नहीं हम पर ये प्यारे,
बॉम्ब-ब्लास्ट है ।
आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।।४।।

'मंगलेश' का ये ही कहना ।
जरा फोन से दूर ही रहना ।।
दिल के पास जो इसे बिठाया ।
समझो इसने दिल बैठाया ।।
फ़ास्ट ये असली इन मर्जों की,
दवा फास्ट है ।
आज मेरा मोबाइल-फ़ास्ट है ।।५।। 'मोबाइल फ़ास्ट' (डिजिटल उपवास)

'मोबाइल फ़ास्ट' (डिजिटल उपवास) #कविता

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

************************************
खून पसीना बनकर सींचे, ऐसे बीज वो बोते हैं
पापा ऐसे होते हैं ।।

बच्चा भूँखा रह ना पाये, ख़ुद भूँखे ही सोते हैं
पापा ऐसे होते हैं ।।

हर दुःख में मुस्कान दिखाते, चुपके-चुपके रोते हैं
पापा ऐसे होते हैं ।।

अंतिम साँसों तक कंधों पर, घर की चिंता ढोते हैं
पापा ऐसे होते हैं ।।

"मंगलेश" दुनिया के सब सुख, उन बिन सारे थोथे हैं
पापा ऐसे होते हैं
************************************** 'पापा ऐसे होते हैं'

'पापा ऐसे होते हैं'

225691d7e4236db50684ed0c0910062c

Manglesh Dutt Chaturvedi

खाबों में वो आती है, मेरी नींद उड़ाती है ।
मन की प्यासी धरती पर, बन बदली छा जाती है ।।

उसका जादू छाता है, मन पागल हो जाता है,
कजरारे नैनों से वो, बाणों को बरसाती है ।।

दिल अपना तुमको है दिया,उससे भी यह पूँछ लिया,
करती हो क्या प्यार हमें, चल हट कह शरमाती है ।।

मेरी जीवनसाथी हो, हम दीया तुम बाती हो,
कह दो तुम बस मेरी हो, हौले से मुस्काती है ।।

©Manglesh Dutt 'खाबों में वो आती है'

'खाबों में वो आती है' #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile